बारिश से हुई बर्बादी का असर प्याज़ की कीमतों पर दिखना शुरू, ग्राहकों में चिंता-आज की बड़ी ख़बरें

प्याज

इमेज स्रोत, EPA/MONEY SHARMA

भारत में इस साल भारी बारिश के कारण प्याज़ की आपूर्ति प्रभावित हुई जिसका असर अब प्याज़ की कीमतों पर दिखने लगा है.

शनिवार को नासिक मंडी में प्याज़ की कीमतों में उछाल देखने को मिला.

प्याज़ समेत अन्य सब्ज़ियों की आपूर्ति भी इस साल बारिश के कारण प्रभावित हुई है, जिस वजह से उनकी कीमतें भी बढ़ रही हैं.

प्याज़ की कीमत बढ़ने की वजह से ग्राहक भी कम प्याज़ ख़रीद रहे हैं.

इस साल कोरोना महामारी की वजह से अधिकांश लोगों का वेतन नहीं बढ़ा है. बहुत से लोगों की नौकरियाँ चली गई हैं.

ऐसे में सब्ज़ियों की बढ़ती कीमत उनके रोज़मर्रा के जीवन पर एक अतिरिक्त भार की तरह है.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्याज़ के व्यापारियों ने कहा कि बारिश की वजह से प्याज़ के आपूर्ति चक्र पर जो असर पड़ा, उसका असर अब प्याज़ की कीमतों पर दिख रहा है.

लेकिन प्याज़ की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि प्याज़ थोड़ी अधिक कीमत पर बिके, तो इसमें बुराई क्या है.

किसानों का कहना है कि इस साल बारिश की वजह से उनकी फसल का एक बड़ा हिस्सा बर्बाद हुआ, अब अगर बाज़ार में आपूर्ति होती है तो उसकी भरपाई संभव होगी.

विदेश मंत्री एस जयशंकर

इमेज स्रोत, KENZO TRIBOUILLARD/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, विदेश मंत्री एस जयशंकर

सुरक्षा परिषद में विकासशील देशों के हितों को कायम रखेगा भारत

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि महत्वपूर्ण मौजूदा चुनौतियों पर वैश्विक सहमति को मजबूत करने के लिए भारत विकासशील देशों के हितों को कायम रखेगा.

जयशंकर ने एक ट्वीट कर कहा, "संयुक्त राष्ट्र के 75वें वर्ष में एक सुधार किए गए बहुपक्षीय विश्व की जरूरत बेहद बढ़ गई है. भारत जनवरी 2021 में यूएनएससी में बतौर अस्थाई सदस्य शामिल हो रहा है."

उन्होंने लिखा है, "हम विकासशील देशों के हितों को सुरक्षित रखेंगे और सम-सामयिक मसलों पर वैश्विक सहमति को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे."

बुधवार को जयशंकर ने कहा था कि बहुपक्षवाद आज एक गंभीर खतरे में है क्योंकि बड़े देशों का फोकस केवल अपने हितों तक सीमित है.

इंतेसार अली

इमेज स्रोत, Pradeep/Shahbaz Anwar

इमेज कैप्शन, ड्यूटी जॉइन करते इंतेसार अली

दाढ़ी रखने की वजह से निलंबित हुए मुस्लिम सब इंस्पेक्टर की हुई बहाली

उत्तर प्रदेश के बाग़पत में सब-इंस्पेक्टर के पद से निलंबित किए गए इंतेसार अली ने अब दाढ़ी कटवा ली है, जिसके बाद उन्हें पद पर दोबारा बहाल कर दिया गया है.

इंतेसार अली को बिना अनुमति दाढ़ी रखने की वजह से निलंबित कर दिया गया था. इस मामले को लेकर कई सवाल उठे थे और सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यूपी पुलिस पर धर्म से प्रेरित होकर पक्षपात करने के आरोप लगाए थे.

