किसान आंदोलन से जुड़े कई लोगों को 'एनआईए का नोटिस'

    • Author, खुशहाल लाली
    • पदनाम, बीबीसी पंजाबी सेवा

आतंकवाद और गैरकानूनी गतिविधियों की जांच करने वाली भारत की नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए )ने पंजाब से संबंध रखने वाले एक दर्ज़न से ज़्यादा लोगों को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम एक्ट यानी यूएपीए की धाराओं के तहत नोटिस जारी किया है.

किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले पंजाब के 32 किसान संगठनों में से एक संगठन के नेता बलदेव सिंह सिरसा और किसान आंदोलन को पिछले कई महीनों से समर्थन करने वाले फ़िल्म अदाकार दीप सिद्धू का नाम उन लोगों में शामिल है जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं.

15 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता के दौरान भी किसान नेताओं ने गृह मंत्रालय पर किसानों को दबाने के लिए केस दर्ज करने की बात उठाई थी और केस वापस लेने की मांग की थी.

इस केस के तहत जारी हुए नोटिस

दीप सिद्धू ने अपने फ़ेसबुक पर एनआईए के नोटिस की कॉपी शेयर की है, इस कॉपी के मुताबिक उन्हें एनआईए के इंस्पेक्टर धीरज कुमार के दस्तख़त से नोटिस जारी किए गए हैं.

नोटिस के मुताबिक, सभी व्यक्तियों को 17 जनवरी को एनआईए के नई दिल्ली के लोदी रोड स्थित मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है.

नोटिस के अनुसार जिस मामले में इनसे पूछताछ की जानी है, वह 15 दिसंबर 2020 को आईपीसी की धारा 120(बी), 124(ए), 153(ए) और 153 (बी) और यूएपीए की धारा 13,17,18 18(बी) और 20 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

व्हाट्सएप के ज़रिए आए हैं नोटिस

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने उन्हें एनआईए का नोटिस मिलने की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा, "हमें नोटिस आए हैं, नोटिस भी इतने शॉर्ट टाइम के हैं. कल नोटिस आया है और इसे व्हास्टएप पर भेजा गया है. यह भी पता नहीं है कि ये सच में एजेंसी की तरफ़ से आया है या किसी और ने भेजा है, क्योंकि आजकल फोन पर बहुत कुछ हो रहा है."

सिरसा ने बताया, "अगर ये नोटिस एजेंसी ने भेजा है तो इसे डाक के ज़रिए लिखित तौर पर भेजा जाना चाहिए. एजेंसियों के जगह-जगह सेल होते हैं, वे हमें लिखित नोटिस भेजें. लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा है और कल 17 तारीख को पेश होने के लिए कहा है."

सिरसा ने आगे बताया, "मेरी नातिन की शादी है, मैं उसकी खरीदारी के लिए आया हूं, मेरे पास 7 फरवरी से पहले एजेंसी के सामने पेश होने का समय नहीं है. मैंने आज उन्हें एक चिट्ठी अपने वकील के ज़रिए भेजी है."

किन्हें भेजा गया है नोटिस

बलदेव सिंह सिरसा (किसान नेता)

दीप सिद्धू, फिल्म अभिनेता और किसान समर्थक

मनदीप सिद्धू (दीप सिद्धू के भाई)

बलतेज पन्नू (पत्रकार,पटियाला)

जसवीर सिंह (पत्रकार, श्री मुक्तसर साहिब)

परमजीत सिंह अकाली (अमृतसर)

नोबलजीत सिंह (होशियारपुर)

जंग सिंह (लुधियाना)

प्रदीप सिंह (लुधियाना)

सुरिंदर सिंह ठिक्रीवाला (बरनाला)

पलविंदर सिंह (अमरकोट)

जज इंद्रपाल सिंह (लुधियाना)

रणजीत सिंह दमदमी टक्साल (अमृतसर)

करनैल सिंह दसूहा (होशियारपुर)

तेजिंदर सिंह, पत्रकार अकाल चैनल

नोटिस पर प्रतिक्रिया

किसान संगठनों ने एनआईए द्वारा भेजे जा रहे नोटिस को किसान आंदोलन को दबाने की केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों के समूह को संबोधित करते हुए किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि किसान आंदोलन और इसके समर्थकों को दबाने के लिए यह सब किया जा रहा है.

इसी दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और विधायक राजकुमार वेरका ने कहा, "भले ही सीबीआई हो, ईडी या फिर एनआईए. इन संवैधानिक एजेंसियों को केंद्र सरकार अपनी कठपुतली बनाना चाहती है. इनसे ग़लत काम करवाना चाहती है. ऐसा कर वे किसानों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, उन्हें खालिस्तानी, नक्सलवादी और आतंकवादी कह रहे हैं."

किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है, "कल सरकार के साथ वार्ता के दौरान भी एनआईए द्वारा आंदोलनकारियों को भेजे जा रहे नोटिसों के बारे में शिकायत की गई थी. मंत्रियो ने इस मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद आज भी आंदोलनकारियों को नोटिस मिलना सरकार की बेशर्मी बताता है. सयुंक्त किसान मोर्चा इन नोटिसों की निंदा करता है. आगामी दिनों में इन नोटिसों की प्रतिक्रिया स्वरूप कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)