You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कंगना रनौत ने अब कहा, बीएमसी वाले आज बुलडोज़र लेकर नहीं आए...
अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई के पाली हिल स्थित दफ़्तर पर बीएमसी की एक टीम सोमवार को पहुंची थी जिसके बाद कंगना ने दावा किया था कि उनकी प्रोपर्टी तोड़ी जा सकती है.
लेकिन मंगलवार को इस मामले में नया मोड़ तब आया जब कंगना ने बताया कि "बीएमसी वाले आज नहीं आए, नोटिस लगाकर चले गए कि अपने ऑफ़िस का लीकेज ठीक करवाइए."
कंगना ने मंगलवार को फिर ट्वीट किया, "सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों ने बीएमसी की जो आलोचना की थी, उसकी वजह से वे आज बुलडोज़र लेकर नहीं आए. इसके बजाय उन्होंने एक नोटिस चिपका दिया कि मेरे दफ़्तर में चल रही लीकेज की समस्या को बंद किया जाए. दोस्तों, भले ही मैंने बहुत कुछ दांव पर लगा दिया हो लेकिन मैं आप सबका बहुत प्यार और समर्थन पाती हूं."
इससे पहले जब बीएमसी की टीम कंगना के दफ़्तर पहुंची थी, तब उन्होंने कहा था, "ये मुंबई में मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ का ऑफ़िस है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा ज़िंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फ़िल्म निर्माता बनूँ मेरा अपना खुद का ऑफ़िस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक़्त आ गया है."
"आज वहाँ अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं. उन्होंने ज़बरदस्ती मेरे आफ़िस का सभी चार्ज ले लिया और सबकुछ मापने लगे, उन्होंने पड़ोसियों को भी परेशान किया और कहा- "वो जो मैडम है उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा". मुझे जानकारी मिली है कि वह लोग कल मेरी संपत्ति को ढहा देंगे."
बीबीसी ने बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी से बात की जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया, "बीएमसी की टीम कंगना के दफ़्तर पहुंची थी. लेकिन ये दौरा क्यों किया गया इसे लेकर की जानकारी नहीं है. वार्ड ऑफ़िसर ही बता सकेंगे कि आखिर बीएमसी की टीम क्यों गई थी."
इसके अलावा हमने बीएमसी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी से भी बात की. उन्होंने ने भी नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, "वीडियो में तो बीएमसी के लोग नज़र आ रहे हैं लेकिन वो क्यों गए थे इसकी आधिकारिक सूचना हमारे पास नहीं है."
हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि वे मुंबई में वो खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से की थी जिसके बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से लेकर शिवसेना के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कंगना पर निशाना साधा था.
बीएमसी के इस दौरे को शिवसेना सांसद संजय राउत और कंगना के बीच चल रही कड़वाहट भरी बयानबाज़ी से जोड़ कर देखा जा रहा है.
दरअसल पिछले कुछ समय से कंगना अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार मुंबई पुलिस के काम पर सवाल उठा रही हैं. उन्होंने बीते हफ़्ते एक ट्वीट में लिखा था कि वो मुंबई में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं और साथ ही यह भी लिखा था कि वो मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं करती हैं. उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर से की थी. जिसके बाद संजय राउत ने कंगना पर आरोप लगाया था कि वो महाराष्ट्र का अपमान कर रही हैं. इसके बाद से इन दोनों के बीच ट्विटर पर तू तू मैं मैं चल रही है.
सोमवार को ही केंद्र सरकार की ओर से कंगना रनौत को वाई प्लस सिक्योरिटी देने का फ़ैसला लिया गया है.
इस पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "मुंबई या महाराष्ट्र जो भी भी उसका अपमान करता है, ऐसे व्यक्ति को केंद्र शासन 'Y' प्लस की सुविधा देता है ये बहुत ही आश्चर्यकारक और दुखकारक है. महाराष्ट्र कोई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस का ही नहीं है. भाजपा का भी है पूरी जनता का है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)