फिनलैंड के सिर फिर सजा दुनिया के सबसे ख़ुश देश का ख़िताब- आज की बड़ी खबरें

फिनलैंड के लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में यूरोप के देश फिनलैंड को लगातार चौथे साल दुनिया का सबसे ख़ुश देश पाया गया है.

इस रिपोर्ट में डेनमार्क को दूसरा, स्विज़रलैंड को तीसरा, आइसलैंड को चौथा और नीदरलैंड्स को पांचवा स्थान मिला है.

शीर्ष 10 देशों में न्यूज़ीलैंड एकमात्र गैर-यूरोपीय देश है जिसे इस रिपोर्ट में जगह मिली है. ब्रिटेन 13वें पायदान से गिरकर 17वें स्थान पर पहुंच गया है.

इस रिपोर्ट में दुनिया के 149 देशों के लोगों का सर्वे किया गया था और उनसे अपनी ख़ुशी की रेटिंग बताने के लिए कहा गया था.

रेटिंग के लिए सामाजिक जीवन, निजी आज़ादी, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और भ्रष्टाचार का स्तर जैसे कारकों को शामिल किया गया था.

इस सूची में अफ़ग़ानिस्तान को दुनिया का सबसे कम ख़ुश देश पाया गया है, जिसके बाद लेसोथो, बोत्सवाना, रवांडा और ज़िम्बाब्वे का नंबर है.

रिपोर्ट में पाया गया है कि सर्वे में शामिल एक तिहाई से अधिक देशों में कोरोना महामारी की वजह से नकारात्मक भावनाएं बढ़ी हैं.

फिनलैंड के लोग

इमेज स्रोत, Reuters

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की वजह से बढ़ी सख़्ती

कोरोना

इमेज स्रोत, Getty Images

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने जनता के लिए एक बार फिर नए नियम लागू कर दिए हैं. नए नियम 31 मार्च 2021 तक लागू रहेंगे.

राज्य सरकार ने कहा है कि सिनेमा हॉल, थिएटर और ऑडिटोरियम में 50% लोगों को ही एक बार में जाने की इजाज़त होगी. सार्वजनिक जगहों पर किसी को भी बिना मास्क पहने या तापमान की जांच कराए बगैर अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी.

अगर नियमों का उल्लंघन हुआ तो सिनेमाहॉल, थिएटरों को कोरोना महामारी को लेकर जब तक केंद्र सरकार की अधिसूचना लागू है, तब तक के लिए बंद कर दिया जाएगा.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सार्वजनिक जगहों पर लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है. स्वास्थ्य और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी निजी कार्यालयों में 31 मार्च तक कर्मचारियों की संख्या आधी यानी 50% होनी चाहिए.

सिनेमा हॉल, होटल और कार्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करें. ये पाबंदियां शॉपिंग मॉल पर भी लागू होंगी.

उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Reuters

उत्तर कोरिया और मलेशिया के रिश्तों में क्यों आई खटास

उत्तर कोरिया ने कहा है कि एक मलेशियाई कोर्ट का फ़ैसला दोनों देशों के राजनयिक संबंधों को टूटने के कागार पर पहुंचा देगा. दरअसल मलेशिया की एक अदालत ने फैसला सुनाया है कि मनी-लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में उत्तर कोरियाई शख़्स का प्रत्यर्पण अमेरिका में किया जा सकता है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ये जानकारी राष्ट्रीय मीडिया केसीएनए की ओर से दी गई है.

केसीएनए के मुताबिक उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका को 'इसकी क़ीमत चुकानी होगी.'

हालांकि उत्तर कोरिया के बयान में उसके नागरिक का नाम नहीं लिया गया, लेकिन मार्च की शुरुआत में, मलेशिया की शीर्ष अदालत ने फैसला दिया था कि एक उत्तर कोरियाई व्यक्ति मुन चोल म्योंग को प्रत्यर्पित किया जा सकता है.

