You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चौथी बार सीएम बन सकते हैं शिवराज सिंह चौहान: आज की पाँच बड़ी ख़बरें
बीजेपी के लिए सब कुछ ठीक रहा तो शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीते 15 महीनों से वो सत्ता से बाहर हैं.
इससे पहले मंगलवार को मध्य प्रदेश में कांग्रेस के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था जिसके बाद ये अटकलें लगनी शुरु हो गई थीं कि वो बीजेपी में जा सकते हैं.
मंगलवार को राज्यसभा के लिए नामों की सूची तैयार करने के लिए बीजेपी की संसदीय समिति की बैठक हुई जिसमें मध्यप्रदेश से तीन नामों पर अब तक कोई फ़ैसला नहीं हुआ है.
माना जा रहा है कि सिंधिया के बीजेपी में शामिल न होने के कारण अब तक इस फ़ैसले को रोका गया है और उनके पार्टी में शामिल होने के बाद ही कोई फ़ैसला लिया जा सकता है.
यस बैंक ने चालू की IMPS, NEFT सेवा
आर्थिक संकट से जूझ रहे यस बैंक ने मंगलवार को एक अकाउंट से दूसरे अकउंट में पैसे ट्रांसफ़र करने के लिए IMPS और NEFT सेवा फिर चालू कर दी है.
बैंक ने कहा है कि खाताधारक अन्य खातों के ज़रिए अपने यस बैंक क्रेडिट कार्ड का बक़ाया और अन्य लोन आदि चुका सकते हैं.
मंगलवार को बैंक के ट्वीट किया, "इनवार्ड IMPS और NEFT सेवाएं फिर से चालू कर दी गई हैं. अब आप YES BANK क्रेडिट कार्ड का बक़ाया और लोन अन्य बैंक खातों से चुका सकते हैं. आपके सहयोग के लिए शुक्रिया."
लेकिन इन सेवाओं के ज़रिए यस बैंक के खाताधारक अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफ़र नहीं कर पाएंगे.
फ़ेक न्यूज़ रोकने के लिए हाई कोर्ट में दरख्वास्त
आरएसएस विचारक केएन गोविंदाचार्य ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर सोशल मीडिया कंपनियों से अपने अधिकारियों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है ताकि लोग समय रहते फ़ेक न्यूज़ और वीडियो के बारे में जानकारी दे सकें और उन्हें हटाया जा सके.
अदालत में इस याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई हो सकती है.
दिल्ली में हुए दंगों में पचास से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी कई तरह की भ्रामक जानकारियां पोस्ट की गईं थीं.
याचिका में सोशल मीडिया कंपनियों को फ़र्ज़ी कंटेंट को हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश देने की मांग भी की गई है.
मुकेश अंबानी अब नहीं रहे एशिया के सबसे धनी व्यक्ति
कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहे बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों के गिरने के बाद भारतीय बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे धन व्यक्ति नहीं रहे.
ये स्थान अब चीनी कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा को मिल गया है.
ब्लूमबर्ग बिलयेनेयर इंडेक्स के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में भारी गिरावट आई है जिसके बाद अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री में गिरावट दर्ज की गई. इस कारण वो नंबर दो के स्थान पर खिसक आए हैं.
वहीं कोरोना वायरस के कारण अलीबाबा को भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही हैं लेकिन हाल में क्लाउड कंप्यूटिंग और मोबाईल ऐप्स में बढ़ी मांग के कारण कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है.
तालिबान क़ैदियों को छोड़ेगा अफ़ग़ानिस्तान
अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ ग़नी ने तालिबान क़ैदियों को आज़ाद करने की योजना पेश की है, जिसके बाद अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि अफ़ग़ान-तालिबान शांति वार्ता में आगे तालिबान के साथ चर्चा बढ़ाई जा सकेगी.
राष्ट्रपति के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शनिवार से सरकार 15,00 क़ैदियों को छोड़ना शुरु करेगी.
इसके बाद बातचीत आगे बढ़ने और हिंसा में कमी आने के बाद ही और क़ैदियों को रिहा किया जाएगा.
हाल में अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए अमरीका और तालिबान के बीच समझौता हुआ था.
इसके दूसरे चरण की बातचीत इस महीने के आख़िर में शुरु होने वाली थी लेकिन अब इसमें देरी हो सकती है.
अफ़ग़ानिस्तान मामलों के अमरीकी विशेष दूत ज़िलमे ख़लीलज़ाद ने सरकार के इस फ़ैसले को अहम क़दम कहा है. तालिबान से अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)