शनिवार को बागपत पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया, "जनपद बागपत के थाना रमाला पर नियुक्त रहे उपनिरीक्षक इंतेसार अली के द्वारा अनुमति के बिना दाढ़ी रखने तथा निर्देशों के उपरान्त भी दाढ़ी न काटने पर बरती गई अनुशासनहीनता के कारण इन्हें दिनांक 20.10.2020 को निलम्बित किया गया था. आज दिनांक 24.10.2020 को उपनिरीक्षक इंतेसार अली द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन करते हुए अपनी दाढ़ी को कटवा लिया है और भविष्य में पुलिस विभाग के नियमों/निर्देशों का पालन करने का आश्वासन देते हुए निलम्बन से बहाल होने हेतु पुलिस अधीक्षक, बागपत महोदय के समक्ष प्रत्यावेदन किया. प्रत्यावेदन पर सुनवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक, बागपत महोदय द्वारा उपनिरीक्षक इंतेसार अली को निलंबन से बहाल कर दिया है."

इंतेसार अली

इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा था कि उन्होंने ये कार्रवाई क़ानून के दायरे में रहकर की है. उन्होंने कहा था कि जो भी लोग इसे धर्म से जोड़ कर देख रहे हैं उनका नज़रिया ग़लत है और अगर कोई हिंदू पुलिसकर्मी भी इस तरह की अनुशासनहीनता करता तो उस पर भी ऐसे ही कार्रवाई होती. साथ ही उन्होंने कहा था कि पुलिस फ़ोर्स में सिर्फ़ सिखों को ही दाढ़ी रखने की अनुमति है.

लेकिन तब सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली का कहा था कि उन्होंने पिछले साल नवबंर में ही दाढ़ी रखने के लिए इजाज़त मांगी थी जो नहीं मिली. साथ ही उन्होंने कहा था कि ज़रूरत पड़ने पर वो अदालत भी जाएंगे.

कर्ज

इमेज स्रोत, Getty Images

मोदी सरकार ने बैंक लोन लेने वालों को दी बड़ी राहत

पिछले छह महीनों के दौरान जिन लोगों ने अपने बैंक लोन की किश्त भरी हो या न भरी हो, भारत सरकार ने ऐसे सभी कर्ज़दारों से ब्याज पर ब्याज नहीं लेने का फ़ैसला किया है. ब्याज पर ये राहत केवल दो करोड़ रुपये तक के कर्ज़ लेने वालों को मिलेगी.

इस स्कीम के तहत 1 मार्च से 31 अगस्त के बीच किसी कर्ज़ पर लगने वाले चक्रवृद्धि ब्याज़ और साधारण ब्याज़ के अंतर को सरकार अनुदान के रूप में देगी. ये पैसा लोन लेने वालों को मिलेगा.

इस स्कीम के तहत लोन लेने वालों को ब्याज़ पर लगने वाले ब्याज़ से राहत दी जा रही है. यह राहत 1 मार्च से 31 अगस्त की अवधि के लिए मिलेगी. इसमें चक्रवृद्धि ब्याज़ और सामान्य ब्याज़ के बीच के अंतर को सरकार भरेगी.

मंत्रालय ने शुक्रवार को एलान किया है, "कोविड-19 के चलते पैदा हुए असाधारण हालात में केंद्र सरकार ने उधार लेने वालों को 1 मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2020 तक की अवधि के लिए ब्याज पर लगने वाले ब्याज से राहत दी है."

इस स्कीम के तहत मिलने वाले फायदे को कर्ज देने वाले संस्थानों के जरिए उधार लेने वालों को दिया जाएगा. यह स्कीम सुप्रीम कोर्ट के केंद्र सरकार को दिए गए उस निर्देश के बाद आई है जिसमें कोर्ट ने कहा था कि केंद्र जल्द से जल्द 2 करोड़ रुपये तक के कर्जों पर ब्याज से छूट दे.

कोर्ट ने कहा था कि केंद्र की ओर से इस मसले में की जा रही देरी ठीक नहीं है. इस गतिविधि के पूरा होने के बाद बैंक और दूसरे उधार देने वाले संस्थान 15 दिसंबर 2020 तक रीइंबर्समेंट के लिए क्लेम कर पाएंगे.

