अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले पीएम मोदी, 'सुरक्षित रहने का बेहतर उपाय है योग'- आज की बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के समय में योग की ज़रूरत बढ़ी है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने वीडियो संदेश में उन्होंने कहा, "दुनिया को इस वक्त योग की सबसे ज़्यादा जरूरत है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए योग सबसे बेहतर उपाय है. इससे हमारा श्वसन और प्रतिरोधी क्षमता बेहतर होती है."
उन्होंने इस दौरान यह भी कहा, "दुनिया भर में लाखों कोविड-19 मरीज़ो को योग से फ़ायदा हो रहा है. योग की मदद से वे कोरोना को हरा रहे हैं."
इस साल मोदी ने भारतीय लोगों से अपने अपने घरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बनाने की अपील की थी. इसके बाद देश और दुनिया के कुछ हिस्सों में आउटडोर आयोजन हुए.
पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार सोलहवें दिन बढ़े

इमेज स्रोत, Getty Images
तेल कंपनियों ने रविवार को फिर पेट्रोल और डीज़ल के दामों में बढ़ोत्तरी की है.
आज पेट्रोल के दामों में 0.35 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के दामों में 0.60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है.
भारत की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 79.23 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल 78.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
छह जून के बाद से तेल कंपनियों ने हर दिन तेल के दाम बढ़ाए हैं.
इस दौरान दिल्ली में पेट्रोल पर 7.97 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल पर 8.88 रुपए प्रति लीटर बढ़ चुके हैं
भारत में तेल कंपनियां अब डायनमिक प्राइसिंग के आधार पर तेल के दाम तय करती हैं और हर दिन तेल के दाम घटा-बढ़ा सकती हैं. बीते दो सप्ताह से तेल कंपनियों ने तेल के दामों हर दिन बढ़ोत्तरी की है.
साइबर हमले को लेकर सरकार ने जारी की बड़ी चेतावनी

इमेज स्रोत, Getty Images
सरकार ने चेतावनी दी है कि लोगों की निजी जानकारियां चुराने के लिए बड़े पैमाने पर फ़िशिंग साइबर अटैक किया जा सकता है.
भारत की कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम (सर्ट) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ये हमला रविवार को किया जा सकता है.
भारत के सूचना प्राद्योगिकी मंत्रालय के तहत काम करने वाले विभाग सर्ट की ओर से कहा गया है कि 'दुर्भावनापूर्ण इरादे रखने वाले लोग' आज साइबर हमला कर सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
चेतावनी में कहा गया है, "इस फ़िशिंग अभियान के तहत भारत के आधिकारिक ईमेल जैसे दिखने वाले ईमेल से कोविड-19 महामारी से जुड़े ईमेल भेजकर निजी जानकारियां चुराई जा सकती हैं."
फ़िशिंग साइबर हमले के तहत लोगों को फ़र्ज़ी वेबसाइटों की ओर लाया जाता है और फिर उनका डाटा चुरा लिया जाता है. इसमें निजी जानकारियों के अलावा वित्तीय जानकारियां भी होती हैं.
ये मैसेज ऐसे लगते हैं जैसे किसी भरोसेमंद संस्थान या व्यक्ति की ओर से भेजे गए हैं, लेकिन वास्तव में ये लोगों के कंप्यूटर पर किया गया साइबर हमला होता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















