You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लॉकडाउन में बंद पड़ी घरेलू विमान सेवाएँ 25 मई से शुरू होंगी
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की है कि देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवाएँ शुरू होंगी.
उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन्स को इस बारे में सूचना भेजी जा रही है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय अलग से इसके बारे में निर्दश जारी करेगा. हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि शुरुआती दौर में कुल घरेलू विमानों का एक छोटा सा प्रतिशत ही काम शुरू करेगा. इससे हमें जो भी अनुभव हासिल होगा उसे देखते हुए हम उड़ानों की संख्या में इज़ाफ़ा करेंगे.
सरकार की ओर से चौथे लॉकडाउन में कई तरह के सार्वजनिक परिवहनों के परिचालन की इजाज़त दी गई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए.
लेकिन अब नागरिक उड्डयन मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विमानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी को बरक़रार नहीं रखा जा सकता है.
उन्होंने कहा है कि उड़ान के दौरान बीच की सीट को ख़ाली रखना संभव नहीं है. अगर आप बीच की सीट को ख़ाली भी रखते हैं, तो ऐसी स्थिति होगी जहाँ सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी का पालन नहीं हो पाएगा. यदि आप ऐसा करने चाहते हैं, तो एयरलाइन टिकट की क़ीमत 33 फ़ीसदी बढ़ानी पड़ेगी.
उन्होंने कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमानों को लेकर कहा कि कोलकाता समेत पूरे देश में विमान सेवाएँ शुरू होने जा रही है.
उन्होंने कहा, "हम कोलकाता समेत देश के सभी हिस्सों में विमान सेवाएँ शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन कोलकाता में जो अभी मौसम की स्थिति है वो शायद विमान सेवाओं को शुरू करने की इजाज़त ना दे."
उन्होंने विमान किराए को लेकर कहा कि हम कुछ बुनियादी फ़ैसले लेने जा रहे हैं जो एयरलाइन टिकट के किराए से संबंधी हो सकते हैं लेकिन यह सुविधाजनक होंगे.
भारत में घरेलू विमान सेवाएँ 24 मार्च की आधी रात से बंद हैं. इससे पहले 19 मार्च को सरकार ने सभी विमानन कंपनियों को यह निर्देश दिया था कि 22 मार्च से कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से नहीं भरी जाएगी.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना क्यों ज़रूरी है?
- अंडे, चिकन खाने से फैलेगा कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है
- कोरोना वायरस: क्या करेंसी नोट और सिक्कों से भी फैल सकता है?
- ‘फ़्लू’ जो कोरोना वायरस से भी ज़्यादा जानलेवा था
- कोरोना वायरस कैसे आपका धंधा-पानी मंदा कर रहा है?
- कोरोना वायरस: क्या मास्क आपको संक्रमण से बचा सकता है?
- क्या लहसुन खाने से ख़त्म हो जाता है कोरोना वायरस?
- कोरोना वायरस अभी की दुनिया को पूरी तरह से यूं बदल देगा
- कोरोना वायरस: बच्चों को कोविड-19 के बारे में कैसे बताएं?
- कोरोना वायरस: क्या गर्भ में ही मां से बच्चे को हो सकता है?
- कोरोना के बाद की दुनिया में राष्ट्रवाद, निगरानी और तानाशाही बढ़ेगी
- कोरोना काल में कैसे बनाए रखें अपनी रोमांटिक लाइफ़
- कोरोना वायरस: वो महिला जिन्होंने घरेलू मास्क घर-घर पहुंचाया
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)