मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान ने ली शपथ, चौथी बार बने मुख्यमंत्री

शिवराज सिंह चौहान

इमेज स्रोत, AFP

बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम 9 बजे चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है.

इससे पहले दोपहर बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की बैठक में शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना गया था.

कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए संकट के चलते इस बैठक में बहुत सारे विधायक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए थे.

चौथी बार बने सीएम

चौहान मध्य प्रदेश के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जो कि चौथी बार राज्य के सीएम बने.

इससे पहले साल 2005 से 2018 तक इस पद पर रहे.

दिसंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी सरकार नहीं बना पाई थी.

बड़ी पार्टी होने के कारण राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी थी और कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी.

लेकिन इसी महीने की शुरुआत में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक कांग्रेस के 22 विधायक बाग़ी हो गए थे, जिनमें छह मंत्री भी थे.

इसके बाद कमलनाथ ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)