पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: कोलकाता में मोदी बोले, बंगाल में होगा 'आशोल पोरिबोरतोन'

इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता ने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली की. रैली से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भी मोदी के साथ मंच साझा किया.
प्रगतिशील बांग्ला और शोनार बांग्ला के नारे के साथ पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत की.
इसके बाद मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधा हुए कई आरोप लगाए और कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था लेकिन उन्होंने भरोसा तोड़ दिया और "बंगाल को अपमानित किया."
मोदी ने कहा, "कमल के फूल में बंगाल की मिट्टी की खुशबू है इसलिए ही कहा जा रहा है - लोकसभा में टीएमसी हाफ़ और इस बार पूरी साफ."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
मोदी ने कहा -बंगाल में होगा 'आशोल पोरिबोरतोन'
मोदी ने एक बार 'आशोल पोरिबोरतोन' की बात की. उन्होंने कहा, "आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां गरीब से गरीब को भी आगे बढ़ने का पूरा अवसर मिले. आशोल पोरिबोरतोन मतलब, ऐसा बंगाल जहां हर क्षेत्र, हर वर्ग की विकास में बराबर की भागीदारी होगी."
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार बंगाल में निवेश और उद्योग बढ़ाने के लिए काम करेगी. इसके अलावा उन्होंने बंगाल की संस्कृति और परंपराओं की सुरक्षा की भी बात की. "कोलकाता तो सिटी ऑफ जॉय है. कोलकाता के पास समृद्ध अतीत की विरासत भी है और भविष्य की संभावनाएं भी हैं. ऐसा कोई कारण नहीं है कि कोलकाता के कल्चर को सुरक्षित रखते हुए इसे सिटी ऑफ़ फ्यूचर (भविष्य का शहर) नहीं बनाया जा सके."
उन्होंने कहा कि "पश्चिम बंगाल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार को भी बल दिया जाएगा. इंजीनियरिंग, डॉक्टर, टेक्नॉलॉजी, ऐसे विषयों की पढ़ाई, बांग्ला भाषा में भी हो, इस पर भी जोर दिया जाएगा."

इमेज स्रोत, ANI
'काले हाथ सफ़ेद कैसे हो गए'
मोदी ने वामपंथी पार्टियों और कांग्रेस के साथ आने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "आज़ादी के नारे पर कांग्रेस सत्ता में आई थी, आज़ादी के बाद कुछ समय काम हुआ लेकिन फिर बंगाल पर वोटबैंक की राजनीति हावी होती चली गई. इस राजनीति को वामपंथियों ने और बढ़ाया और नारा दिया- "कांग्रेसेर कालो हाथ, भेंगे दाओ, गुड़िये दाओ."
"ऐसे ही नारों के दम पर वामपंथी सत्ता में आए, लगभग तीन दशक तक सत्ता संभाली. आज उस काले हाथ का क्या हुआ? जिस हाथ को वामपंथी तब काला समझते थे, वो आज सफेद कैसे हो गया? जिस हाथ को तोड़ने की बात करते थे, आज उसी का आशीर्वाद लेकर वो चल रहे हैं."
पीएम ने कहा कि न तो बंगाल के युवाओं के रोज़गार की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आया और न ही औद्योगीकरण में. उन्होंने कहा कि "माटी की बात करने वालों ने बंगाल का कण-कण, तिनका-तिनका, बिचौलियों, कालाबाज़ारी करने वालों और सिंडिकेट के हवाले कर दिया."
मोदी ने राजनीति में ख़ून ख़राबे का ज़िक्र भी किया. उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग अपनों का खून बहते देख रहे हैं, कई लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं और कई पलायन के लिए मजबूर हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
उन्होंने कहा, "पूरा बंगाल अब एक स्वर में कह रहा है- आर नॉय औन्नॉय."
पीएम मोदी ने अपने भाषण में ममता बनर्जी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, "आपको दीदी की भूमिका में चुना था. लेकिन आपने खुद को एक ही भतीजे की बुआ तक सीमित क्यों कर दिया?"
"आपने एक ही भतीजे की बुआ होने के मोह को क्यों चुना? बंगाल के लाखों भतीजे-भतीजियों की आशाओं के बजाय आप अपने भतीजे का लालच पूरा करने में क्यों लग गईं? आप भी भाई-भतीजावाद के उन कांग्रेसी संस्कारों को छोड़ नहीं पाईं, जिनके खिलाफ़ आपने बगावत की थी."
"अरे दीदी, आप बंगाल की ही नहीं आप तो भारत की बेटी हैं! कुछ दिन पहले जब आपने स्कूटी संभाली, तो सभी प्रार्थना कर रहे थे कि आप सकुशल रहें! अच्छा हुआ आप गिरी नहीं, नहीं तो जिस राज्य में वो स्कूटी बनी है, उस राज्य को ही अपना दुश्मन बना लेतीं."