म्योंग को 2019 में अमेरिका ने उत्तर कोरिया को अवैध शिपमेंट करने के लिए ग़लत दस्तावेज जारी करने और इससे पैसों की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

अमेरिका इस प्रत्यापर्ण के केस को ये कहते हुए लड़ता रहा है कि यह मामला राजनीति से प्रेरित नहीं है.

सूर्यकुमार यादव ने वनडे टीम में बनाई जगह, भारतीय टीम घोषित

सूर्यकुमार यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सूर्यकुमार यादव

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन एकदिवसीय मैचों के लिए टीम की घोषणा कर दी है.

चौथे टी-20 मैच में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम में जगह दी गई है. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्ण को भी टीम में जगह दी गई है.

भारत और इंग्लैड के बीच वनडे मैचों की शुरुआत 23 मार्च से पुणे में हो रही है.

वनडे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर.

तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' वाले बयान पर बोलीं उनकी पत्नी

तीरथ सिंह रावत

इमेज स्रोत, PTI

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 'फटी जींस' वाले बयान का उनकी पत्नी प्रोफ़ेसर रश्मि त्यागी रावत ने बचाव किया है.

उनका कहना है कि तीरथ सिंह रावत के बयान को पूरे संदर्भ के साथ नहीं दिखाया गया.

रश्मि त्यागी के अनुसार, तीरथ सिंह रावत कहना चाहते थे कि लोग आँख बंद करके पश्चिम की संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं और अपनी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "संस्कृति की रक्षा करने में महिलाओं की कितनी बड़ी भूमिका है, वे इस विषय पर बोल रहे थे. उन्होंने क़रीब एक घंटे का भाषण दिया. लेकिन उसमें से सिर्फ़ एक हिस्सा लिया गया, जहाँ वे एक उदाहरण देते हैं. लेकिन उन्होंने और क्या कहा, इस पर किसी ने बात नहीं की. क्या उन्होंने सिर्फ़ जींस पर ही बात की थी?"

तीरथ सिंह रावत

इमेज स्रोत, Tirath Singh Rawat

रावत ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंगलवार को कहा था, "एक बहन जी बगल में बैठी थीं तो उनसे बात होने लगी, पर जब मैंने उनकी तरफ देखा तो नीचे गम बूट थे, जब और ऊपर देखा तो घुटने फटे थे, हाथ देखे तो कई कड़े थे, बच्चे दो साथ में उनके थे. मैंने पूछा कि कहाँ जाना है, तो उन्होंने कहा दिल्ली जाना है. मैंने पूछा कि पति कहाँ हैं, तो बताया कि वे जेएनयू में प्रोफ़ेसर हैं. मैंने पूछा कि आप क्या करती हैं? तो बोलीं, मैं एनजीओ चलाती हूँ. अब एनजीओ चलाती हैं, घुटने फटे दिखते हैं, समाज के बीच में जाती हो, बच्चे भी साथ में हैं. आख़िर क्या संस्कार दोगे?"

रावत के इस बयान की काफ़ी आलोचना हुई. ना सिर्फ़ विपक्ष के राजनीतिक लोगों ने, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उनके बयान को 'दमनकारी' बताया.

रश्मि त्यागी रावत ने कहा, "मेरे पति कहना चाहते थे कि स्थानीय भोजन और वेश भूषाओं को बढ़ावा देने की ज़रूरत है और ये हम सब की ज़िम्मेदारी है कि हम अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचायें."

उन्होंने दावा किया कि उनके पति तीरथ सिंह रावत महिलाओं से जुड़े मुद्दों के बड़े समर्थक रहे हैं.

कोरोना वायरस: बीते 24 घंटों में तक़रीबन 40,000 न मामले

महिला

इमेज स्रोत, ANI

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का मिलना जारी है और उनमें तेज़ी भी देखी जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 39,726 नए मामले पाए गए हैं जबकि 154 लोगों की मौत हुई है.

सरकार ने बताया है कि कोरोना से बीते 24 घंटों में 20,654 लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1.15 करोड़ से अधिक हो चुकी है जबकि इसके कारण अब तक 1.59 लाखों की मौत हो चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)