दिल्ली में तनाव, ओडिशा में CAA पर रैली करेंगे शाह - आज की पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली में भड़की हिंसा और तनाव के माहौल के बीच गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भुवनेश्वर में नागरिकता संशोधन क़ानून के समर्थन में एक रैली को संबोधित करेंगे.
बीते साल दिसंबर में संसद से पास हुए कानून को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा की शुरुआत नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों और क़ानून का समर्थन करने वालों के बीच झड़प से हुई थी.
बीते रविवार को शुरू हुई हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 30 से अधिक हो चुकी है. हिंसा के बाद अब हालात भले सामान्य होते नज़र आ रहे हों, लेकिन तनाव अब भी है. बीते पांच दिनों में बहुत से लोगों के घर बर्बाद हो चुके हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
गृह मंत्रालय के मुताबिक, अमित शाह शुक्रवार को ओडिशा में 24वीं ईस्टर्न ज़ोनल काउंसिल मीटिंग (EZC) की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. इस बैठक में बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक इस बैठक के उप-सभापति और आयोजक होंगे.
दो दिवसीय दौरे में अमित शाह भुवनेश्नर में सीएए को लेकर जागरूकता रैली को संबोधित करेंगे और बीजेपी की राज्य इकाई के नेताओं से बैठक भी करेंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
दिल्ली के सरकारी स्कूल पर क्या बोलीं मेलानिया ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने दिल्ली के सरकारी स्कूल की 'हैप्पीनेस क्लास' की तारीफ़ की है. उन्होंने स्टूडेंट्स और फैकल्टी को उनके स्वागत के लिए धन्यवाद भी दिया.
गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए मेलानिया ने लिखा, ''नई दिल्ली के सर्वोदय स्कूल में कभी न भूल पाने वाली दोपहर. असाधारण स्टूडेंट्स और फैकल्टी के बीच होना सम्मान की बात है. गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए शुक्रिया.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''नई दिल्ली के सर्वोदय स्कूल में 'रीडिंग क्लासरूम' और 'हैप्पीनेस करिकुलम' से मुझे प्रेरणा मिली. यह सुखद है कि #BeBest का सिद्धांत सिर्फ़ अमरीका तक ही सीमित नहीं, इसे दुनियाभर में देखा जा सकता है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
डोनल्ड ट्रंप के साथ भारत दौरे पर आईं उनकी पत्नी ने मंगलवार को दिल्ली के दक्षिण मोतीबाग़ इलाके में सर्वोदय विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाकर 'हैप्पीनेस क्लास' अटेंड की थी.
इस क्लास में बच्चों को मेडिटेशन, नुक्कड़ नाटक जैसी तमाम चीज़ें सिखाई जाती हैं, जिससे वो तनाव से दूर रहें.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन में कोरोना से 44 और मौतें
चीन में कोरोना वायरस के चलते 44 और मौतें हुई हैं. यह बीते एक महीने में नए मामलों का सबसे कम आंकड़ा है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 80 हज़ार से अधिक है. इस वायरस की चपेट में दुनिया के करीब 50 देश हैं.
कोरोना वायरस की वजह से अब तक करीब 2800 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकतर मामले चीन के हूबे प्रांत के हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीदरलैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है, जबकि जर्मनी में अब तक इस वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या 44 हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Reuters
महिला अपराध रोकने के लिए कड़ा क़ानून बनाएगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बताया कि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध रोकने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने के लिए सरकार 'दिशा' एक्ट जैसा कानून लाने जा रही है.
उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख हाल ही में आंध्र प्रदेश के दौरे पर थे और वो दिशा एक्ट को लेकर जानकारी जुटाने गए थे.
ठाकरे सरकार 'दिशा' एक्ट जैसा कानून महाराष्ट्र में लागू करने के लिए बिल लाएगी. उन्होंने कहा, ''हमने देखा है कि दिल्ली का निर्भया केस कितने सालों से अटका हुआ है. हमें कानून जल्द बदलने की ज़रूरत है.''
इसके एक दिन पहले महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा था कि 'दिशा' एक्ट जैसा बिल इसी सत्र में विधानसभा में रखा जाएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
मोदी के शासन में भारत एक हुआ: नड्डा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ऊपर से नीचे तक एक हो गया है. ये छोटा मुद्दा नहीं है.'
हिमाचल प्रदेश के सोलन में एक रैली में उन्होंने कहा, ''ये सिर्फ हमारी भावनाओं से संबंधित नहीं है, ये जम्मू-कश्मीर की मज़बूती से भी जुड़ा है.''
उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) के चुनाव हुए हैं.
नड्डा ने कहा कि 310 में से एक भी सीट ऐसी नहीं थी, जिस पर उम्मीदवार न खड़े हुए हों.
यह भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