इनकम टैक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

आईटीआर भरने की समय-सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई

व्यक्तिगत करदाताओं के लिये वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाख़िल करने की समय-सीमा एक महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है.

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को इसकी घोषणा की.

मंत्रालय ने कहा है कि जिन करदाताओं को अपने खातों का ऑडिट कराने की ज़रूरत है, उनके लिये आईटीआर दाख़िल करने की समय-सीमा दो महीने बढ़ाकर 31 जनवरी 2021 कर दी गई है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

सरकार ने इससे पहले मई में भी करदाताओं को अनुपालन में राहत देते हुए वित्त वर्ष 2019-20 के आईटीआर भरने की समय-सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी थी.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा है कि "जिन करदाताओं के लिये आयकर रिटर्न भरने की समय-सीमा विस्तार से पहले 31 जुलाई 2020 थी, उनके लिये समय-सीमा 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दी गयी है."

सीबीडीटी ने कहा है कि करदाताओं को आईटीआर भरने में अधिक समय देने के लिये समय-सीमा बढ़ाई गई है.

उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ का विरोध करने पर 16 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या

इमेज स्रोत, Getty Images

छेड़छाड़ का विरोध करने पर 16 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के फिरोज़ाबाद ज़िले में छेड़छाड़ का विरोध करने वाली एक 16 वर्षीय लड़की की तीन युवकों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ती थीं. शुक्रवार दोपहर जब वो अपने इंस्टिट्यूट से लौटकर घर आ रही थीं तो तीन युवकों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए और उन्हें परेशान किया था.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सचिंद्र पटेल के मुताबिक़, लड़की ने इसका विरोध किया था.

लेकिन पुलिस के मुताबिक़, लड़की का फटकारना लड़कों को नागवार गुज़रा और शुक्रवार रात वो लड़की के घर में घुस आए और घर में सो रही लड़की के साथ मार-पीट शुरू कर दी.

जब लड़की के पिता और घर के दूसरे सदस्यों ने बीच-बचाव किया तो उनके मुताबिक़, युवकों ने लड़की को गोली मार दी और वहां से भाग गए.

परिजनों के जानकारी देने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और तीनों अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर लिया.

एसएसपी पटेल ने बताया कि दो अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और जांच जारी है. उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

निर्मला सीतारमण

इमेज स्रोत, ANI

निर्मला सीतारमण का हमला, पंजाब में बच्ची से रेप पर राहुल चुप क्यों?

भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके विपक्षी कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर हमला बोला. उन्होंने एक ही दिन पहले होशियारपुर में एक बच्ची के साथ हुए कथित बलात्कार को लेकर विपक्षी नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए.

सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी से पूछा कि उन्होंने जिस तरह हाथरस मामले में सक्रियता दिखाई, वैसी सक्रियता होशियारपुर और राजस्थान में हुए बलात्कार मामलों को लेकर क्यों नहीं दिखाई?

पंजाब के होशियारपुर में छह साल की एक बच्ची से कथित बलात्कार के बाद उसे जलाकर मार डालने की ख़बर सामने आई है. बच्ची प्रवासी मज़दूर की बेटी है.

निर्मला सीतारमण ने इस घटना का ज़िक्र करते हुए कांग्रेस और राहुल गाँधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, "बहानेबाज कांग्रेस इस बर्बरता पर ख़ामोश है. 'ट्विटर फ़्रेंडली' राहुल गाँधी ने इस बारे में न कोई ट्वीट किया है और न ही वो किसी 'पिकनिक' पर गए हैं."

सीतारमण ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ख़ुद एक महिला हैं. क्या इस तरह का 'सलेक्टिव आउटरेज' (कुछ ख़ास घटनाओं पर प्रतिक्रिया देना) उनकी पार्टी को शोभा देता है?"

वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उन सभी लोगों के साथ खड़ी है जो होशियारपुर पीड़िता के परिवार को इंसाफ़ दिलाना चाहते हैं.

सांकेतिक तस्वीर

होशियारपुर मामले पर राहुल-प्रियंका ख़ामोश

निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस और 'टुकड़े-टुकड़े वाली अतिवादी वामपंथी पार्टियाँ' आज अभिव्यक्ति और प्रेस की आज़ादी को लेकर बयान देती हैं.

