अब पबजी समेत 275 चीनी ऐप पर भारत सरकार की नज़र - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, PUBG
भारत ने 275 चीनी ऐप की लिस्ट बनाई है, जिनकी जांच की जाएगी कि कहीं वो राष्ट्रीय सुरक्षा या लोगों की निजता का उल्लंघन तो नहीं कर रहे. मामले से परिचित लोगों के मुताबिक़, संभावना है कि और भी कई चीनी इंटरनेट कंपनियां देश में बैन हो सकती हैं.
एशिया के इन दो बड़े देशों में जारी सीमा विवाद के बीच पिछले महीने ही 59 चीनी ऐप पर हाई प्राफाइल बैन लगाया गया था. जिसमें टिकटॉक जैसे ऐप शामिल थे.
इकॉनोमिक टाइम्स अख़बार का कहना है कि उसने नई लिस्ट देखी है, जिसमें लोकप्रिय गेमिंग ऐप - पबजी, शाओमी का ज़िली, अलीबाबा का अलीएक्सप्रेस के अलावा रेसो और टिकटॉक की मालिकाना कंपनी बाइटडांस का एक और ऐप - यूलाइक शामिल है.
मामले के जानकार एक शख़्स ने बताया, "सरकार इन सभी ऐप को बैन कर सकती है. या हो सकता है कुछ को करे या किसी को ना करे." हालांकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकन आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि समीक्षा जारी है जिसका मक़सद और चीनी ऐप्स की पहचान करना और उनकी फंडिग का पता लगना है.
एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से कुछ ऐप्स की सुरक्षा कारणों को लेकर शिकायत आई है, वहीं कुछ के बारे में डेटा शेयरिंग करने और निजता की चिंता को लेकर आगाह किया गया है.
नेपाल ने नो मेंस लैंड पर अतिक्रमण किया
हिंदुस्तान अख़बार के मुताबिक़, उत्तराखंड में टनकपुर के पास नो मेंस लैंड में नेपाली नागरिकों ने तार-बाड़ का कार्य पूरा कर लिया है. रविवार को नेपाली नागरिक तार-बाड़ की देखरेख में नो मेंस लैंड के इर्द-गिर्द घूमते रहे.
ये लोग भारतीय क्षेत्र में चहलकदमी करने वाले हर शख़्स की निगरानी करते रहे. फोटो और वीडियो बनाने पर नेपाली नागरिक ज़ोरदार विरोध जताने लगे.
भारतीय अधिकारियों के समझाने के बावजूद उन्होंने अपना कब्ज़ा जारी रखा.
चीनी निवेश के 200 प्रस्तावों को सिक्योरिटी क्लियरेंस का इंतज़ार

इमेज स्रोत, Getty Images
वहीं द हिंदू अख़बार में ख़बर है कि चीनी निवेश के क़रीब 200 प्रस्ताव गृह मंत्रालय की सिक्योरिटी क्लियरेंस का इंतज़ार कर रहे हैं, इसकी वजह सरकार का अप्रैल में लाया गया नया नियम है. जिसके तहत भारत की सीमा से लगने वाले देशों की एफडीआई को सरकार से पहले अनुमति लेना अनिवार्य बना दिया गया है.
नॉन क्रिटिकल सेक्टर में एफडीआई ऑटोमेटिक रूट से आ सकती है. इससे पहले इस तरह के प्रस्तावो को गृह मंत्रालय की हामी की ज़रूरत नहीं होती थी.
इससे पहले रक्षा, मीडिया, टेली कम्युनिकेश, सैटेलाइट, प्राइवेट सिक्युरिटी एजेंसी, सिविल एविएशन और माइनिंग जैसे क्रिटिकल सेक्टर में आने वाले निवेश को सरकार की मंज़ूरी या सिक्योरिटी क्लीयरेंस की ज़रूरत होती थी. पाकिस्तान और बांग्लादेश की ओर से आने वाले किसी भी निवेश को ऐसी मंज़ूरी लेनी पड़ती थी.
अब तिब्बत में सरहद पर चीनी सैनिकों का जमावाड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़, रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा संचालित भारत के प्रमुख ख़ुफिया उपग्रह-एमीसैट ने चीन के कब्ज़े वाले तिब्बत के ऊपर से गुज़रते हुए चीनी सेना के ठिकानों की टोह ली है.
तिब्बत में अपने कब्ज़े वाले हिस्से में चीन ने सेना का भारी जमावाड़ा जुटाया है.
डीआरडीओ ने ख़ुफिया उपग्रह की तस्वीरें और मिले सिग्नल का ब्योरा जारी किया है.
अधिकारियों के मुताबिक़, भारत का जासूसी उपग्रह शनिवार रात को चीन के कब्ज़े वाले तिब्बत के ऊपर से गुज़रा था.
इस उपग्रह ने चीनी ठिकानों के बारे में अच्छी जानकारी जुटाई है.
एमीसैट ने जिबूती में चीनी सेना के ठिकानों के बारे में भी सूचनाएं दी हैं. यह चीनी सेना का पहला विदेशी सैन्य अड्डा है. यहां चीन ने तीन युद्धपोत तैनात किए हैं.
वहीं ख़बर है कि हिमाचल में मोरंग घाटी क्षेत्र के आख़िरी गांव के पास चीन ने 20 किलोमीटर सड़क बना ली है.
कोरोना से बचने के लिए हनुमान चालीसा पढ़ेंः प्रज्ञा ठाकुर

इमेज स्रोत, Getty Images
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शनिवार को लोगों से एक दिन में पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की. उनका मानना है कि इससे दुनिया को कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति मिल जाएगी.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि-पूजन समारोह 5 अगस्त को होना है. भोपाल की सांसद ने कहा कि 25 जुलाई से 5 अगस्त तक अपने घर में दिन में पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़, उनका कहना है कि "इसके बाद 5 अगस्त को दीपक जलाकर और घर में भगवान राम की 'आरती' करके इस अनुष्ठान का समापन करें."
उन्होंने ट्वीटर पर एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार भोपाल में 4 अगस्त तक लॉकडाउन लगाकर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा, "हालांकि लॉकडाउन 4 अगस्त को ख़त्म हो जाएगा. ये अनुष्ठान (हनुमान चालीसा का पाठ) 5 अगस्त को तब ख़त्म होगा, जब अयोध्या में राम जन्म भूमि के लिए भूमि पूजन किया जाएगा. हम उस दिन को दिवाली की तरह मनाएंगे."
ठाकुर ने कहा, "जब लोग...देश भर के हिंदू एक आवाज़ में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो ये ज़रूर काम करेगा और हमें कोरोना वायरस से मुक्ति मिल जाएगी. ये भगवान राम के लिए आपकी प्राथना होगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















