कोरोना संकट: विमान यात्रा के लिए आरोग्य ऐप या सेल्फ़ डिक्लेरेशन ज़रूरी

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि घरेलू विमान सेवाओं के शुरू होने के बाद मिले अनुभव के आधार पर हम कुछ प्रक्रियाओं में बदलाव ला सकते हैं और तभी सिर्फ़ हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बारे में सोचेंगे.

इससे पहले उन्होंने देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवाओं के शुरू होने की घोषणा की थी.

विमान सेवाओं के परिचालन से जुड़े दिशा-निर्देशों का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि विमान में सवार करने वालों को दो घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुँचना होगा.

उन्होंने बताया कि सवारी की ओर से ख़ुद दी गई सूचना या फिर आरोग्य ऐप के स्टेटस के आधार पर उन्हें कोरोना के लक्षण से मुक्त माना जाएगा. जिन सवारियों का आरोग्य ऐप स्टेटस लाल होगा उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी.

हालांकि बाद में मत्री ने कहा कि बच्चों को आरोग्य ऐप से छूट दी गई है और अगर किसी के पास ऐसी सुविधा नहीं है तो उन्हें एक स्व-घोषणा पत्र देना होगा जिसके बाद वो यात्रा कर सकेंगे.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि सवारियों को सुरक्षात्मक उपकरण मसलन मास्क और सैनिटाइज़र वग़ैरह इस्तेमाल करना होगा. एयरलाइन कंपनियां यात्रा के दौरान खाना नहीं देंगी. पानी की बोतल गैलरी या फिर सीट पर उपलब्ध होंगी.

उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया, "जब हमने पाँच मई को वंदे मातरम मिशन की घोषणा की थी तब हम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए मिले. आज 21 मई को हम एक-दूसरे से मिल रहे हैं. ये इस बात को दर्शाता है कि हमने स्थिति को फिर से सामान्य बनाने और फिर से शुरू करने का आत्मविश्वास हासिल कर लिया है."

उन्होंने आगे बताया कि हम अब तक 20,000 से अधिक नागरिकों को विभिन्न जगहों से वापस ला चुके हैं. इसी दौरान हमने अपने आउटगोइंग एयरक्राफ्ट्स का इस्तेमाल जो नागरिक विदेश में रह कर नौकरी करते हैं और जिन्हें दूसरे व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं की वजह से यात्रा करने की ज़रूरत थी, उन्हें विदेश पहुंचाने के लिए किया.

सरकार की ओर से चौथे लॉकडाउन में कई तरह के सार्वजनिक परिवहनों के परिचालन की इजाज़त दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए.

लेकिन नागरिक उड्डयन मंत्री ने बुधवार को यह स्पष्ट किया कि विमानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी को बरक़रार नहीं रखा जा सकता है.

उन्होंने कहा है कि उड़ान के दौरान बीच की सीट को ख़ाली रखना संभव नहीं है. अगर आप बीच की सीट को ख़ाली भी रखते हैं, तो ऐसी स्थिति होगी जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी का पालन नहीं हो पाएगा. यदि आप ऐसा करने चाहते हैं, तो एयरलाइन टिकट की क़ीमत 33 फ़ीसदी बढ़ानी पड़ेगी.

भारत में घरेलू विमान सेवाएँ 24 मार्च की आधी रात से बंद हैं. इससे पहले 19 मार्च को सरकार ने सभी विमानन कंपनियों को यह निर्देश दिया था कि 22 मार्च से कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से नहीं भरी जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)