You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एसबीआई ने सस्ता किया लोन, ब्याज दरें भी घटाईं: पाँच बड़ी ख़बरें
भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सभी खाता धारकों के लिए सेविंग्स अकाउंट में औसत मासिक न्यूनतम राशि रखने की अनिवार्यता समाप्त करने की घोषणा की है.
बुधवार को बैंक ने कहा कि इसके बाद अब सभी बचत खाताधारकों को ज़ीरो बैलेंस खाते की सुविधा मिलेगी.
अभी मेट्रो शहरों के बचत खाताधारकों को अपने अकाउंट में औसत मासिक न्यूनतम राशि के तौर पर 3,000 रूपये, क़स्बों में 2,000 रूपये और ग्रामीण इलाक़ों में 1,000 रूपये रखने होते हैं. ऐसा न होने पर खाताधारक को जुर्माना देना पड़ता है.
बैंक ने हर तिमाही में वसूल किया जाने वाला एसएमएस चार्ज भी ख़त्म करने का फ़ैसला किया है. साथ ही बैंक ने सभी बचत खातों पर ब्याज दर घटाकर समान रूप से 3.0 कर दिया है और फ़िक्स डिपॉज़िट की दरें भी कम करने का ऐलान किया है.
इसके अलावा बैंक के होम और कार लोन का ब्याज भी 0.15 फ़ीसद तक कम करने का ऐलान किया है.
सभी नई दरें 10 मार्च से प्रभावी हो गई हैं.
तेल की क़ीमतों में आई कमी
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेलों की क़ीमतों में आई कमी के कारण अब भारतीय बाज़ार में भी तेल की क़ीमतों में गिरावट ईआ है.
राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह के भीतर पेट्रोल की क़ीमत में 2.50 रूपये की गिरावट आई है जबकि डीज़ल की क़ीमतों में 2.30 रूपये की गिरावट आई है.
इसके बाद दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 70.29 रूपये प्रति लीटर और डीज़ल 63.01 रूपये प्रति लीटर हो गया है.
राणा कपूर पर 20 हज़ार करोड़ के क़र्ज़ के लिए 5000 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप
धनशोधन रोकथाम अधिनियम (प्रिवेन्शवन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट) की विशेष अदालत ने बुधवार को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की हिरासत 16 मार्च तक बढ़ा दी है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार में छपी एक ख़बर के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने राणा कपूर को आठ मार्च को मुंबई से गिरफ्तार किया था. राणा कपूर पर सीबीआई ने भी अलग से एक मामला दर्ज किया है.
प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार राणा कपूर ने पहले से ही मुश्किलों से घिरी कंपनियों को 20 हज़ार करोड़ रूपये का क़र्ज़ दिया था और इसके लिए पाँच करोड़ रूपये की रिश्वत ली थी.
अख़बार के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया है कि कपूर और उनके परिवार के लोगों के नाम पर 78 कंपनियां हैं और यस बैंक का पैसा इन कंपनियों में गया है या नहीं इसकी जाँच हो रही है.
इराक़ में सैन्य अड्डे पर हमला
बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार इराक़ की राजधानी बग़दाद के पास एक सैन्य अड्डे पर हवाई हमला हुआ है जिसमें दो अमरीकी और एक ब्रितानी नागरिक मारे गए हैं.
मिल रही ख़बरों के अनुसार ताजी सैन्य अड्डे पर रॉकेट हमले में क़रीब एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं.
ताजी सैन्य अड्डे पर इराक़ी सुरक्षाबलों को अमरीकी और ब्रितानी सैनिक ट्रेनिंग देते हैं.
अब तक ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि हमला किसने और क्यों किया. हालांकि कहा जा रहा है कि ये हमला ईरान के समर्थन प्राप्त विद्रोही कर सकते हैं.
ईरान पड़ोसी इराक़ में अमरीका की मौजूदगी का लगातार विरोध करता रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)