रूस की एस-400 मिसाइल के लिए भारत पर प्रतिबंध लगाना चाहता था ट्रंप प्रशासन - प्रेस रिव्यू

रुस की मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400

इमेज स्रोत, Peter Kovalev

इमेज कैप्शन, रुस की मिसाइल रक्षा प्रणाली एस-400

द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत के रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम एस-400 की ख़रीद का विरोध कर रहे अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने इस सौदे को रोकने के लिए भारत पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी थी.

अख़बार ने ये दावा एक पॉलिसी थिंकटैंक के एक लेख के आधार पर किया है.

दक्षिण एशिया का कूटनीतिक विश्लेषण करने वाले प्लेटफॉर्म साउथ एशियन वॉयसेज़ ने अपने एक लेख में कहा है कि अब समय आ गया है जब अमेरिका को भारत और रूस की दोस्ती के आगे हार मान लेनी चाहिए.

अमेरिकी रक्षा मंत्री के भारत के दौरे के समय प्रकाशित इस लेख में कहा गया है कि अमेरिका में पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन ने भारत को रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने से रोकने के लिए भारत को प्रतिबंधों की चेतावनी दी थी.

अमेरिका सीएएटीएसए (काउंटरिंग अमेरिकाज़ एडवर्सरीज़ थ्रू सेंक्संश एक्ट) के तहत उन देशों पर प्रतिबंध लगाता है जिन्हें वह अपनी सुरक्षा के लिए ख़तरा मानता है. अमेरिका ने दिसंबर 2020 में इसी क़ानून के तहत तुर्की पर प्रतिबंध लगाए थे.

इस लेख में कहा गया है कि जब भारत का चीन के साथ तनाव कम हुआ तो भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रिंगला ने मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ के साथ मुलाकात की. इस मुलाक़ात ने भारत को चीन के साथ तनाव कम करने के लिए वार्ता को आगे बढ़ाने का मौका भी दिया.

महाराष्ट्र सियासी संकटः देशमुख को मिला पवार का साथ

अनिल देशमुख और शरद पवार

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ANIL DESHMUKH

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में आरोपों में घिरे गृहमंत्री अनिल देशमुख के समर्थन में सत्ताधारी गठबंधन महाविकास अघाड़ी आ गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की. इस बैठक में तय किया गया कि पार्टी अनिल देशमुख का इस्तीफ़ा नहीं मांगेगी.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर अनिल देशमुख पर मुंबई पुलिस को हर महीने सौ करोड़ रुपए की उगाही करने का टार्गेट देने के आरोप लगाए थे.

शरद पवार ने आरोपों को गंभीर बताते हुए उन्हें लगाए जाने के समय पर सवाल उठाए हैं.

इसी बीच मुंबई पुलिस का कहना है कि कार डीलर मनसुख हीरेन की हत्या में मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वझे ही मुख्य संदिग्ध हैं.

सचिन वाझे इस समय एनआईए की हिरासत में हैं. उन्हें उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से भरी कार मिलने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

भारत-म्यांमार बॉर्डर बंद

म्यांमार से पलायन करते लोग

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN

इमेज कैप्शन, 15 मार्च को ली गई इस तस्वीर में ये परिवार म्यांमार से भारत की तरफ़ आता दिख रहा है

द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने म्यांमार की सीमा से लगी सभी चौकियों को सील कर दिया है.

इसी बीच पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने म्यांमार के विदेश मंत्री ज़िन मार आंग के साथ वर्चुअल बैठक की है.

जोरामथांगमा ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर म्यांमार से आ रहे लोगों को शरण देने की मांग की थी.

अपने पत्र में जोरामथांगमा ने कहा था कि सीमा के आर पार रहने वाले लोगों के मज़बूत रिश्ते हैं.

मिजोरम के लोगों की म्यांमार में रिश्तेदारियां हैं और वो वहां के लोगों से भावनात्मक रूप से भी जुड़े हुए हैं.

म्यांमार के सियासी संकट ने भारत सरकार के लिए भी मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं.

म्यांमार में सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट करके लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को हटा दिया था.

तख्तापलट के बाद से ही म्यांमार में सेना के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं जिनमें अब तक दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं.

बुलंदशहर में परिवारों की दुश्मनी में अब तक छह हत्याएं

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुलंदशहर में दो परिवारों के बीच चली आ रही दुश्मनी में अब तक छह हत्याएं हो चुकी हैं.

रविवार को एक पिता पुत्र पर हमला किया गया. इस हमले में 32 वर्षीय पुत्र की मौत हो गई है जबकि 55 वर्षीय पिता घायल है.

रिपोर्ट के मुताबिक इस हत्याकांड को दो परिवारों के बीच पंद्रह साल से चली आ रही लड़ाई से जोड़कर देखा जा रहा है.

रविवार को हुए हत्याकांड से पहले दोनों तरफ़ से अब तक पांच लोगों की हत्याएं हो चुकी हैं.

रविवार को धर्मपाल के परिवार को पर तब हमला हुआ जब वो धनौरा गांव के पास से इनोवा कार से जा रहे थे. उन्हें पुलिस सुरक्षा भी प्राप्त थी.

पुलिस के मुताबिक इस हमले में चार लोगों को गोली लगी है जिनमें से एक की मौत हो गई है.

हमले के समय कार में हथियारबंद सुरक्षाकर्मी मौजूद था.

ज़मानत पर बाहर क़ातिल ने दो बच्चों का बलात्कार किया

बच्ची

इमेज स्रोत, Getty Images

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में ज़मानत पर जेल से बाहर आए हत्या के एक अभियुक्त ने दो बच्चों के साथ बलात्कार किया और एक की हत्या कर दी.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जबर सिंह नाम के व्यक्ति को पोक्सो क़ानून और क़त्ल की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है.

जबर सिंह दोहरे हत्याकांड के आरोप में सात साल की जेल काटने के बाद पांच साल पहले ज़मानत पर रिहा हुआ था.

जिन दो बच्चों का उसने बलात्कार किया उनमें से एक छह साल का है जबकि दूसरा नौ साल का है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)