मोदी बोले, बिहार के लोगों ने घोटालों का दर्द दशकों तक सहा है -आज की बड़ी ख़बरें

"जब शासन पर स्वार्थनीति हावी हो जाती है, वोटबैंक का तंत्र सिस्टम को दबाने लगता है, तो सबसे ज्यादा असर समाज के उस वर्ग को पड़ता है, जो प्रताड़ित है, वंचित है, शोषित है. बिहार के लोगों ने इस दर्द को दशकों तक सहा है."

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंजीनियर्स डे के मौके पर संबोधित कर रहे थे पर उनकी बातों में बिहार इस तरह से छाया हुआ था कि इसे आसन्न राज्य विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा सकता है.

प्रधानमंत्री के भाषण की ख़ास बातें

  • आज का ये कार्यक्रम, एक विशेष दिन पर हो रहा है. आज हम इंजीनियर्स डे मनाते हैं. ये दिन देश के महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया जी की जन्म-जयंती का है, उन्हीं की स्मृति को समर्पित है.
  • हमारे भारतीय इंजीनियरों ने हमारे देश के निर्माण में और दुनिया के निर्माण में भी अभूतपूर्व योगदान किया है. चाहे काम को लेकर समर्पण हो, या बारीक नज़र, भारतीय इंजीनियरों की दुनिया में एक अलग ही पहचान है. हमें गर्व है कि हमारे इंजीनियर देश के विकास को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं.
  • बिहार तो देश के विकास को नई ऊंचाई देने वाले लाखों इंजीनियर देता है. बिहार की धरती तो आविष्कार और इनोवेशन की पर्याय रही है. बिहार के कितने ही बेटे हर साल देश के सबसे बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों में पहुँचते हैं, अपनी चमक बिखेरते हैं.
  • एक दौर ऐसा आया, जब बिहार में मूल सुविधाओं के निर्माण के बजाय, प्राथमिकताएं और प्रतिबद्धतताएं बदल गईं. राज्य में गवर्नेंस से फोकस ही हट गया. इसका परिणाम ये हुआ कि बिहार के गांव पिछड़ते गए और जो शहर कभी समृद्धि का प्रतीक थे, उनका इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड हो ही नहीं पाया.
  • सड़कें हो, गलियां हों, पीने का पानी हो, सीवरेज हो, ऐसी अनेक मूल समस्याओं को या तो टाल दिया गया या फिर जब भी इनसे जुड़े काम हुए वो घोटालों की भेंट चढ़ गए. जब शासन पर स्वार्थनीति हावी हो जाती है, वोटबैंक का तंत्र सिस्टम को दबाने लगता है, तो सबसे ज्यादा असर समाज के उस वर्ग को पड़ता है, जो प्रताड़ित है, वंचित है, शोषित है. बिहार के लोगों ने इस दर्द को दशकों तक सहा है.
  • अब केंद्र और बिहार सरकार के साझा प्रयासों से बिहार के शहरों में पीने के पानी और सीवर जैसी मूल सुविधाओं में निरंतर सुधार हो रहा है. मिशन अमृत और राज्य सरकार की योजनाओं के तहत बीते 4-5 सालों में बिहार के शहरी क्षेत्र में लाखों परिवारों को पानी की सुविधा से जोड़ा गया है.
  • बीते 1 साल में, जल जीवन मिशन के तहत पूरे देश में 2 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन दिए जा चुके हैं. आज देश में हर दिन 1 लाख से ज्यादा घरों को पाइप से पानी के नए कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है. स्वच्छ पानी, न सिर्फ जीवन बेहतर बनाता है बल्कि अनेक गंभीर बीमारियों से भी बचाता है.

संयुक्त राष्ट्र की संस्था के चुनाव में भारत से पिछड़ा चीन

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (इकोसोक) की संस्था में जगह बना ली है.

भारत को संयुक्त राष्ट्र के महिलाओं की स्थिति पर आयोग (यूएनसीएसडब्लयू) का सदस्य चुना गया है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने यह जानकारी दी.

टीएस तिरुमूर्ति ने अपने ट्वीट में कहा, "भारत ने प्रतिष्ठित इकोसोक के निकाय में सीट जीत ली है. भारत को महिलाओं की स्थिति पर आयोग का सदस्य चुना गया है. यह स्त्री-पुरुष समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता की तसदीक़ है. हम सदस्य देशों का समर्थन देने के लिए धन्यवाद करते हैं."

भारत चार साल के लिए इस आयोग का सदस्य रहेगा. आयोग में दो सीटों को पाने के लिए भारत, चीन और अफ़गानिस्तान के बीच मुक़ाबला था.

भारत और अफ़गानिस्तान को 54 में से अधिकतर सदस्यों का साथ मिला, जबकि चीन को आधे सदस्यों का भी समर्थन हासिल नहीं हो सका.

'बॉलीवुड में नाम कमाने वाले लोग अब इसे गटर कह रहे हैं'

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने बिना नाम लिए बीजेपी के सांसद और अभिनेता रवि किशन पर निशाना साधा है.

जया बच्चन ने शून्य काल के दौरान कहा है कि कुछ लोगों वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो बीते कल लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने वाले एक लोकसभा सदस्य के ऊपर शर्मिंदा है.

सोमवार को रवि किशन ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग के इस्तेमाल का मुद्दा उठाया था और इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. उन्होंने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा था कि पाकिस्तान और चीन से मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है और यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रही है. हमारे फिल्म इंडस्ट्री में भी यह पहुँच चुका है और एनसीबी इसकी जाँच कर रही है.

