चीन की सेना लद्दाख के देपसंग में क्या भारत को बेदखल कर रही है?- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा था कि लद्दाख में चीन से लगी सरहद पर पट्रोलिंग की प्रक्रिया पारंपरिक है और इसे लेकर कन्फ़्यूजन नहीं है.
राजनाथ सिंह ने ये भी कहा था कि भारत के सैनिकों को सीमा पर पट्रोलिंग से दुनिया की कोई ताक़त नहीं रोक सकती है. उन्होंने कहा था कि पेट्रोलिंग जैसे पहले होती थी वैसी होगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस ने पहले पन्ने पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें बताया गया है कि उत्तर लद्दाख के देपसंग में हालात बिल्कुल अलग हैं. मई में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गतिरोध शुरू होने से एक महीना पहले पैंगोंग त्सो से भारतीय सैनिकों को फिंगर 4 से एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) फिंगर आठ तक पेट्रोलिंग के लिए जाने दिया गया.
चीन की सेना ने भारतीय सैनिकों के गश्ती दल को देपसंग के पाँच पारंपरिक पेट्रोलिंग पॉइंट से रास्ता देने से इनकार कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस से सरकार के शीर्ष सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि चीन पेट्रोलिंग पाइंट 10, 11A, 12 और 13 पर मार्च अप्रैल से ही भारतीय सैनिकों को नहीं जाने दे रहा.
ये पाँच पट्रोलिंग पॉइंट एलएसी के क़रीब हैं और भारत के क्षेत्र में हैं. हालांकि सरकार के सूत्रों ने यह नहीं बताया कि वो कितना बड़ा इलाक़ा है जहां भारतीय सैनिकों को नहीं जाने जा रहा है. अनुमान के मुताबिक़ ये 50 वर्ग किलोमीटर है. ये पट्रोलिंग पॉइंटस सामरिक रूप से बेहद अहम हैं. इन पट्रोलिंग पॉइंट्स को अपने नियंत्रण में लेने का बतलब हुआ कि चीनी सेना भारतीय सेना को इन इलाक़ों से बेदखल करने में लगी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री मोदी यूएन को करेंगे दो बार संबोधित
चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की कूटनीतक गतिविधियां अगले हफ़्ते से और ज़ोर पकड़ने वाली है. दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर यह रिपोर्ट प्रकाशित की है.
अख़बार के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में भाषण दो बार होंगे और इसके तुरंत बाद अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और रूस जैसे मित्र देशों के साथ कई स्तरों पर रणनीतिक विचार-विमर्श भी ज़ोर पकड़ेगा.
इस बीच शार्क देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक की तिथि भी तय हो गई है. इस साल पहली बार भारत, नेपाल और पाकिस्तान के विदेश मंत्री आमने-सामने होंगे. यूएन की आम सभा में पीएम मोदी इस बार चीन और पाकिस्तान दोनों को घेर सकते हैं.
कोरोना की वजह से इस साल यूएन की आम सभा वर्चुअल होने वाली है. प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस की 75वीं वर्षगाँठ पर एक आयोजन में अपना भाषण देंगे. उसके बाद संयुक्त राष्ट्र की सालाना बैठक में 26 सितंबर को दूसरा भाषण देंगे.
यूएन में भारत के राजदूत टीएस त्रिमूर्ति ने कहा कि जनवरी 2021 में भारत सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करेगा. ऐसे में पीएम मोदी के भाषण का अलग महत्व है.

इमेज स्रोत, Biplov Bhuyan/Hindustan Times via Getty Images
जासूसी के आरोप में चीनी महिला गिरफ़्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक चीनी महिला और नेपाली युवक को गिरफ़्तार किया है.
आरोप है कि ये दोनों पिछले दिनों पत्रकार राजीव के साथ चीन के लिए जासूसी कर रहे थे.
सभी अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर आईबी के स्पेशल सेल के पास पूछताछ के लिए भेज दिया गया है.
स्पेशल सेल संजय कुमार यादव के मुताबिक़ पीतमपुरा निवासी स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा से पूछताछ में चीन महिला किंग शी और नेपाल युवक शेर सिंह उर्फ़ राज बोहरा का नाम सामने आया है.
इसके बाद इन दोनों को शनिवार को गिरफ़्तार कर लिया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
समय से पहले ख़त्म होगा मॉनसून सत्र
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते संसद का मॉनसून सत्र निर्धारित समय एक अक्टूबर से पहले ही ख़त्म हो सकता है.
माना जा रहा है कि बुधवार तक अहम विधायी कार्य निपटाकर सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी जाएगी.
पिछले एक हफ़्ते में ढाई दर्जन से ज़्यादा सांसद और छह दर्जन संसदीय स्टाफ़ कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
इस ख़बर को द हिन्दू अख़बार ने दसवें नंबर पन्ने पर प्रकाशित किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












