You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना अपडेट: पश्चिम बंगाल में आरोप-प्रत्यारोप के बीच फैलता संक्रमण
- Author, प्रभाकर मणि तिवारी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए, कोलकाता से
पश्चिम बंगाल में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है.
ममता बनर्जी सरकार के दावों के बावजूद कोरोना के मामले में राजधानी कोलकाता लगभग रोज़ाना नए रिकॉर्ड बना रहा है.
चिराग़ तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ करते हुए महानगर में मरीज़ों की लगातार बढ़ती तादाद ने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं.
अब स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी चेतावनी दी है कि कोलकाता दिल्ली की तरह एक ऐसे कोरोना बम पर बैठा है, जिसमें कभी भी विस्फोट हो सकता है.
इस बीच, कोलकाता में कोरोना संक्रमण से मरे लोगों के शवों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मुद्दे पर बढ़े विवाद के बाद सरकार ने कहा है कि अब सिर्फ़ उन मरीज़ों की मौत के बाद ही कोरोना की जाँच की जाएगी जो इसके लक्षण के साथ अस्पतालों में भर्ती हुए थे.
सोमवार शाम को ही अस्पतालों को यह निर्देश दे दिया गया है. पहले तमाम मरीज़ों की मौत के बाद उनकी कोरोना जाँच की जाती थी.
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा 11 हज़ार के पार (11,494) पहुँच गया है. मरने वालों की तादाद भी 485 तक पहुंच गई है और इसमें लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है.
संक्रमण पर क़ाबू पाने में लाचार सरकार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली जून से लॉकडाउन में तमाम रियायतें दी थीं. उसके बाद ही ख़ासकर कोलकाता में संक्रमितों की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है. बीते दो सप्ताह से रोज़ाना औसतन 400 मरीज़ सामने आ रहे हैं.
सोमवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक़, 24 घंटों के दौरान 407 नए मरीज़ सामने आए हैं.
राज्य में कुल संक्रमितों में से एक-तिहाई से अधिक अकेले कोलकाता में ही हैं. संक्रमितों के मुक़ाबले यहाँ मृतकों की तादाद भले कम है लेकिन संक्रमण के मामले बढ़ रहे है.
तमाम सरकारी और ग़ैर-सरकारी दफ़्तर खुलने के बावजूद परिवहन के साधनों की कमी के चलते फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं.
कोलकाता में काम करने वाले ज़्यादातर लोग उपनगरों से आते हैं लेकिन कामकाजी लोगों की लाइफ़लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें और मेट्रो सेवाएँ बंद हने की वजह से उनको भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
बसों में उमड़ती भीड़ की वजह से हज़ारों लोगों ने दफ़्तर आने-जाने के लिए साइकिल का सहारा लिया है. लोग 40-50 किलोमीटर तक साइकिल चला कर दफ़्तर पहुँच रहे हैं.
बावजूद इसके मरीज़ों की तादाद दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रही है. इसने राज्य सरकार को भी भारी चिंता में डाल दिया है.
संक्रमण का पता लगा कर उस पर क़ाबू पाने के लिए कोलकाता नगर निगम ने महानगर की बहुमंज़िली इमारतों में रैंडम टेस्टिंग शुरू की है लेकिन हालात में सुधार नहीं नज़र आ रहा है. पूरे राज्य के साथ कोलकाता में भी कंटेनमेंट ज़ोन की तादाद तेज़ी से बढ़ी है.
मुख्यमंत्री की अपील बेअसर
अब जितने नए मामले सामने आ रहे हैं उनमें से एक तिहाई कोलकाता के ही होते हैं. बीते दो दिनों के दौरान कोलकाता में 434 नए मरीज़ सामने आए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में जिन 10 लोगों की मौत हुई उनमें से छह कोलकाता के ही थे.
महानगर में 24 घंटे के दौरान पॉज़िटिविटी दर यानी जाँच के मुक़ाबले पॉज़िटिव पाए जाने वालों की दर 11.28 प्रतिशत रही है जो राज्य के औसत (3.32 प्रतिशत) से तीन गुना से भी अधिक है.