इमेज स्रोत, Ani
'मोदी ने गिनवाई उपलब्धियां'
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बंगाल में 60 लाख से ज्यादा शौचालय बनवाए और 32 लाख से अधिक पक्के घर स्वीकृत किए हैं. उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित, सभी दोस्तों को उनकी योजनाओं का लाभ मिला है.
उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी केंद्र सरकार की योजनाएं के लिए मिले पैसे का उपयोग नहीं कर रही.
"हर घर जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार जो पैसे भेज रही है, उसका बहुत बड़ा हिस्सा आज तक यहां की सरकार खर्च ही नहीं कर पाई है."
"बंगाल के चायवाले, यहां के टी गार्डन्स में काम करने वाले हमारे भाई-बहन तो मेरे विशेष दोस्त हैं. मेरे ऐसे कामों से उनकी भी अनेक परेशानियां कम हो रही हैं. हमारी सरकार के प्रयासों से मेरे इन चायवाले दोस्तों को सोशल सेक्योरिटी स्कीम्स का भी लाभ मिलना तय हुआ है."
'दीदी का रिमोट कंट्रोल कहीं और है'
पीएम ने कहा कि कोरोना के दौरान उन्होंने ग़रीबो तक मुफ्त राशन दिया और गैस सिलेंडर पहुंचाया और बैंक खाते में "करोड़ों रुपये जमा करवाए."
कोरोना वैक्सीन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में मुफ्त में टीका लगाने का प्रबंध किया.
मोदी ने कहा कि ममता सरकार ने इतने भ्रष्टाचार किए हैं कि "करप्शन ओलंपिक्स का खेल आयोजित हो जाए". मोदी ने आरोप लगाया कि ममता सरकार में चाय बागानों को ताला लगा दिया, राज्य कर्ज़ मे डूब गया.
"यहां भर्ती परीक्षाओं में, किस तरह का खेल होता है, छोटी-छोटी लिस्ट रिलीज होती है, लिस्ट रिलीज करने से पहले किस घर में जाकर मंजूरी ली जाती है, कौन से खास लोगों का चयन होता है, ये किसी से छिपा नहीं है.अब ये नहीं चलेगा, अब ये खेल नहीं चलेगा."
मोदी ने आरोप लगाया कि ममता मे उन्हें, "कभी रावण कभी दानव कहते हैं, कभी दैत्य, तो कभी गुंडा" कहा.
"दीदी को मैं बरसों से जानता हूं. ये वो दीदी नहीं है, जिन्होंने वामपंथ के अत्याचार के विरुद्ध आवाज़ उठाई थी. दीदी पर अब उनका अपना भी बस नहीं है. दीदी का रिमोट कंट्रोल अब कहीं और है. इसलिए वो ऐसी बातें कर रही है जो बंगाल की मूल सोच के विरुद्ध है, बंगाल की परंपरा के विरुद्ध है."
पश्चिम बंगाल में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को न्याय दिया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














