बिहार चुनाव: महागठबंधन की पूरी 243 सीटों की लिस्ट यहां देखिए - बिहार चुनाव की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Tejashwi Yadav @Facebook
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
लिस्ट के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल 144 सीटों पर, कांग्रेस 70 सीटों पर, वाम दल कुल 29 सीटों पर (भाकपा माले 19, सीपीआई 6 और सीपीएम 4 सीटों पर) चुनाव लड़ेंगे.
आरजेडी के तेजस्वी प्रसाद यादव राघोपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेगें जबकि तेज प्रताप यादव हसनपुर से और कांग्रेस के लव सिन्हा बांकीपुर से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, Luv Sinha/Facebook
बिहार चुनाव: पुष्पम प्रिया के ख़िलाफ़ शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कांग्रेस उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा ने भी राजनीति की दुनिया में कदम रख दिया है. लव सिन्हा को कांग्रेस ने बाँकीपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है.
लव सिन्हा ने फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ख़ुद को 'शॉटगन जूनियर' और एन आर्टिस्ट रेडी फ़ॉर हिज नेक्स्ट रोल (अपने अगले किरदार के लिए तैयार कलाकार) बताया है.

इमेज स्रोत, Luv Sinha/Facebook
बाँकीपुर से प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया और भारतीय जनता पार्टी के नितिन नवीन भी चुनाव लड़ रहे हैं.
बाँकीपुर से अभी बीजेपी के नितिन नवीन ही विधायक हैं. यानी बाँकीपुर सीट पर एक तरफ़ मौजूदा विधायक हैं, दूसरी तरफ़ नई प्लुरल्स पार्टी की संस्थापक पुष्पम प्रिया चौधरी और तीसरे हैं राजनीति में नई एंट्री लेने वाले लव सिन्हा.

इमेज स्रोत, Pushpam Priya Choudnary/BBC
पुष्पम प्रिया पूर्व जेडीयू नेता विनोद कुमार चौधरी की बेटी हैं और उन्होंने ख़ुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में इस सीट पर तीन दिलचस्प चेहरों के साथ लड़ाई और दिलचस्प हो गई है.
नितिन नवीन बाँकीपुर सीट से लगातार तीन बार से चुनाव जीतते आए हैं और ये सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. वहीं, लव सिन्हा और पुष्पम प्रिया राजनीति में नए हैं. हालाँकि दोनों के ही पिता राजनीति में सक्रिय रहे हैं.

ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














