7 सितंबर से शुरु होने लगेंगी मेट्रो सेवाएँ, जानिए क्या करना है, क्या नहीं

इमेज स्रोत, @HardeepSPuri
देश भर में 7 सितंबर से मेट्रो सेवाएँ चरणबद्ध तरीक़े से फिर से शुरू हो जाएँगी मगर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे एहतियाती उपायों का ध्यान रखना होगा.
केंद्रीय शहरी और आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को एक ऑनलाइन ब्रीफ़िंग में बताया कि 12 सितंबर तक सभी मेट्रो लाइनों पर परिचालन बहाल हो जाएगा.
हालाँकि, उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट ज़ोन में पड़ने वाले मेट्रो स्टेशन अभी भी बंद रहेंगे.
मंत्रालय के अनुसार, ऐसे स्टेशनों पर ट्रेन नहीं रुकेगी जहाँ यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करते पाया जाएगा.
हरदीप पुरी ने कहा कि मेट्रो ट्रेनों में यात्रा के दौरान फ़ेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
उन्होंने साथ ही कहा कि मेट्रो स्टेशनो पर यात्रियों के लिए मास्क ख़रीद सकने का इंतज़ाम किया जाएगा.
मार्च के आख़िरी हफ़्तों में देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से मेट्रो सेवाएँ स्थगित कर दी गई थीं.
राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मेट्रो सेवाएँ 22 मार्च से ही स्थगित हैं.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रमुख मंगू सिंह ने कहा कि मेट्रो सेवाएँ आरंभ में दो पालियों में चलेंगी - 7 से 11 बजे तक और 4 से 8 बजे तक.
महाराष्ट्र सरकार ने अभी मेट्रो न चलाने का फ़ैसला किया है. राज्य सरकार अक्तूबर में इस पर कोई फ़ैसला करेगी.
केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस (देश में सभी मेट्रो सेवा के लिए)

इमेज स्रोत, TWITTER@OFFICIALDMRC
- सिर्फ़ बिना लक्षण वाले लोगों को ही मेट्रो से यात्रा करने की अनुमति होगी
- थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही किसी यात्री को मेट्रो से सफ़र करने की इजाज़त दी जाएगी
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए मेट्रो ट्रेन्स स्टेशनों पर नहीं भी रुक सकती हैं
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सभी स्टेशनों और ट्रेन के अंदर भी मार्किंग की जाएगी
- ट्रेन पर चढ़ते और उतरते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा
- सभी यात्रियों और कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना ज़रूरी होगा
- यात्रा के दौरान कम से कम सामान और कोई भी धातु का सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
- आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा.
- मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर यात्रियों के लिए सैनिटाइज़र्स की व्यवस्था होगी.
- समय-समय पर सभी स्टेशनों को सैनिटाइज़ किया जाएगा.
- स्मार्ट कार्ड और ऑनलाइन लेन-देन को बढ़ावा दिया जाएगा.
दिल्ली मेट्रो के लिए दिशा-निर्देश

इमेज स्रोत, Getty Images
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने यात्रियों के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इनमें केंद्र के दिशा-निर्देशों के अलावा कुछ अन्य निर्देश भी हैं.
- दिल्ली मेट्रो में यात्री स्मार्ट कार्ड या कैशलेश तरीक़े से ही भुगतान कर पाएँगे. फ़िलहाल टोकन व्यवस्था नहीं रखी गई है.
- कंटेनमेंट जोन में एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे
- स्टेशन के सभी गेट फ़िलहाल नहीं खुलेंगे.
- स्टेशनों पर एंट्री और एग्ज़िट गेट अलग-अलग होंगे
- एसी में फ़्रेश एयर की मात्रा बढ़ाई जाएगी
- दिल्ली मेट्रो सेवा फ़िलहाल सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम को 4 से रात 8 बजे तक चलेगी.
- 7 सितंबर को यलो लाइन के साथ शुरू होगी मेट्रो सेवा.
- 9 सितंबर से ब्लू लाइन सेवा शुरू होगी.
- 10 सितंबर से रेड, ग्रीन और पर्पल लाइन पर भी सेवा शुरू होगी.
- 11 सितंबर से लाइन 8 और 9 को खोला जाएगा.
- 12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन खुल जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