उन्होंने कहा, "आप सब जानते हैं कि आपातकाल में प्रेस की आज़ादी का क्या हुआ था. आप सब जानते हैं कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में एक पत्रकार को कैसे पीटा गया."

हाल ही में उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए गैंगरेप और हत्या मामले में कांग्रेस पार्टी, ख़ासकर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी काफ़ी मुखर रहे थे. दोनों पीड़िता के परिवार से भी मिलने गए थे.

राहुल और प्रियंका दोनों ही इस मामले पर लगातार ट्वीट भी कर रहे थे लेकिन होशियारपुर मामले पर दोनों ने ख़बर लिखे जाने तक कोई ट्वीट नहीं किया था.

पीएम नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Twitter/@BJP4India

पीएम मोदी ने किया किसान सूर्योदय योजना का उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात में किसान सूर्योदय योजना समते दो और परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए किसान सूर्योदय योजना, पीडियाट्रिक हार्ट अस्पताल और गिरनार रोपवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि ये तीनों परियोजनाएं एक तरह से गुजरात की शक्ति, भक्ति और स्वास्थ्य के प्रतीक हैं.

सूर्योदय योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए दिन में नौ से पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति की जाएगी. इस योजना के तहत 2023 तक बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए राज्य सरकार ने 3500 करोड़ रुपये का बजट रखा है.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इस योजना के संबंध में पीएम मोदी ने कहा, ''एक समय था जब गुजरात में बिजली की बहुत किल्लत रहती थी. 24 घंटे बिजली देना बहुत बड़ी चुनौती रहती थी. गुजरात देश का पहला राज्य था जिसने सौर ऊर्जा के लिए एक दशक पहले ही व्यापक नीति बनाई थी. आज भारत दुनिया भर में सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग करने वाले देशों में अग्रणी है.''

''गुजरात ने तो बिजली के साथ सिंचाई और पीने के पानी के क्षेत्र में भी शानदार काम किया है. बीते दो दशकों के प्रयासों से आज गुजरात के उन गांवों तक भी पानी पहुंच गया है, जहां कोई पहले सोच भी नहीं सकता था.''

उन्होंने कहा, ''सिंचाई सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सोलर पंप लगाकर 70.5 लाख परिवारों को मदद की जा रही है. इससे उन्हें सिंचाई में मदद मिलेगी और अतिरिक्त आय भी प्राप्त होगी. बहुत जल्द गुजरात देश के उन राज्यों में होगा जिसके हर घर में पाइप से जल पहुंचेगा.''

पीएम मोदी ने गिरनार रोपवे का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज गुजरात को जो तीसरा उपहार मिला है उसमें आस्था और पर्यटन दोनों ही जुड़े हुए हैं. गिरनार पर्वत पर मां अम्बे विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है. अब यहां विश्व स्तरीय रोपवे बनने से सभी को सुविधा मिलेगी और दर्शन का अवसर मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

घोषणा के मुताबिक 900 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित ये रोपवे हर घंटे 1000 लोगों को ले जाने में सक्षम होगा. शुरुआत में इसमें आठ लोगों को ले जाने की क्षमता वाले 25 से 30 कैबिन होंगे. यह 2.3 किलोमीटर की दूरी को 7.5 मिनट में तय करके यात्रियों को माउंट गिरनार की चोटी तक पहुंचाएगा.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ जुड़े पीडियाट्रिक हर्ट अस्पताल का भी उद्घाटन किया. 470 करोड़ रुपये की लागत से यूएन मेहता इंस्टीट्यूट का विस्तार किया जा रहा है.

इससे इंस्टीट्यूट में बेड की संख्या 450 से बढ़कर 1251 हो जाएगी. घोषणा के मुताबिक यह इंस्टीट्यूट दुनिया के सबसे बड़े एकल सुपर स्पेशिएलिटी कार्डियक अस्पतालों में से एक बन जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)