बिहार चुनावः पीएम मोदी 12 रैलियों में करेंगे प्रचार - बिहार चुनाव की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, EPA
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 12 रैलियाँ करेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने प्रधानमंत्री के चुनाव कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया.
पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री चार दिन तीन-तीन रैलियाँ करेंगे.
पीएम मोदी सबसे पहले 23 अक्तूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे.
28 अक्तूबर को वो दरभंगा, मुज़फ़्फ़रपुर और पटनामें रैलियाँ करेंगे.
एक नवंबर को प्रधानमंत्री छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली करेंगे.
तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण, सहरसा और फ़ारबिसगंज में प्रधानमंत्री की रैलियाँ होंगी.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैलियों में कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा.
उन्होंने ये भी जानकारी दी कि सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से प्रधानमंत्री जिस जगह सभा करेंगे, उसके आसपास की 20 विधानसभा सीटों पर पाँच-पाँच मैदानों में एलईडी स्क्रीन पर भी उनकी सभा का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं.
पहले चरण में 28 अक्तूबर को, दूसरे चरण में तीन नवंबर को और तीसरे और आख़िरी चरण में सात नवंबर को मतदान होगा.
243 सीटों पर हो रहे चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














