You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना के संदिग्ध मरीजों के साथ होटल ढहा: पांच बड़ी ख़बरें
चीन के क्वांझू शहर में एक होटल की इमारत गिरने से 70 लोग मलबे में दब गए. सरकारी मीडिया के मुताबिक, इस होटल का इस्तेमाल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को अलग रखने के लिए किया जा रहा था.
सरकारी मीडिया के अनुसार, फुजियान प्रांत में स्थित पांच मंज़िला शिनजिया होटल की इमारत स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे गिर गई. बचावकर्मियों ने फंसे हुए 70 में से 40 लोगों को बाहर निकाल लिया है.
अभी तक इस इमारत के ढहने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इसके अलावा इस घटना में किसी मृतक की पुष्टि भी नहीं हुई है. यह होटल साल 2018 में खुला था और इसमें 80 कमरे थे.
एक महिला ने बीजिंग न्यूज़ वेबसाइट को बताया कि उनकी बहन को उसी होटल में संदिग्ध संक्रमित मरीज के तौर पर रखा गया था. उन्होंने कहा, ''मुझे भी एक अन्य होटल में निगरानी में रखा गया है. मुझे बहुत चिंता हो रही है. वो रोज़ हमारा तापमान नाप रहे हैं. अभी तक के नतीजों में सब सामान्य आया है.''
शुक्रवार तक फ़ुजियान प्रांत में कोरोना वायरस के 296 मामले आ चुके थे. इसके अलावा 10 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है.
यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर गिरफ़्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी के अधिकारी राणा कपूर को पूछताछ के लिए अपने दफ़्तर ले गए थे.
राणा कपूर के ख़िलाफ़ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है.
इससे पहले ईडी के अधिकारियों ने राणा कपूर के पश्चिम मुंबई स्थित आवास समुद्र महल में छापेमारी की थी. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की गई थी और इसका मक़सद सबूत जुटाना था.
मेरे पास जन्म प्रमाणपत्र नहींः तेलंगाना के सीएम
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा है कि उनके पास कोई जन्म प्रमाणपत्र नहीं है. शनिवार को राज्य विधानसभा में उन्होंने यह बात कही.
चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के नए प्रारूप का ज़िक्र करते हुए कहा कि, ''जब मेरे खुद के पास जन्म प्रमाणपत्र नहीं है तो मैं अपने पिता का प्रमाणपत्र कहां से लाऊंगा.''
उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे लिए भी चिंता की बात है. मैं गांव में अपने घर पर पैदा हुआ था. उस वक्त वहां कोई अस्पताल नहीं था. गांव के बुजुर्ग ही 'जन्मनामा' लिखते थे, जिस पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं होती थी."
केसीआर ने कहा कि सदन इस मुद्दे पर पूरी तरह से बहस करने के बाद संकल्प पारित करेगा, ताकि पूरे देश को इस मामले में एक मजबूत संदेश दिया जा सके. यह मामला देश के भविष्य, इसके संविधान और दुनिया में उसके कद से जुड़ा हुआ है.
उन्होंने चिंता जताई कि सीएए जैसे कानून के कारण देश सम्मान खो रहा है. राव ने कहा, "हम इस देश का हिस्सा हैं और हम अपनी सीमा में रहकर जो कर सकते हैं, वो करेंगे और किसी से भी नहीं डरेंगे."
महिला ने पीएम मोदी से कहाः आपमें भगवान दिखता है
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की एक महिला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उन्हें पीएम मोदी में भगवान दिखते हैं. यह सुनकर पीएम मोदी भी भावुक हो गए.
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान देहरादून में मौजूद दीपा शाह ने कहा, ''उन्हें 2011 में पैरालिसिस हो गया था, सरकार ने जेनेरिक दवाओं की कीमतों को कम करके उनकी मुश्किलों को आसान कर दिया.
अपनी बात पूरी करते हुए दीपा शाह ने पीएम मोदी से कहा, ''मैंने भगवान को नहीं देखा है लेकिन मैंने आपमें भगवान देखा है.'' महिला ने जब अपनी टिप्पणी दोहराई तो मोदी भी भावुक होते हुए दिखे.
टी20 महिला विश्वकप फ़ाइनल में भारत का मैच ऑस्ट्रेलिया से
महिलाओं के टी20 क्रिकेट विश्वकप का फ़ाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे.
एकतरफ जहां ऑस्ट्रेलिया चार बार इस खिताब को जीत चुका है वहीं भारत ने पहली बार फ़ाइनल में जगह बनाई है.
हालांकि इस बार के टी20 विश्वकप के ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.
भारत ने अपने ग्रुप के सभी मैच जीते थे और वह शीर्ष पर रहा था, सेमीफ़ाइनल में उसकी भिड़ंत इंग्लैंड से होनी थी लेकिन बारिश की वजह से वह मैच रद्द हो गया था.
बाद में बेहतर अंकों के आधार पर टीम इंडिया को फ़ाइनल का टिकट मिला. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने सेमीफ़ाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ़्रीका को हराया था.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)