You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीन का भूटान के साथ भी है सीमा विवाद, सुझाई ये डील - प्रेस रिव्यू
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़, चीन ने मंगलवार को भूटान स्थित सकतेंग वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी पर अपने हालिया दावे का बचाव किया. चीन ने कहा कि दोनों देशों के बीच अब तक सीमांकन नहीं हुआ है और उसने सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एक 'पैकेज समाधान' का प्रस्ताव रखा.
चीन के इस प्रस्ताव पर हैरानी जताई जा रही है कि क्या वो पूर्वी भूटान पर अपने पुरज़ोर दावे और इसे भारत पर दबाव बनाने की एक रणनीति के तौर पर इस्तेमाल करने के बाद अब भूटान के सामने एक नई डील पेश कर रहा है.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "चीन अपने स्टैंड पर बना हुआ है. चीन और भूटान के बीच सीमांकन नहीं हुआ है और मध्य, पूर्वी और पश्चिमी सेक्शन को लेकर विवाद है."
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि चीन "विवाद सुलझाने के लिए एक पैकेज समाधान पेश कर रहा है."
पूर्वी भूटान पर चीन का दावा नया है, क्योंकि इससे पहले उसने कभी भी सकतेंग वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी पर दावा नहीं जताया था. ये सैंक्चुरी अरुणाचर प्रदेश की सीमा के नज़दीक पड़ती है.
1984 के बाद से विवादित सीमा को लेकर 24 बार बातचीत हुई, तब चीन ने ऐसा कोई दावा नहीं किया था.
सामरिक मामलों के विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी कहते हैं कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद शायद ये पहला मामला है जब एक देश ने दूसरे देश के उस क्षेत्र पर दावा किया है, जहाँ सिर्फ़ एक तीसरे देश से पहुँचा जा सकता है.
चेलानी कहते हैं कि चीनी प्रवक्ता की बात से लगता है कि चीन भूटान को एक नया पैकेज ऑफर कर रहा है, क्योंकि वो पहले ही भूटान में लगभग पूरे डोकलाम पर क़ब्ज़ा कर चुका है.
वो कहते हैं, "2017 में एक कोने में स्थित जिस जगह पर विवाद हुआ था, उसके अलावा चीन डोकलाम पर क़ब्ज़ा कर चुका है. और अब छोटे से भूटान के पूर्वी क्षेत्र के एक बड़े हिस्से पर दावा कर वो अपने पुराने पैकेज की जगह नया पैकेज देने की कोशिश करेगा."
चीन की पुरानी पेशकश थी कि भूटान डोकलाम पर अपने दावे को छोड़ देगा, जिसके बदले में वो उसे सेंट्रल सेक्शन सौंप देगा. भूटान इस पर सहमत नहीं था. माना जाता है कि भारत के कहने पर उसने ऐसा किया था.
चीन ने सकतेंग वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी पर पहली बार हाल में हुई ग्लोबल एनवायरमेंट फैसेलिटी काउंसिल में दावा किया था. जिसके बाद भूटान ने कहा था कि सकतेंग उसका अभिन्न अंग है.
भारत और अमरीका सीमित व्यापार समझौते के क़रीब
द हिंदू अख़बार के मुताबिक़, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमरीका में एक सीमित व्यापार समझौते पर लगभग समहति बन गई है.
यूएस-इंडिया बिज़नेस काउंसिल की ओर से एक कार्यक्रम में उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए हिस्सा लिया. गोयल ने कहा, "मेरा विश्वास है कि पिछले कुछ सालों के दौरान हमारे बीच उभरे लंबित मामलों को लेकर हम एक त्वरित व्यापार समझौता कर सकते हैं. हम काफ़ी कुछ इस दिशा में आगे बढ़ चुके हैं."
उन्होंने कहा कि अगले कुछ फ़ोन कॉल में हम इन मामलों को सुलझा लेंगे.
गोयल ने कहा कि दोनों देशों को प्राथमिकता वाले व्यापार समझौते के बारे में भी विचार करना चाहिए. जिसमें 50 से लेकर 100 उत्पादों और सेवाओं को शामिल किया जा सकता है.
भारत के साथ 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी - अमरीका
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार लिखता है कि जिस वक़्त चीन नियम तोड़ रहा है और दादागिरी कर रहा है, उस वक़्त अमरीका ने भारत को 21वीं सदी के अपने सबसे अहम रक्षा साझेदारों में से एक बताया है.
अमरीका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने ये बात उस वक़्त कही, जब वो इंडो-पैसिफिक की सुरक्षा को लेकर अमरीका की रणनीति पर मंगलवार को भाषण दे रहे थे.
उन्होंने कहा कि हिंद महासागर में भारत और अमरीका का अभ्यास एक खुले और मुक्त इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के पक्ष में दोनों देशों की प्रतिबद्धता दिखाता है.
अमरीकी संसद में चीन की निंदा
हिंदुस्तान टाइम्स में ही ख़बर है कि अमरीका की प्रतिनिधि सभा ने राष्ट्रीय सुरक्षा प्राधिकरण अधिनियम में संशोधन कर गलवान में भारत के ख़िलाफ़ चीन की आक्रामकता की निंदा की है.
इसके साथ ही अमरीकी सदन ने दक्षिण चीन सागर जैसे विवादित क्षेत्रों में और उनके आसपास चीन की बढ़ती मुखरता की भी आलोचना की.
ये संशोधन सोमवार को सांसद स्टीव चाबोट और भारतीय अमरीकी मूल के सांसद एमी बेरा ने पेश किया था और कहा था कि भारत और चीन को साथ मिलकर वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव को कम करना चाहिए.
राजा मानसिंह हत्याकांड में 11 दोषी
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़, राजस्थान के भरतपुर जनपद के चर्चित राजा मानसिंह हत्याकांड में मंगलवार को मथुरा की ज़िला अदालत ने अभियुक्त पुलिसकर्मियों में से तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक समेत 11 को दोषी करार दिया और तीन को बरी कर दिया है.
दोषी पाए गए सभी पुलिसकर्मियों की ज़मानत रद्द कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
इस मामले में बुधवार को सज़ा सुनाई जा सकती है. राजा मानसिंह हत्याकांड के 14 में से 11 अभियुक्तों को ज़िला अदालत ने दोषी ठहराया है.
अधिकतर अभियुक्तों की उम्र लगभग 80 साल के पार पहुँच गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)