बिहार: आज पीएम मोदी, राहुल गांधी और मायावती की चुनावी सभाएं - बिहार चुनाव की बड़ी ख़बरें

बिहार: आज पीएम मोदी, राहुल गांधी और मायावती की चुनावी सभाएं

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती मैदान में उतर रहे हैं.

28 अक्तूबर को होने वाले पहले चरण के मुक़ाबले के लिए पीएम मोदी सासाराम, गया और भागलपुर में तीन रैलियों के दौरान एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे.

अब तक बीजेपी की तरफ से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चुनावी सभाएं कर रहे थे.

सासाराम और भागलपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करेंगे.

राहुल गांधी नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव हिसुआ में राहुल के साथ मंच पर मौजूद होंगे.

तेजस्वी यादव इसके अलावा गया, नवादा और नालंदा में पांच रैलियां भी करने वाले हैं.

बिहार के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी असदुद्दीन ओवैसी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ मिलकर मैदान में है. शुक्रवार को बसपा प्रमुख मायावती भी पहली बार कैमूर विधानसभा के अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगी.

बीजेपी ने गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी किया जिसमें लोगों को मुफ़्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया गया है. इसके बाद आज पीएम मोदी, राहुल गांधी के साथ साथ मायावती के चुनावी समर में उतरने से बिहार में सियासी पारा चढ़ गया है.

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)