हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने गुजरात का कार्यकारी पार्टी अध्यक्ष बनाया - आज की बड़ी ख़बरें

हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, @HardikPatel_

पाटीदार अनामत आंदलोन के नेता रहे हार्दिक पटेल को कांग्रेस ने गुजरात का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. हार्दिक पटेल की आयु अभी तकरीबन 26 वर्ष है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने प्रेस रिलीज़ जारी करके इसकी घोषणा की है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इसमें बताया गया है कि गुजरात में जल्द से जल्द पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की मांग उठी थी जिसके बाद यह फ़ैसला लिया गया है.

विकास दुबे

इमेज स्रोत, SAMEERAMAJ MISHRA

बिकरू कांड पर एसआईटी जांच गठित

कानपुर के बिकरू गांव में दो-तीन जुलाई की रात को हुए गोलीकांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया है.

स्थानीय संवाददाता समीरात्मज मिश्र ने बताया कि अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है जिसे 31 जुलाई तक जांच पूरी करके रिपोर्ट शासन को सौंपनी है.

इस टीम में एडीजी हरिराम शर्मा और डीआईजी जे. रवींद्र गौड़ भी शामिल हैं.

कानपुर के बिकरू गांव में हुई इस घटना में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. बाद में मुख्य अभियुक्त विकास दुबे समेत छह अन्य लोग भी कथित तौर पर हुए एनकाउंटर्स में मारे गए. एनकाउंटर्स की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दी गई हैं.

राज्य सरकार की ओर से गठित इस एसआईटी को विकास आठ पुलिसकर्मियों की मौत से जुड़े विभिन्न पहलुओं, विकास दुबे को संरक्षण देने वालों, पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों से उनके संबंधों, ज़मीन पर कब्ज़ा करने जैसे मामलों, विकास दुबे और उनके साथियों को दिए गए शस्त्र लाइसेंस जैसे तमाम मामलों की जांच सौंपी गई है.

एनकाउंटर्स में मारे गए विकास दुबे और उनके सहयोगियों के मामले की जांच से एसआईटी का संबंध नहीं है.

अशोक गहलोत

इमेज स्रोत, ASHOK GEHLOT FB PAGE

अशोक गहलोत का बीजेपी पर आरोप

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को गिराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए गहलोत ने कहा बीजेपी उनके विधायकों को ख़रीदने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने कहा, "बीजेपी अब अपनी सारी सीमाएं पार कर रही है. वह मेरी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है." उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और दूसरे कई राज्यों की तरह राजस्थान में भी विधायकों के ख़रीद-फरोख़्त की कोशिश हो रही है.

गहलोत ने आगे कहा, "हम जीवन और आजीविका बचाने में लगे हुए हैं, दूसरी तरफ़ ये लोग सरकार गिराने में लगे हुए हैं."

इसके पहले शुक्रवार को राजस्थान के 20 कांग्रेसी विधायकों ने अरोप लगया था कि बीजेपी सरकार गिराने की फ़िराक में है.

बीजेपी ने गहलोत के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि गहलोत अपनी नाकामी के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

उन्होंने कहा कि गहलोत के पास संख्या है, उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कौन करेगा.

लॉकडाउन

इमेज स्रोत, ANI

उत्तर प्रदेश में 55 घंटे के लॉकडाउन में क्या खुला क्या बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है. हालांकि यह लॉकडाउन इससे पहले लागू किये गए देशव्यापी लॉकडाउन की तुलना में काफी अलग होगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी के मुताबिक़, "शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह तक प्रदेश में लागू किए जाने वाला प्रतिबंध 'लॉकडाउन' नहीं है."

उनके अनुसार ये 'सिर्फ़ रेस्ट्रिक्शन' हैं या यूँ कहा जाये कि एहतियात के तौर पर उठाया गया क़दम हैं, जिससे ना सिर्फ़ कोरोना वायरस, बल्कि डेंगू, कालाज़ार, इन्सेफ़ेलाइटिस और मलेरिया जैसे रोगों के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.

इसके तहत शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक हर ग़ैर-ज़रूरी काम पर रोक रहेगी. उत्तर प्रदेश में लगे इस लॉकडाउन को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. दिल्ली से राज्य की सीमा में प्रवेश करने वालों वाहनों की चेकिंग की जा रही है.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

हालांकि इस प्रतिबंध अवधि में आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालय एवं इन प्रतिबंधों से मुक्त सेवाओं से संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के पहचान पत्र को ही ड्यूटी पास माना जाएगा और उनकी आवाजाही को रोका नहीं जाएगा.

इस दौरान समस्त आवश्यक सेवाएं जैसे कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवाएं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की ही तरह संचालित होंगी. इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी तथा डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने-जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.

भारतीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संक्रमण के 32 हज़ार से अधिक मामले हैं और प्रदेश में अब तक संक्रमण से 862 लोगों की मौत हो चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)