पीएम मोदी ने खिलौनों पर चर्चा की, जेईई-नीट के छात्र चाहते थे परीक्षा पर चर्चा- 'मन की बात' पर राहुल गांधी

राहुल गांधी का तंज, जेईई-नीट के छात्र चाहते थे कि परीक्षा पर चर्चा हो, पीएम ने खिलौनों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को किए 'मन की बात' कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज़ कसा है.

राहुल ने ट्वीट किया है, "जेईई-नीट के छात्र चाहते थे कि पीएम परीक्षा पर चर्चा करें, लेकिन पीएम ने खिलौनों पर चर्चा की."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए देश को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने स्वदेशी खिलौने के निर्माण पर ज़ोर दिया. उन्होंने कहा कि ग्लोबल टॉय इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की है, लेकिन इतने बड़े कारोबार में भारत का हिस्सा बहुत कम है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में आइडियाज़ और कॉन्सेप्ट हैं. उन्होंने युवाओं से भारत में गेम्स बनाने के अपील की.

उन्होंने कहा कि वर्चुअल गेम्स और खिलौनों के सेक्टर में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है और अब सभी के लिए लोकल खिलौनों के लिए वोकल होने का वक़्त आ गया है.

राहुल गांधी का तंज, जेईई-नीट के छात्र चाहते थे कि परीक्षा पर चर्चा हो, पीएम ने खिलौनों पर चर्चा की

इमेज स्रोत, ANI

जेईई-नीट की परीक्षा का विपक्षी नेता कर रहे विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहीं भी अपने संबोधन में जेईई-नीट परीक्षाओं का ज़िक्र नहीं किया, जबकि राहुल गांधी का कहना है कि छात्र चाहते थे कि पीएम इस बारे में बात करें.

दरअसल 1 सितंबर से जेईई की परीक्षा है. फिर 13 सितंबर को नीट की परीक्षा है. कोरोना वायरस के रोज़ाना बढ़ते रिकॉर्ड मामलों के बीच होने जा रही इन परीक्षाओं को लेकर कई छात्र चिंतित हैं.

इन परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग कई दिन से उठ रही है. ये परीक्षाएं पहले भी दो बार स्थगित हो चुकी हैं.

लेकिन इस बार सरकार परीक्षा स्थगित करने के पक्ष में नहीं है. ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया था जहां कोर्ट ने परीक्षा स्थगित करने की याचिका ये कहते हुए ठुकरा दी कि छात्र अपना पूरा एक साल गंवा देंगे. कोर्ट ने कहा कि कोविड-19 के समय में भी ज़िंदगी चलती रहनी चाहिए, हम परीक्षाएं नहीं रोक सकते, हमें आगे बढ़ना होगा.

हालांकि इसके बाद भी छह राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका डाली थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)