दिल्ली IED धमाका: इसराइल ने कहा- भारत की हर संभव मदद करेंगे

दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, ANI

दिल्ली पुलिस ने बताया है कि दिल्ली स्थित इसराइली दूतावास के क़रीब धमाका हुआ है. इसमें कुछ कारों को नुक़सान भी पहुँचा है.

धमाके के बारे में भारत में इसराइल के राजदूत रॉन माल्का ने एक बयान जारी कर कहा है, ''इस हमले का उद्देश्य पता करने और हमलावर को खोजने के लिए हम भारत के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ये घटना दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 29वीं सालगिरह पर हुई है.''

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बयान जारी कर कहा है, "जिंदल हाउस के नज़दीक एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर शाम 5.05 बजे एक कम क्षमता वाला IED ब्लास्ट हुआ. इसमें कोई ज़ख़्मी नहीं हुआ है और ना ही किसी संपत्ति को कोई नुक़सान पहुंचा है. सिर्फ़ नज़दीक खड़ी तीन कारों के शीशे इसमें टूटे हैं. शुरुआती तौर पर यह सनसनी फैलाने की कोई शरारत लगती है."

यह इलाक़ा इसराइली दूतावास से 150 मीटर की दूरी पर है.

घटनास्थल का मुआयना करने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा है कि इस मामले की जांच स्पेशल सेल करेगा और यह आंतकी हमला है या नहीं इस पर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि यह बम रोड डिवाइडर के ऊपर रखे गमले में लगाया गया था.

दिल्ली में हुए इस धमाके को देखते हुए सीआईएसएफ़ ने सभी एयरपोर्ट, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सरकारी इमारतों के लिए एलर्ट जारी किया है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, इसराइली विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि इस घटना में दूतावास को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, ANI

विदेश मंत्री गाबी अशकेनाज़ी ने सुरक्षा के सभी क़दम उठाने के लिए कहा है.

आज यानी शुक्रवार को ही भारत और इसराइल के बीच राजनयिक संबंधों के 29 साल पूरे हुए हैं और आज ही गणतंत्र दिवस समारोह का बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम समाप्त हुआ है. बीटिंग रिट्रीट विजय चौक पर होती है जो कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है.

फ़रवरी 2012 में दिल्ली में इसराइली राजनयिक की कार पर बम हमला हुआ था. इसराइल ने इसके लिए ईरान को ज़िम्मेदार ठहराया था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इसराइल से मदद का भरोसा

इस धमाके के बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इसराइली विदेश मंत्री से बात की है.

जयशंकर ने ट्वीट किया है कि उन्होंने इसराइली विदेश मंत्री गाबी अशकेनाज़ी से बात की है और इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है.

दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, ANI

उन्होंने कहा कि इसराइली दूतावास और राजनयिकों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी और इस मामले की जांच जारी है और दोषियों को ढूंढने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, इसराइली विदेश मंत्री ने पुष्टि की है कि इस घटना में दूतावास को कोई नुक़सान नहीं हुआ है.

विदेश मंत्री गाबी अशकेनाज़ी ने सुरक्षा के सभी क़दम उठाने के लिए कहा है.

गाबी अशकेनाज़ी ने कहा है कि उनकी सरकार इस धमाके के पीछे कौन लोग शामिल हैं, इसे पता लगाने में भारत सरकार को पूरा सहयोग देगी. उन्होंने कहा, "भारत के विदेश मंत्री ने मुझे इसराइली दूतावास के सभी कर्मचारियों की सुरक्षा का अश्वासन दिया है और धमाके में शामिल लोगों का पता लगाने का वादा किया है. मैंने उन्हें इसके लिए शुक्रिया अदा किया और इसराइल की ओर से किसी भी तरह की मदद और सहयोग का भरोसा दिया है."

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)