श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद याचिका मथुरा ज़िला अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार की- आज की बड़ी ख़बरें

मथुरा मंदिर मस्जिद

इमेज स्रोत, SURESH SAINI/BBC

उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के मामले को निचली अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है.

शुक्रवार को मथुरा के ज़िला जज ने भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की ओर से डाली गई याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया.

इससे पहले सीनियर डिवीज़न जज की अदालत ने ऐसी ही एक याचिका को ख़ारिज कर दिया था.

याचिका में भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर के पास स्थित मस्जिद को हटाने की मांग की गई है.

इस मामले में सबसे पहले 26 सितंबर को भक्तों के एक समूह और 'श्री कृष्ण विराजमान' की ओर से अदालत में याचिका दायर कर ईदगाह और मस्जिद को हटाने की मांग की गई थी.

स्थानीय पत्रकार सुरेश सैनी के मुताबिक अदालत में दायर याचिका में कहा गया है कि "कटरा केशव देव इलाक़े की संपूर्ण 13.37 एकड़ भूमि भगवान कृष्ण के भक्तों और हिंदुओं के लिए पवित्र है."

अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने अदालत के बाहर पत्रकारों से कहा, "एक महीने से हम न्याय के लिए लड़ रहे थे, आज ज़िला जज ने हमारी बात स्वीकार की है, हमने अदालत में ये बात रखी थी कि एक भगवान और भक्त को अदालत आने का अधिकार है. हमारे तर्क को स्वीकार करते हुए मस्जिद पक्ष को नोटिस जारी किया गया है."

उन्होंने कहा, "ज़िला जज ने मस्जिद ईदगाह, यूपी सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट और श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संघ, चारों पक्षों को आज नोटिस जारी किया है."

उन्होंने कहा, हमने अदालत में ये बात भी रखी है कि 1968 में जो समझौता हुआ है वो फ़र्ज़ी था और उसे रद्द किया जाना चाहिए.

दिनेश कार्तिक ने छोड़ी केकेआर की कप्तानी, इयॉन मॉर्गन को मिली ज़िम्मेदारी

कार्तिक और मॉर्गन

इमेज स्रोत, KKR.IN

इमेज कैप्शन, कार्तिक और मॉर्गन

दिनेश कार्तिक ने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी इयॉन मॉर्गन को सौंप दी है.

आईपीएल 2020 के बीच में ही कप्तानी छोड़ते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वो अब अपनी बल्लेबाज़ी और टीम के लिए ज़्यादा से ज़्यादा योगदान देने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास दिनेश कार्तिक जैसा टीम लीडर हैं जो टीम को सबसे पहले रखते हैं. उन जैसे किसी व्यक्ति के लिए ऐसा फ़ैसला लेना बहुत हिम्मत की बात है."

इयॉन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने साल 2019 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. आईपीएल 2020 में मॉर्गन नाइट राइडर्स की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने सात मैचों में 35 की औसत से 175 रन बनाए हैं जबकि दिनेश कार्तिक ने 15.42 की औसत से 108 रन बनाए हैं.

केकेआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अब तक उप कप्तान रहे इयॉन मॉर्गन टीम की कप्तानी करने के इच्छुक हैं.

दिनेश कार्तिक को आईपीएल 2018 से पहले नाइट राइडर्स ने 7.4 करोड़ रुपये में ख़रीदा था. पिछले साल केकेआर प्लेऑफ़ में भी नहीं पहुंच पाई थी जबकि 2018 में चौथे नंबर पर रही थी.

'पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान तक बेहतर', राहुल गांधी का बीजेपी सरकार पर हमला

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Reuters

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष या आईएमएफ़ के जीडीपी अनुमान को लेकर हमला किया है.

राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर तंज किया - "बीजेपी सरकार की एक और शानदार उपलब्धि. पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान तक ने कोविड को भारत से बेहतर तरीक़े से संभाला."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

एक दिन पहले राहुल गांधी ने बांग्लादेश का नाम लेकर बीजेपी पर टिप्पणी की थी.

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था - "बीजेपी की नफ़रत भरी सांस्कृतिक राष्ट्रीयता की एक और शानदार उपलब्धि - बांग्लादेश भारत को ओवरटेक करने जा रहा है. "

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

आईएमएफ़ के ताज़ा अनुमान के मुताबिक़ इस वित्त वर्ष में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की अर्थव्यवस्था में 0.40% और 5% की गिरावट आएगी. मगर भारत की जीडीपी में इस वित्त वर्ष में 10.3% की गिरावट का अनुमान लगाया गया है.

हालाँकि समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत सरकार ने आईएमएफ़ के अनुमानों को महत्व नहीं देते हुए कहा है कि भारत में प्रति व्यक्ति जीडीपी की दर बढ़ी है.

सरकार ने ये भी दावा किया है कि भारत की जीडीपी बांग्लादेश की जीडीपी से 11 गुना ज़्यादा बड़ी है.

पंजाब में 19 अक्तूबर से खुल जाएँगे स्कूल

सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Himanshu Vyas/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

पंजाब सरकार ने कहा है कि राज्य में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 19 अक्तूबर से स्कूल खुल जाएंगे.

पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि अभी सिर्फ़ उन्हीं क्षेत्रों में स्कूल खोले जाएंगे जो कंटेनमेंट ज़ोन में नहीं हैं.

पंजाब के गृह मंत्रालय ने स्कूलों को दोबारा से खोलने को लेकर नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. साथ ही ही शिक्षा विभाग की ओर से भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि स्कूलों को दोबारा से खोलने को लेकर जारी किये गए विस्तृत दिशा-निर्देश ज़िला शिक्षा अधिकारियों को भी भेजे गए हैं.

साथ ही स्कूल प्रशासन को भी इस संबंध में पूरी तरह सतर्क किया गया है ताकि जब कक्षाएं शुरू हों तो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजते समय सुरक्षित महसूस करें.

उन्होंने कहा, "स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज़ तो चल रही हैं और कुछ छात्र चाहते हैं कि स्कूल आने के बजाय वे घर पर रहते हुए ऑनलाइन क्लास ही लें. उन्हें ऐसा करने की अनुमति होगी. वे ही छात्र स्कूल आकर कक्षाएं ले सकेंगे जिन्हें उनके अभिभावकों से लिखित अनुमति होगी."

पंजाब ने स्कूलों को दोबारा खोलने के लिए तारीख़ की घोषणा कर दी है मगर वहाँ अभी भी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को खोलने के बारे में फ़ैसला नहीं लिया गया है.

कई राज्यों में गुरुवार को सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोले गए. हालांकि अभी सिनेमाघरों में 50 फ़ीसदी सीटों पर ही दर्शकों को बिठाने की अनुमति दी गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)