You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हाथरस मामला: यूपी सरकार बताए, गवाहों की सुरक्षा के क्या हैं इंतज़ाम - SC
हाथरस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार एक हलफ़नामा दायर करके ये बताए कि गवाहों को सुरक्षा दी गई है या नहीं.
हाथरस मामले की मंगलवार को सुनवाई के दौरान चीफ़ जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने यूपी सरकार से ये भी पूछा कि पीड़ित परिवार की ओर से इस केस का वकील कौन होगा.
कोर्ट ने कहा, ''हम उच्च न्यायालय की कार्यवाही को विस्तृत करना चाहते हैं और इसे अधिक प्रासंगिक बनाना चाहते हैं.''
कोर्ट में यूपी सरकार के पक्ष को पेश कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ''हम इस याचिका का विरोध नहीं कर रहे जो मामले में सीबीआई जाँच की माँग कर रही है लेकिन इस घटना पर सनसनी नहीं फैलानी चाहिए. हम चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस जाँच पर ख़ुद निगरानी रखे. सीबीआई जाँच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के देख-रेख में हो."
गवाहों की सुरक्षा पर यूपी सरकार अपना हलफ़नामा गुरूवार को पेश करेगी. ऐसे में इस मामले पर अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट अगले हफ़्ते करेगी.
मंगलवार को कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता सत्यम दुबे और वकील विशाल ठाकरे और रुद्र प्रताप यादव की दायर याचिका पर सुनवाई की गई, इस याचिका में हाथरस मामले की जाँच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या विशेष जाँच दल (सीबीआई) से कराने की माँग की गई थी.
हिंसा की आशंका के कारण रात में हुआ अंतिम संस्कार: योगी सरकार
हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर कर कहा है जब पीड़िता का शव जलाया गया, उस वक़्त वहाँ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे. हिंसा और न बढ़े इसलिए परिवार के सदस्यों ने इसकी हामी भरी थी और जो कुछ किया गया वो क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया गया था.
पीड़िता का अंतिम संस्कार रात में किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार पर कई सवाल उठे हैं. परिजनों का आरोप है कि उनकी सहमति के बिना पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया. हालाँकि उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि परिजनों ने इसके लिए सहमति दी थी और वे वहाँ मौजूद भी थे.
यूपी सरकार ने अपने हलफ़नामे में कहा है कि इस मामले की जाँच सीबीआई से होनी चाहिए.
हाथरस मामले की जाँच को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. प्रदेश सरकार ने कोर्ट को बताया है कि सीबीआई जाँच ये सुनिश्चित करेगी कि कोई निहित स्वार्थों से प्रेरित फ़र्जी या झूठी बात फैलाने में कामयाब ना हो सके.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता में एक बेंच हाथरस मामले में जनहित याचिका की सुनवाई कर रही है. इसी संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने हलफ़नामा दायर कर अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखा है और कहा कि मामले की जाँच निष्पक्ष केंद्रीय एजेंसी से होनी चाहिए.
यूपी सरकार ने कहा कि उन्होंने पहले ही केंद्र से इस मामले की जाँच सीबीआई से करवाने की गुज़ारिश की है.
सुप्रीम कोर्ट कवर करने वाले सुचित्र मोहंती ने बीबीसी को बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि मामले के गवाहों को किस प्रकार की सुरक्षा दी जा रही है इस संबंध में वो कोर्ट को जानकारी दें. साथ ही कोर्ट को ये भी बताएं कि कोर्ट में पीड़ित परिवार का प्रतिनिधित्व कौन करेगा.
ये मामले अब अगले सप्ताह के लिए मुलतवी कर दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफ़नामे में प्रदेश सरकार ने कहा कि इस मामले में "उचित जाँच" के बावजूद राजनीतिक पार्टियाँ अपना प्रोपेगैंडा चला रही हैं और मीडिया का एक हिस्सा प्रदेश की योगी सरकार की छवि ख़राब करने की कोशिश कर रहा है.
हलफ़नामे में कहा गया है कि हाथरस मामले को कुछ राजनीतिक पार्टियाँ और मीडिया सांप्रदायिक और जातिवाद का रंग दे रही हैं.
कोर्ट से सीबीआई जांच की निगरानी की सिफारिश
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से गुज़ारिश की है कि कोर्ट समय-समय पर सीबीआई जाँच की निगरानी करे. साथ ही सीबीआई जाँच ये सुनिश्चित करेगी कि जाँच निष्पक्ष हो.
यूपी सरकार ने कहा कि हाथरस मामले की जाँच करने के लिए सरकार ने विशेष जाँच दल यानी एसआईटी का गठन किया है, ताकि मामले की निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित की जा सके.
इस एसआईटी की अगुआई सचिव रैंक के अधिकारी कर रहे हैं और इसमें 15वीं बटालियन पीएसी आगरा की एक महिला अधिकारी और डीआईजी रैंक के एक अधिकारी भी शामिल हैं.
हाथरस मामले में स्वत:संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को नोटिस जारी किया है.
हाथरस मामले में मृतक युवती की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के संबंध में नोटिस जारी करते हुए आयोग ने कहा कि भारतीय पीनल कोड की धारा 228ए(2) का नाता केवल मीडिया में बलात्कार पीड़िता का नाम प्रकाशित करने तक सीमित नहीं है बल्कि इसके तहत किसी भी तरह से उसकी पहचान उजागर नहीं की जानी चाहिए.
आयोग ने अमित मालवीय, स्वरा भास्कर और दिग्विजय सिंह से सोशल मीडिया से मृतक युवती की तस्वीर या नाम हटाने के लिए कहा है.
क्या है पूरा मामला?
हाथरस में एक दलित युवती के साथ कथित रेप और हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
मृत युवती के शव के कथित रूप से ज़बरन अंतिम संस्कार के बाद से विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर हमले तेज़ किए हैं. परिवार ने भी पुलिस पर बिना उनकी जानकारी के बेटी का अंतिम संस्कार करने का आरोप लगाया है.
अलग-अलग दलों के नेता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने हाथरस पहुँच रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात की थी.
इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. हाथरस के चंदपा थाने में एक और एफ़आईआर दर्ज की गई है जिसमें कुछ अज्ञात व्यक्तियों के ख़िलाफ़ राजद्रोह जैसी धाराएँ लगाई गई हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है कि मृतक लड़की पर 14 सितंबर को हमला किया गया था. उसकी रीढ़ की हड्डी को काफी नुक़सान पहुंचा. पीड़िता का परिवार शुरुआत में उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुँचा था जिसके बाद पीड़िता को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कॉलेज भेज दिया गया.
यहाँ हालत ठीक ना होने पर पीड़िता को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया, जहाँ 29 सितंबर को लड़की की मौत हो गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)