You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
नित्यानंद की जाँच करने वाले अधिकारियों पर पोक्सो के तहत केसः पाँच बड़ी ख़बरें
स्वघोषित संत स्वामी नित्यानंद के ख़िलाफ़ दर्ज अपहरण के मामले की जाँच कर रहे पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ पोक्सो क़ानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ यह मामला जाँच के दौरान नित्यानंद के आश्रम के बच्चों को कथित तौर पर अश्लील सामग्री दिखाने के लिए दर्ज किया गया है.
एक विशेष अदालत के आदेश पर 14 लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई. इनमें बाल कल्याण कमेटी के सदस्य भी शामिल हैं.
अदालत ने मामला दर्ज करने का आदेश नित्यानंद के अनुयायी गिरीश तुरलापती की ओर से दायर एक शिकायत अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए दिया. एफ़आईआर अहमदाबाद ज़िले के विवेकानंदनगर पुलिस थाने में दर्ज की गई है.
विवेकानंदनगर वही पुलिस थाना है जहां विवादास्पद बाबा नित्यानंद के ख़िलाफ़ गत वर्ष नवंबर में तीन बच्चों के अपहरण एवं ग़लत तरीक़े से क़ैद करने का एक मामला दर्ज किया गया था.
दिग्विजय बोले, सिंधिया को हुआ स्वाइन फ़्लू
मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि जो सही कांग्रेसी है, वह कांग्रेस में ही रहेगा.
दिग्विजय सिंह ने इसके साथ ही कहा कि पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से संपर्क करने की कोशिश की है लेकिन बताया गया कि उन्हें स्वाइन फ्लू है.
दिग्विजय सिंह ने कहा, ''हमने सिंधिया जी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बताया गया कि वह स्वाइन फ़्लू से पीड़ित हैं. इस कारण उनसे बात नहीं हो पाई. जो सही में कांग्रेसी हैं, वो कांग्रेस में ही रहेगा.''
सोमवार को मध्य प्रदेश के छह मंत्रियों समेत सिंधिया गुट के 17 विधायकों के दिल्ली और बेंगलुरु जाने के साथ ही कमलनाथ सरकार के सामने संकट खड़ा हो गया है.
बाद में देर रात कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई जिसमें सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफ़े सौंप दिए.
निर्भया के दोषी ने एलजी से लगाई गुहार
निर्भया गैंगरेप मामले के चार दोषियों में से एक विनय शर्मा ने अपनी फाँसी की सज़ा को उम्रक़ैद में बदलने की मांग की है. इस संबंध में दोषी के वकील एपी सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के समक्ष अर्ज़ी दाख़िल की है.
दिल्ली की एक अदालत ने चारों दोषियों को 20 मार्च को फाँसी पर चढ़ाने का आदेश दिया है.
इससे पहले दोषी पवन गुप्ता ने भी सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाख़िल कर फाँसी की सज़ा को उम्रक़ैद में बदलने की माँग की थी. जिसे बाद में ख़ारिज कर दिया गया.
इन चारों दोषियों ने अलग-अलग तारीख़ों में अपनी दया याचिकाएं दायर की, जिसके चलते इनकी फाँसी की तारीख़ कई बार बदली गई है. अब इसे 20 मार्च तय किया गया है.
अलीगढ़ में मस्जिद कोढका गया
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में प्रशासन ने होली के त्योहार के मद्देनज़र सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में हलवाई ख़ाना मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया है.
क़ानून व्यवस्था की बैठक में डीएम की ओर से पहले की तरह मस्जिद को ढकवाने के निर्देश दिए गए. इस मस्जिद के नीचे व्यापारियों द्वारा टेसू के फूलों से होली खेली जाती है. इसलिए एहतियात के तौर पर मस्जिद को ढकने का फ़ैसला किया गया.
सुरक्षा के मद्देनज़र इलाक़े में पीएसी भी तैनात कर दी गई है.
कोरोना वायरस से इटली में 97 और मौतें
कोरोना वायरस की वजह से इटली में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस की वजह से 97 और लोगों की मौत हो गई.
इटली में अभी तक मृतकों का आंकड़ा 463 पहुंच गया है. यह चीन के बाद दूसरा देश है जहां कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज़्यादा मौते हुई हैं.
इतना ही नहीं इटली में इस वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या नौ हज़ार से ज़्यादा हो गई है. इटली की सरकार ने पूरे देश में लोगों के एक जगह जुटने पर रोक लगा दी है.
प्रधानमंत्री जूज़ेप्पे कोंटे ने देशभर में स्कूलों, जिमों, संग्रहालयों, नाइटक्लबों और अन्य स्थानों को बंद करने की घोषणा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)