नीतीश कुमार शुरू करेंगे चुनाव प्रचार, पहले होंगी वर्चुअल सभाएँ: बिहार चुनाव की बड़ी ख़बरें

बिहार चुनाव के लिए पार्टियों के प्रचार अभियान ने रफ़्तार पकड़ ली है. पार्टियां पहले चरण में चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर आई हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सोमवार से पहले चरण के चुनाव के लिए अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं.

नीतीश कुमार 12 और 13 अक्टूबर को वर्चुअल सभाएं करने वाले हैं. जिसमें वो 35 विधानसभा सीटों पर लोगों से जनसंपर्क करेंगे. ये वर्चुअल सभाएं 12 तारीख की शाम को और 13 तारीख सुबह रखी गई हैं.

इसके बाद नीतीश कुमार 14 अक्टूबर को चुनावी मैदान में उतरकर रैलियां करेंगे जिसमें वो हेलीकॉप्टर से राज्य की कई विधानसभाओं में जाएंगे.

आने वाले दिनों में नीतीश कुमार की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संयुक्त रैलियां भी होने वाली हैं.

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आज एनडीए समर्थित बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में झंझापुर और वारसलिगंज इलाक़ों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

इससे पहले रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार के बोधगया में जनसभा की थी जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध में अभियान चलाने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण का हाथ पकड़कर राजनीति में आने वाले आज कांग्रेस को ही गले लगा रहे हैं.

जेपी नड्डा ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार के शासन की तारीफ़ करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नीतीश कुमार ने बिहार की राजनीतिक संस्कृति को ही बदल दिया है. इससे पहले कांग्रेस जातीय आधार पर राजनीति करती थी. अब नरेंद्र मोदी ने लोगों के पास सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड ले जाने की संस्कृति शुरू की है.

साथ ही जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के दौरान शुरू की गई योजनाओं के बारे में बताया और सरकार की उपलब्धियों पर ध्यान दिलाया.

बिहार चुनाव में जदयू और बीजेपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए गठबंधन का सीएम उम्मीदवार बनाया गया है.

बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव होना है. 28 अक्टूबर, तीन और सात नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

पहले चरण का नामांकन पूरा हो चुका है. सोमवार को नामांकन वापस लेने की आख़िरी तारीख है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)