तरुण गोगोई: असम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे गोगोई का निधन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता तरुण गोगोई का सोमवार दोपहर निधन हो गया.

86 साल के तरुण गोगोई पिछले महीने ही कोविड-19 संक्रमण के बाद ठीक हुए थे लेकिन उसके बाद उन्हें इस बीमारी के बाद होने वाली जटिलताओं ने घेर लिया.

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तरुण गोगोई ने जीएमसीएच में शाम 5:34 बजे आख़िरी सांस ली. तरुण गोगोई का पार्थिव शरीर लोगों के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को शंकरदेव कलाक्षेत्र में रखा जाएगा. उनका पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोगोई की मौत पर दुख जताते हुए उन्हें एक लोकप्रिय नेता और कुशल प्रशासक क़रार दिया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें सच्चा कांग्रेसी नेता क़रार देते हुए कहा कि उन्होंने पूरी ज़िंदगी असम के लोगों को एक साथ लाने में बिता दी.

वे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (जीएमसीएच) में भर्ती थे और पिछले दो दिन से उनकी हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.

सोमवार सुबह उनकी हालत बेहद बिगड़ जाने की ख़बर के बाद असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल दिबरूगढ़ में अपने सब कार्यक्रम स्थगित कर गुवाहाटी पहुँचे.

तरुण गोगोई के बेटे और सांसद गौरव गोगोई ने 21 नवंबर को ही ये ख़बर ट्विटर के ज़रिए दी थी कि उनके पिता के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है.

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंता बिस्वा सर्मा अस्पताल में तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई के साथ मौजूद थे.

तरुण गोगोई तीन बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)