You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कन्हैया कुमार के काफ़िले पर फिर हमलाः आज की पांच बड़ी ख़बरें
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार के काफ़िले पर बिहार में फिर हमला हुआ है.
बुधवार शाम कन्हैया कुमार बिहार के सुपौल में एक रैली को संबोधित करने के बाद कार से सहरसा जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी पर पत्थरबाज़ी की गई. रिपोर्टों के मुताबिक गाड़ी के ड्राइवर को चोट लगी है.
पुलिस का कहना है कि कन्हैया कुमार के काफ़िले में शामिल दो कारों पर पत्थरबाज़ी की गई है.
पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है. इससे पहले एक फ़रवरी को भी कन्हैया कुमार की गाड़ी पर पथराव किया गया था.
इस हमले में उनके काफ़िले में शामिल दो गाड़ियों को नुक़सान हुआ था. कन्हैया बिहार की यात्रा पर हैं और इस दौरान वो 50 जनसभाएं करने वाले हैं.
दिल्ली में आज बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार
दिल्ली में विधानसभा के लिए 8 फ़रवरी को मतदान होना है. चुनाव प्रचार गुरुवार को बंद हो जाएगा. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
2689 स्थानों पर 13750 मतदान केंद्र बनाए जा रहे है जहां सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक मतदान किया जा सकेगा.
दूसरी ओर चुनाव आयोग ने भाजपा के नेता संबित पात्रा को टीवी शो पर विवादित बयान देने के लिए नोटिस भेजा है.
चुनाव आयोग ने कहा है कि पात्रा की बातें सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ सकती हैं. पात्रा से कहा गया है कि वो इस मामले में गुरुवार शाम 6 बजे तक सफ़ाई दें.
परासरन बने राम मंदिर के पहले ट्रस्टी
कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान महाधिवक्ता रहे के परासरन 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट के पहले ट्रस्टी बनाए गए हैं.
परासरन राम मंदिर विवाद में हिंदू पक्ष की ओर से प्रमुख वकील भी थे. बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा था कि केंद्रीय कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दे दी है.
ये ट्रस्ट परासरन के घर के पते पर ही पंजीकृत किया गया है. 92 साल के परासरन को 2012 में यूपीए के कार्यकाल के दौरान राज्यसभा सांसद नामित किया गया था.
वे 1983 से 1989 के बीच इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भी महाधिवक्ता रहे हैं.
तीन टुकड़े हुआ रनवे पर फिसला विमान
इंस्तांबुल में लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला एक यात्री विमान तीन टुकड़ों में बंट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
पेगासस एयरलाइन्स के इस विमान पर कुल 171 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.
ये बोइंग 737 विमान तेज़ हवा और बारिश के दौरान लैंडिंग की कोशिश कर रहा था. हादसे के बाद एयरपोर्ट बंद कर दिया गया और पूर्व निर्धारित उड़ानों का रूट बदल दिया गया है.
तुर्की की मीडिया के मुताबिक़ विमान में सवार अधिकतर यात्री तुर्की के नागरिक थे. बीस यात्री विदेशी बताए गए हैं.
इसराइल ने सीरिया पर हमला किया
सीरिया की सरकारी मीडिया का कहना है कि देश की हवाई रक्षा प्रणाली ने राजधानी दमिश्क के ऊपर आक्रमणकारी टारगेट को इंटरसेप्ट किया है.
सीरिया का कहना है कि उसने ये कार्रवाई इसराइली क़ब्ज़े वाले गोलान क्षेत्र की ओर से किए गए इसराइली हमले के जवाब में की है.
राजधानी दमिश्क के ऊपर आसमान में धमाकों की आवाज़ सुनी जाने की ख़बर हैहै. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि हमले में किसे निशाना बनाया गया है.
अब तक जान-माल के नुक़सान की भी कोई ख़बर नहीं आई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)