पीवी सिंधु ने रिटायरमेंट के पोस्ट से चौंकाया, क्या बोले सोशल मीडिया यूज़र्स

भारत की जानी-मानी बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया.

उन्होंने लिखा कि 'डेनमार्क ओपन आख़िरी दुख था, मैं रिटायर हो रही हूं.'

इसके तुरंत बाद ही उनके प्रशंसकों की प्रतिक्रिया आने लगी और न्यूज़ वेबसाइटों पर ख़बरें छप गईं कि उन्होंने खेल से सन्यास ले लिया है.

लेकिन माजरा कुछ और था. उन्होंने इस रिटायर होने वाली तस्वीर के साथ अपने बाक़ी बयान की भी तस्वीरें लगाई थी जिस पर कई लोगों का ध्यान नहीं गया.

दरअसल, सिंधु कोरोना वायरस को लेकर लोगों की लापरवाही की तरफ़ ध्यान दिलाना चाहती थीं.

उन्होंने लिखा था, "मैं काफ़ी वक़्त से अपनी भावना व्यक्त करने की सोच रही हूं. मैं मानती हूं कि मैं इन भावनाओं के साथ संघर्ष करती रही. लेकिन ये ग़लत है. इसलिए मैं आज आप सभी को लिख रही हूं कि बहुत हो चुका. मैं समझ सकती हूं कि आप हैरत में होंगे या कंफ्यूज़ होंगे लेकिन मेरी इस पोस्ट के आख़िर तक आप मेरे नज़रिए को समझ पाएंगे और मुझे उम्मीद है कि आप समर्थन भी करेंगे."

उन्होंने आगे लिखा, "इस महामारी ने मेरी आंखें खोल दी हैं. महीनों से हम घर में हैं और बाहर निकलने से पहले ख़ुद से पूछना पड़ता है. ख़ुद ये सब झेलते हुए और दूसरी दिल तोड़ देने वाली कहानियां पढ़ कर मैंने ख़ुद के और इस दुनिया के बारे में कई सवाल किए. डेनमार्क ओपन में भारत का प्रतिनिधित्व ना कर पाना आख़िरी दुख था. इसलिए आज मैं ख़ुद को इस बैचेनी से रिटायर करती हूं. नकारात्मक्ता से, डर से, अनिश्चितता से रिटायर करती हूं. मैं इस अनजान चीज़ के ऊपर कंट्रोल ना होने से ख़ुद को रिटायर करती हूं."

सिंधु ने आगे लिखा, "सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं साफ़-सफ़ाई के बुरे स्तर और वायरस को लेकर हमारी उदासीनता से ख़ुद को रिटायर करती हूं."

25 साल की सिंधु की रिटायरमेंट की बातें सुनकर पहले तो लोगों को हैरत हुई लेकिन माजरा समझ आने के बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आने लगी.

लोग सिंधु की तारीफ़ कर रहे हैं और न्यूज़ वेबसाइट्स की खिंचाई.

एक यूज़र ने लिखा कि इससे ये समझ आ गया कि क्यों पूरी ख़बर पढ़नी चाहिए ना कि सिर्फ़ हेडलाइन.

एक यूज़र ने तमिल मीडिया की ख़बरों का स्क्रीनशॉट लगा कर तंज़ किया कि तमिल मीडिया के पत्रकारिता स्तर को बहुत पसंद करता हूं.

एक यूज़र दिव्यांश ने लिखा कि बैडमिंटन क्वीन ने एक बार तो शॉक में ही डाल दिया था लेकिन चिंता की कोई बात नहीं, सब सही है.

एक और यूज़र ने लिखा है कि कई लोगों ने पूरी पोस्ट पढ़ी ही नहीं, सोशल मीडिया की सबसे बड़ी समस्या ये है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)