You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सचिन पायलट से कांग्रेस की अपील, जयपुर में अपने घर लौट आएँ - आज की बड़ी ख़बरें
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए सचिन पायलट से अपील की कि वो 'जयपुर में अपने घर वापस लौट आएँ.'
सुरजेवाला ने कहा, "हमने सचिन पायलट का बयान देखा है कि वो बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. हम उनसे कहना चाहते हैं कि अगर आप यह नहीं चाहते हैं तो बीजेपी की हरियाणा सरकार के सुरक्षा कवच से तुरंत बाहर निकलिए, उनके साथ सारी बातचीत बंद करिए और जयपुर में अपने घर वापस लौट आइए."
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सचिन पायलट मीडिया के ज़रिए बात करना बंद करें और पार्टी के सामने आएँ और सीधे अपनी बात रखें.
कहा जा रहा है कि सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली के पास मानेसर में एक रिज़ॉर्ट में ठहरे हुए हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी की राजस्थान में कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने की साज़िश नाकाम हुई है.
बुधवार को दिन में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जयपुर में विधायकों की ख़रीद-फ़रोख़्त की गई थी, जिसके उनके पास सबूत हैं.
वहीं, बीजेपी कहती रही है कि उसका इस मामले से कुछ लेना देना नहीं है और यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है.
जियो और गूगल का समझौता
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं सालाना आम बैठक में घोषणा की कि गूगल जियो प्लेटफ़ॉर्म्स में 7.7 फ़ीसदी हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपए निवेश करेगा.
मुकेश अंबानी ने बताया कि गूगल और जियो मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने पर काम कर रहे हैं, जो शुरुआती स्तर के 4जी/5जी स्मार्टफ़ोन होंगे. उन्होंने कहा कि जियो-गूगल की साझेदारी का मक़सद भारत को 2जी-मुक्त करना है.
गूगल से पहले रिलायंस जियो में फ़ेसबुक, इंटेल, क्वेलकॉम जैसी कंपनियाँ पहले ही निवेश कर चुकी हैं.
साथ ही मुकेश अंबानी ने 5जी की दिशा में कंपनी की योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि जियो अपना 5जी विकसित कर चुका है और कंपनी भारत में विश्व स्तर की 5जी सेवा शुरू कर सकती है.
उन्होंने कहा कि 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होने के बाद वो इसका ट्रायल शुरू करेंगे और एक साल बाद इसे देना शुरू कर सकते हैं.
इसके अलावा इस सालाना आम बैठक में जिया टीवी प्लस की घोषणा की गई. यह टीवी एक ऐसा कॉन्टेंट एग्रीगेटर होगा जिसमें नेटफ़्लिक्स, एमेज़न प्राइम, डिज़्नी हॉटस्टार और सोनी लिव जैसे ऑवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफ़ॉर्म्स के अलावा टीवी चैनल्स, कई ऐप्स और दूसरी सेवाएं भी होंगी.
अशोक लवासा अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होते लेकिन बने ADB के वीपी
एशियन डिवेलपमेंट बैंक ने निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा को निजी क्षेत्र ऑपरेशन और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनर्शिप के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. अशोक लवासा दिवाकर गुप्ता की जगह लेंगे. दिवाकर गुप्ता का कार्यकाल 31 अगस्त को ख़त्म हो रहा है.
पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अशोक लावासा सुर्खियों में आए थे. प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में क्लीन चिट दिए जाने का लवासा ने विरोध किया था. विरोध करने वाले चुनाव आयुक्तों में लवासा एकलौते आयुक्त थे. इसके बाद लवासा के परिवार वालों को इनकम टैक्स का नोटिस मिला था.
1980 बैच के आईएएस ऑफिसर लवासा पोल पैनल में चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के साथ हैं. पूर्व वित्त सचिव लवासा अगले मुख्य चुनाव आयुक्त बनने की लाइन में थे. 2021 में सुनील अरोड़ा के रिटायरमेंट के बाद उन्हीं की बारी थी. हालांकि अशोक लवासा ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि एडीबी बैंक के प्रवक्ता राजेश देओल ने द प्रिंट से इसकी पुष्टि की है.
