कोरोना वायरस: भारत में अब तक कितने मामले?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को एक एडवाइज़री जारी की जिसमें कहा गया है कि किसी भी देश से यात्रा करके भारत आये यात्री अपने स्तर पर अपनी जाँच करें और भारत सरकार द्वारा जारी की गई ज़रूरी हिदायतों पर ग़ौर करें.

इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के स्पेशल सेक्रेट्री संजीव कुमार ने एक रिव्यू बैठक भी बुलाई.

इस बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा,"जो लोग चीन, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, जापान, इटली, थाइलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, ईरान, फ़्रांस, स्पेन या जर्मनी की यात्री करके लौटे हैं, वे ख़ुद ही 14 दिनों के लिए अपने आप को अलग-थलग कर लें."

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक भारत में कोरोना के 50 मामलों की आधिकारिक पुष्टि की जा चुकी है और 1400 से ज़्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है.

दुनिया के 117 देशों में अब तक कोरोना वायरस के मामले दर्ज किये जा चुके हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब 1 लाख 16 हज़ार से अधिक हो गई है. वहीं COVID-19 से मरने वालों की संख्या अब चार हज़ार से अधिक हो गई है. हालांकि 64 हज़ार से ज़्यादा लोग इस संक्रमण के बाद ठीक भी हुए हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में जिन 2 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक़ में एडमिट किया गया था, उन दोनों के टेस्ट नेगेटिव पाये गए हैं. हालांकि दुबई से लौटे एक अन्य शख़्स को सीने में दर्द की तकलीफ़ होने के बाद कोरोना के संदिग्ध के तौर पर भर्ती कर लिया गया है.

कुमार ने कहा कि 'जिन दफ़्तरों में काम करने वाले लोग विदेश यात्रा करके लौटे हैं, उन सभी कंपनियों से भारत सरकार अनुरोध करती है कि वो अपने मुलाज़िमों को घर से काम करने की सुविधा दें.'

उन्होंने बताया, "कोरोना वायरस अब सौ से अधिक देशों में फैल चुका है. इसे देखते हुए हम फ़्रांस, स्पेन और जर्मनी के नागरिकों के वीज़ा भी रद्द कर रहे हैं. इन देशों के यात्री 11 मार्च के बाद भारत में दाख़िल नहीं हो सकेंगे."

दिल्ली दंगे: शाहरुख की पुलिस हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई गई

दिल्ली दंगों के दौरान एक पुलिसकर्मी पर तमंचा तानने वाले शाहरुख की पुलिस हिरासत को अदालत ने एक बार बढ़ा दिया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने मंगलवार को शाहरुख की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है.

तीन दिन की न्यायिक हिरासत समाप्त होने के बाद मंगलवार को शाहरुख को कोर्ट में पेश किया गया था.

शाहरुख 24 फ़रवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफ़राबाद इलाक़े में हुई हिंसा के बीच हेड कॉन्स्टेबल दीपक दहिया पर रिवाल्वर ताने हुए दिखाई दिये थे और दिल्ली पुलिस के अनुसार 3 मार्च को उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ़्तार किया गया था.

पुलिस का दावा है कि जिस हथियार से शाहरुख ने हवाई फ़ायर किये थे, वो भी क्राइम ब्रांच की टीम बरामद कर चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)