जया बच्चन ने कहा, "मनोरंजन उद्योग में काम करने वाले लोग सोशल मीडिया से प्रभावित हो रहे हैं. जिन लोगों ने इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है अब वो इसे गटर कह रहे हैं. मैं पूरी तरह से इससे असहमत हूँ. मैं उम्मीद करती हूँ कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा नहीं इस्तेमाल करने को कहेगी."

बीजेपी सांसद रवि किशन ने जया बच्चन के जवाब में समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं उम्मीद करता था कि जयाजी मेरी बात का समर्थन करेंगी. इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग नहीं लेता लेकिन जो लेते हैं, वो उस साजिश का हिस्सा है जो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री के बर्बाद करना चाहती है. जब मैं और जयाजी आए थे तब ऐसी स्थिति नहीं थी लेकिन अब हमें इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है."

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फिल्म इंडस्ट्री में कथित ड्रग्स की स्पलाई और इस्तेमाल की जाँच तक पहुँच चुकी है. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई कर रही है.

भारत में कोरोना संक्रमण 49 लाख पार

पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट किए गए कोरोना संक्रमण के 83,809 नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 49 लाख पार कर गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1054 लोगों की इस महामारी के कारण जान भी गई है.

इस समय देश में कोरोना संक्रमण के कुल 990,061 सक्रिय मामले हैं. हालांकि 38,59,400 लोग ऐसे भी हैं जो संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं.

कोरोना महामारी के कारण देश में अब तक 80,776 लोगों की जान जा चुकी है.

महाराष्ट्र देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है. वहां, कोरोना संक्रमण के 291,630 सक्रिय मामले हैं.

कर्नाटक में इस समय 98,482 सक्रिय मामले हैं तो आंध्र प्रदेश में 93,204 मामले सक्रिय हैं.

वीडियो ऐप भारत में लान्च कर सकता है यूट्यूब

यूट्यूब ने घोषणा की है कि वो भारत में टिकटॉक के प्रतिद्वंद्वी यूट्यूब शॉर्ट्स के बीटा वर्ज़न का टेस्ट करेगा. यूट्यूब शॉर्ट्स में 15 सेकेंड के वीडियो बनाए जा सकेंगे और इसमें टिकटॉक जैसे फीचर भी होंगे.

जून में भारत ने चीन के साथ तनाव बढ़ने के बाद टिकटॉक समेत 58 चीनी ऐप्स को बंद कर दिया था. उस वक्त भारत में टिकटॉक के 12 करोड़ यूज़र्स थे और ये ऐप का सबसे बड़ा बाज़ार था. लेकिन और भी कई स्थानीय कंपनियां टिकटॉक के बाद उस जगह को भरने की कोशिश कर रही हैं और यूट्यूब का मुक़ाबला इनसे भी होगा.

एक ब्लॉग पोस्ट में यूट्यूब के प्रोडक्ट मैनेजमेंट के उपाध्यक्ष क्रिस जैफ़ ने कहा, "यूट्यूब शॉर्ट्स उन क्रिएटर्स और आर्टिस्ट के लिए होगा जो मोबाइल फ़ोन के ज़रिए छोटे और आकर्षक वीडियो बनाना चाहते हैं."

इस नए प्लेटफॉर्म में मल्टी-सेगमेंट कैमरा होगा जिससे कई वीडियो क्लिप्स को साथ जोड़ा जा सकेगा, स्पीड कंट्रोल भी होगा, एक टाइमर और काउंटडाउन ताकि बिना हाथों की मदद के वीडियो रिकॉर्ड की जा सके. यूज़र्स को म्यूज़िक के साथ रिकॉर्ड करने की सुविधा के साथ-साथ गानों की लाइब्रेरी भी मिलेगी.

जैफ़ ने कहा कि एक बार शॉर्ट्स बेहतर हो जाए और नए फीचर जोड़ दिए जाएं तो इसे दूसरे बाज़ारों में भी उतारा जाएगा. सोमवार को ही ये ख़बर आई कि अमरीका में टिकटॉक की कंपनी बाइटडांस अब ओरेकल कंपनी के साथ काम करेगी, यानी टिकटॉक के अमरीकी ऑपरेशन का अधिकार ओरेकल के पास होगा.

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुरक्षा कारणों की वजह से टिकटॉक ऐप को बंद करने की धमकी दी थी. उन्होंने कंपनी को 15 सितंबर तक की मोहलत दी थी कि या तो वो ऐप बंद करे या उसे बेच दे. ट्रंप का कहना है कि टिकटॉक यूज़र्स का डेटा चीन की सरकार इस्तेमाल कर सकती है. भारत सरकार ने भी यही चिंता जताई थी जब जून में ऐप पर प्रतिबंध लगाया था.

प्याज़ के निर्यात पर सरकार ने रोक लगाई

भारत सरकार ने प्याज़ के निर्यात पर रोक लगा दी है. कटे हुए और पाउडर फॉर्म को छोड़कर सभी किस्मों के प्याज़ के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है. ज़ाहिर तौर पर ये कदम घरेलू मांग पूरी करने और प्याज़ का दाम कम करने के मक़सद से उठाया गया है.

इन दिनों दिल्ली के खुदरा बाज़ार में प्याज़ 35 से 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक़, विदेशी व्यापार (विकास और विनियमन) अधिनियम 1992 के सेक्शन 3 में दी गई शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए केंद्र सरकार ने प्याज़ की निर्यात नीति में ये संशोधन किए हैं.

इस प्रतिबंध के दायरे में बेंगलुरु और कृष्णापुरम में उगने वाले प्याज़ भी आएंगे. अधिसूचना में लिखा है, "प्याज़ की सभी किस्मों के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. ट्रांजिशनल अरेंजमेंट के तहत प्रावधान इस अधिसूचना के तहत लागू नहीं होंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)