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के छह मामलों में पीएम मोदी को क्लीन चिट दी थी. लवासा चाहते थे कि उनकी अल्पमत की राय को रिकॉर्ड किया जाए. उनका आरोप था कि उनकी अल्पमत की राय को दर्ज नहीं किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने आचार संहिता से संबंधित बैठकों में जाना बंद कर दिया था.
10वीं की रिज़ल्ट जारी
सीबीएसई ने दसवीं कक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिज़ल्ट चेक किया जा सकता है.
बोर्ड ने कहा है कि जिन छात्रों के पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे फ़ोन कॉल के ज़रिए भी अपना रिज़ल्ट जान सकते हैं. सीबीएसई का कहना है कि इस साल 91.46 स्टूडेंट पास हुए हैं जो पिछले साल की तुलना में थोड़ा ज़्यादा है.
इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने इंटेरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) से रिज़ल्ट सुनने की सुविधा दी है.
इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ 15 फ़रवरी 2020 से शुरू हुई थीं.
वहीं कोरोना वायरस महामारी के चलते 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 19 मार्च 2020 को स्थगित कर दी गईं थी.
उस समय दसवीं की चार विषयों की परीक्षाएं होनी बाकी थीं.
उधर उत्तर-पूर्वी दिल्ली के क़रीब 86 स्कूलों में दंगों की वजह से दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 26 फ़रवरी 2020 से ही स्थगित कर दी गई थी.
अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बोर्ड ने शेष बची परीक्षाओं को रद्द करते हुए इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दसवीं का रिज़ल्ट जारी किया है.
कोरोना वैक्सीन की ख़बरों से एशियाई बाज़ारों में दिख रहा उत्साह
आईटी कंपनी विप्रो के शेयर्स में आये उछाल और भारत में गूगल जैसी कंपनी के बड़े विदेशी निवेश की ख़बरों के बाद, बुधवार को भारतीय शेयर बाज़ार ने 1.5 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई.
ऐसे समय में, जब भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, बाज़ार में उत्साह दिखना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है.
भारत के सबसे मूल्यवान शेयर - 'रिलायंस इंडस्ट्रीज़' के भाव में बुधवार को होने वाली कंपनी की सालाना बैठक से पहले 1.3 प्रतिशत का उछाल देखा गया है.
कहा जा रहा है कि कंपनी की 43वीं सालाना बैठक में मुकेश अंबानी कोविड-19 के बाद के बिज़नेस प्लान के बारे में जानकारी दे सकते हैं.
कोटक सिक्योरिटीज़ के रिसर्च हेड रुस्मिक ओझा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "रिलायंस अपने प्लेटफ़ॉर्म जियो को लेकर जिस तरह की डील कर रहा है, उसे देखते हुए लगभग सभी लोग इस बार रिलायंस को तरजीह दे रहे हैं."
विप्रो ने 19.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11 वर्षों में अपना सबसे बड़ा प्रतिशत लाभ हासिल किया है.
विप्रो की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी इन्फ़ोसिस भी बुधवार शाम को अपनी रिपोर्ट जारी कर सकती है जिसमें अमरीकी निवेश कंपनी वेंगार्ड के साथ करार होने के बाद कंपनी को 6.75 प्रतिशत का मुनाफ़ा हुआ है.
ओझा कहते हैं, "विप्रो ने अपने अच्छे नंबरों से सबको हैरान किया है और अर्निंग सीज़न की शुरुआत अब तक अच्छी रही है. यह काफ़ी स्वस्थ लग रही है."
माना जा रहा है कि कोविड-19 की संभावित वैक्सीन को मिली शुरुआती सफलता की ख़बरों से एशियाई बाज़ार में तेज़ी आई है. जानकारों का कहना है कि 'वैक्सीन की सफलता से जुड़ी ख़बरों से बाज़ार में काफ़ी सकारात्मकता देखी गई है. यह वाक़ई एक बड़ी उपलब्धि है.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)