कोलकाता नगर निगम के प्रशासकीय बोर्ड के प्रमुख और राज्य के शहरी विकास मंत्री फ़रहाद हकीम बताते हैं, "शुरुआती दौर में उत्तर कोलकाता से ज़्यादा मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब पॉश समझे जाने वाले दक्षिण कोलकाता में भी संक्रमितों की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है. यह चिंता का विषय है."
प्रशासन की दलील है कि आबादी का घनत्व ज़्यादा होने की वजह से ही महानगर से संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
संक्रमण में आई तेज़ी के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोगों से बिना ख़ास ज़रूरत के घरों से नहीं निकलने और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों की सख़्ती से पालन करने की अपील की है. हालाँकि उनकी यह अपील अब तक बेअसर ही साबित हुई है.
बेधड़क घूमते लोग, बढ़ते कंटेनमेंट ज़ोन
कोलकाता के प्रमुख बाज़ारों और शापिंग मॉल्स में उमड़ने वाली भीड़ से साफ़ है कि आम लोगों में शायद कोरोना का आतंक ही ख़त्म हो गया है. वहीं, नगर विकास मंत्री का कहना है कि बाज़ारों से ही संक्रमण फैल रहा है इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.
प्रशासन की ओर से महानगर के कई इलाक़ों में लाउडस्पीकरों के ज़रिए जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. लेकिन आँकड़ों से स्पष्ट है कि इस अभियान का कोई असर नहीं हो रहा है.
पहले पूरे राज्य में 844 कंटेनमेंट ज़ोन थे जो बीते 10 दिनों में बढ़ कर 1806 तक पहुँच गए हैं. इसी तरह कोलकाता में कंटेनमेंट ज़ोन्स की तादाद लगभग तीन गुना बढ़ कर 351 से 1009 हो गई है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहती हैं, "हम जागरुकता से ही संक्रमण पर अंकुश लगा सकते हैं. लोगों को पहले से ज़्यादा ऐहतियात बरतते हुए भीड़-भाड़ से बचना होगा."
मुख्यमंत्री की दलील है कि यहाँ संक्रमितों की तादाद के मुक़ाबले स्वस्थ होने वाले लोगों की तादाद पहली बार बढ़ी है. इससे उम्मीद की नई किरण नज़र आई है.
15 जून की शाम तक चौबीस घंटे के दौरान 407 नए मरीज़ सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 47.70 प्रतिशत है. लेकिन राज्य के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोलकाता एक ऐसे कोरोना बम पर बैठा है जो कभी भी फट सकता है.
बिखर सकता है स्वास्थ्य तंत्र
ऐसे में दूसरे महानगरों की तरह यहाँ भी स्वास्थ्य का आधारभूत ढांचा भरभरा सकता है और यह महानगर दिल्ली को भी पीछे छोड़ सकता है. वैसे पहले भी राज्य में स्वास्थ्य का आधारभूत ढांचा ज़्यादा मज़बूत नहीं रहा है.
हर साल भारी तादाद में इलाज के लिए लोग दक्षिण भारतीय शहरों का रुख़ करते रहे हैं. लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से अब ऐसे लोग बाहर नहीं जा रहे हैं.
एक निजी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर सुरेश रामासुब्बन कहते हैं, "पूरे महानगर में ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड की तादाद महज़ कुछ हज़ार हैं. अगर संक्रमितों की तादाद इसी दर से बढ़ती रही तो एक सप्ताह बाद हमारे पास कोई बेड ख़ाली नहीं होगा."
एक अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर. श्रावणी पाल कहती हैं, "महानगर के निजी अस्पतालों में भी कोविड-19 के मरीज़ों की तादाद तेज़ी से बढ़ रही है. यह एक अभूतपूर्व स्थिति है. डर की वजह से ऐसे अस्पतालों के कर्मचारी भी काम नहीं करना चाहते. अभी तो उनको समझा-बुझा कर काम कराया जा रहा है. लेकिन ऐसा आख़िर कब तक चलेगा? बाहरी राज्यों की नर्सों के सामूहिक इस्तीफे़ ने परिस्थिति को और जटिल बना दिया है."
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- ‘फ़्लू’ जो कोरोना वायरस से भी ज़्यादा जानलेवा था
- क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: क्या गर्भ में ही मां से बच्चे को हो सकता है?
- कोरोना काल में कैसे बनाए रखें अपनी रोमांटिक लाइफ़
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)