अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व सीईओ के बीच वॉट्सऐप चैट लीक -प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Reuters
अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले मामले में 11 जनवरी को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाख़िल की थी जिसमें 200 पन्नों पर आधारित अर्नब गोस्वामी और पार्थो दासगुप्ता के बीच कथित वॉट्सऐप चैट को शामिल किया था.
अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ और मालिक हैं, जबकि पार्थो दासगुप्ता बार्क के पूर्व प्रमुख हैं. पार्थों और दो अन्य लोग टीआरपी घोटाले मामले में इस समय गिरफ़्तार हैं.
बातचीत में गोस्वामी प्रधानमंत्री कार्यालय समेत राजनीतिक नेतृत्व के ज़रिए दासगुप्ता की मदद का आश्वासन करते हैं और एक जगह तो यहां तक कहते हैं, "सारे मंत्री हमलोगों के साथ हैं."
पुलिस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट तीन लोगों के ख़िलाफ़ दाख़िल की है जिनमें पार्थो भी शामिल हैं. इससे पहले पुलिस ने 25 नवंबर को चार्जशीट दाख़िल की थी. दासगुप्ता के वकील अर्जुन सिंह ठाकुर ने दो लोगों की निजी बातचीत को अपने हितों के लिए लीक किया गया है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
अर्नब के वकील ने इस मामले में बात करने से मना कर दिया है. इस बीच में पूर्व सूचना एंव प्रसारण मंत्री राज्यवर्द्धन राठौर का भी ज़िक्र है लेकिन उन्होंने ने भी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय से भी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
उधर नवभारत टाइम्स अख़बार ने लिखा है कि अर्नब गोस्वामी एक नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं.
कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा है कि अब यह साफ़ हो गया है कि टीआरपी घोटाले में बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार का भी हाथ है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
उनके अनुसार चैट लीक से साफ़ ज़ाहिर होता है कि अर्नब गोस्वामी का प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय से कितना घनिष्ठ संबंध है.
सावंत ने कहा कि गोस्वामी और पार्थो दासगुप्ता की बातचीत लीक होने के बाद बहुत से नए सवाल खड़े हुए हैं.

इमेज स्रोत, ANI
मोदी करेंगे दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण योजना की शुरुआत
शनिवार से भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ख़ुद हरी झंडी दिखाएंगे.
इंडियन एक्सप्रेस अख़बार ने सुर्ख़ी दी है 'फ़र्स्ट शॉट एट रिकवरी टुडे' यानी कोरोना से रिकवरी के लिए आज पहला डोज़ दिया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अभियान की शुरुआत करेंगे. देश भर में इसके लिए 3006 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और हर केंद्र पर क़रीब 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा.
इस तरह से पहले दिन क़रीब तीन लाख लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. सरकार ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है.
केंद्र सरकार के 2360 प्रशिक्षित लोग और राज्य सरकार के 5.7 लाख लोग इस अभियान में हिस्सा लेंगे. टेक्निकल सपोर्ट के लिए दिल्ली में एक टीम 24 घंटों काम करेगी.
दिल्ली में 8100 लोगों को पहले दिन वैक्सीन दी जाएगी. इनमें वहीं लोग हैं जो अब तक कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे थे.
पहले फ़ेज़ में सरकार ने तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना बनाई है. पहले फ़ेज़ में भारत में ही निर्मित दो वैक्सीन को-वैक्सीन और कोविशील्ड दी जाएगी.

इमेज स्रोत, PIB
राष्ट्रपति ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया पाँच लाख का चंदा
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में छपी ख़बर के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए पाँच लाख रुपये का चंदा दिया है.
राम मंदिर निर्माण के लिए बने ट्रस्ट ने शुक्रवार से चंदा जमा करने के लिए देशव्यापी अभियान की शुरुआत की.
इसी सिलसिले में राष्ट्रपति कोविंद ने भी पाँच लाख रुपये का चंदा दिया. वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति ने अपनी निजी हैसियत में मंदिर निर्माण के लिए चंदा दिया है.
राष्ट्रपति ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में वीएचपी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों को चंदे का चेक दिया.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक लाख रुपये चंदा दिया. उन्होंने कहा, "यह केवल राम मंदिर नहीं, राष्ट्र मंदिर है. राम तो हमारे अस्तित्व हैं."
राय बरेली के एक नेता सुरेंद्र सिंह ने एक करोड़ 11 लाख का चंदा दिया. ट्रंप के महासचिव चंपत राय की मौजूदी में हुए एक कार्यक्रम में चेक देते हुए सुरेंद्र सिंह ने कहा, "मैंने अपनी आत्मा की आवाज़ सुनते हुए यह दान दिया है और यह हमारे परिवार की परंपरा रही है."

इमेज स्रोत, Reuters
ममता को कांग्रेस में आने का न्योता
कांग्रेस पार्टी ने टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को वापस कांग्रेस में आने का न्योता दिया है.
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी को हराने का और कोई विकल्प नहीं है.
चौधरी ने कहा कि बंगाल में सांप्रदायिक ताक़तों को रोकने के लिए ममता बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस को कांग्रेस के साथ विलय कर देना चाहिए. इस दौरान चौधरी ने यह भी साफ़ कहा कि उन्हें तृणमूल के साथ गठबंधन करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "ममता दीदी कांग्रेस पार्टी छोड़ कर गईं हैं. इसलिए ममता दीदी बिना किसी नेता से बात किए हुए ख़ुद सोनिया गांधी के पास जा सकती हैं."
अधीर रंजन चौधरी के इस बयान से पहले टीएमसी नेता सौगत रॉय ने कहा था कि अगर वाम मोर्चा और कांग्रेस वास्तव में बीजेपी के ख़िलाफ़ हैं तो उन्हें भगवा पार्टियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में ममता बनर्जी का साथ देना चाहिए.
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी ने इस बार अपनी पूरी ताक़त झोंक दी है. ममता की पार्टी के कुछ नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट को अनुच्छेद 370 पर फ़ौरन सुनवाई करनी चाहिए: उमर अब्दुल्लाह
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को ख़त्म किए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट को फ़ौरन सुनवाई करनी चाहिए.
अख़बार के ही एक कार्यक्रम 'आइडिया एक्सचेंज प्रोग्राम' में शामिल होते हुए उमर ने कहा, "ऐसा नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट काम नहीं कर रहा है. हमने देखा है कि उसने किसानों के मामले में हस्तक्षेप किया है. किसानों के मामले में अगर सुप्रीम कोर्ट कह सकता है कि ऐसा नहीं लगता कि किसानों से कोई विचार विमर्श किया गया था, तो जम्मू और कश्मीर से भी पाँच अगस्त, 2019 से पहले कोई राय-मशविरा नहीं लिया गया था. ठीक उसी पैमाने पर सुप्रीम कोर्ट को देखने की ज़रूरत है कि जम्मू और कश्मीर में क्या हुआ था और उनको सुनवाई शुरू कर देनी चाहिए. और हमें मौक़ा देना चाहिए कि हम अपनी दलीलों से उनका दिमाग़ बदल सकें."
उस समय के चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने 29 अगस्त, 2019 को नोटिस जारी कर इस मामले को पाँच जजों की बेंच को भेज दिया था.
पाँच जजों की बेंच ने एक अक्टूबर, 2019 को सुनवाई की लेकिन उसी दौरान कुछ लोगों ने इस सात जजों की बेंच को भेजे जाने की अपील की. अदालत ने यह माँग तो मार्च, 2020 में ख़ारिज कर दी लेकिन उसके बाद से इस मामले की कोई भी सुनवाई नहीं हुई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












