You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना लॉकडाउन: दिल्ली में सारे बाज़ार खुलेंगे- आधी दुकानें एक, आधी दुकानें दूसरे दिन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन में ढील देते हुए सारे बाज़ार खोलने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया है कि बाज़ार ऑड-ईवन की तर्ज़ पर खोले जाएंगे, यानी आधी दुकानें एक दिन खुलेंगी और बाक़ी दूसरे दिन.
इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया है कि ज़रूरी सामानों की दुकानें प्रतिदिन खुली रहेंगी.
शापिंग माल्स नहीं खुलेंगे और ना ही रेस्टोरेंट खुलेंगे. रेस्टोरेंट में लोग खाना नहीं खा सकेंगे, वहां से खाना पैक कराया जा सकता है.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी खोलने की घोषणा की है. दिल्ली में अब ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, रिक्शा और बस को चलाने की अनुमति होगी. सभी तरह के रिक्शे में केवल एक सवारी को बिठाने की अनुमति होगी, जबकि बसों में एक बार में 20 से ज़्यादा सवारी यात्रा नहीं कर सकेंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री के मुताबिक़ बसों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही सवारी को बैठाया जाएगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि परिवहन विभाग बस स्टॉपों पर सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था को लागू करेगा. जबकि ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा चलाने वालों को दो सवारियों के बीच गाड़ी को डिसइंफेक्ट करना होगा.
दिल्ली में कैब चलाने की अनुमति भी दे दी गई है, लेकिन कैब में ज़्यादा से ज़्यादा दो लोग ही एक साथ यात्रा कर सकते हैं. कैब शेयरिंग की अनुमति नहीं होगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अपनी गाड़ी में आम लोगों को कहीं भी आने जाने की अनुमति रहेगी, लेकिन बाइक पर लोग किसी को पीछे नहीं बिठा सकते. लेकिन ये सारी सहूलत सुबह सात बजे से लेकर शाम सात बजे तक रहेगी.
शाम सात बजे के बाद केवल ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोग आ-जा सकेंगे या उससे जुड़े दफ़्तर या दुकानें खुल सकेंगी.
उन्होंने यह भी घोषणा की है कि स्पोर्ट्स कांप्लैक्स और स्टेडियम खुलेंगे लेकिन दर्शकों को जाने की इजाजत नहीं होगी.
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा है कि दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफ़िस खुल जाएंगे. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि प्राइवेट ऑफ़िस वाले अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था मुहैया कराएं.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 मई तक लॉकडाउन की व्यवस्था लागू रहेगी. इस दौरान मेट्रो, कोचिंग-ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, होटल, सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, सलून, बार, थियेटर, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल, स्कूल व शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे.
रात सात बजे से सुबह सात बजे तक आम लोगों के लिए घर से निकलने पर पाबंदी रहेगी.
दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10,054 हो गई है जबकि दिल्ली सरकार के मुताबिक़ राज्य में 160 लोगों की मौत हुई है.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना महामारीः क्या है रोगियों में दिख रहे रैशेज़ का रहस्य
- कोरोना वायरसः वो शहर जिसने दुनिया को क्वारंटीन का रास्ता दिखाया
- कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच इतनी मुश्किल क्यों है?
- कोरोना संकट: गूगल, फ़ेसबुक, ऐपल और एमेज़ॉन का धंधा कैसे चमका
- कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो दुनिया को कोविड-19 से बचा सकती हैं
- कोरोना वायरस: संक्रमण से बचने के लिए इन बातों को गाँठ बांध लीजिए
- कोरोना वायरस: सरकार का आरोग्य सेतु ऐप कितना सुरक्षित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)