शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर का आम आदमी पार्टी से क्या रिश्ता है?

इमेज स्रोत, ANI
"हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ़ हिंदुओं की चलेगी."
ये शब्द कपिल गुर्जर के थे, जो उसने दिल्ली के शाहीन बाग़ में प्रदर्शन स्थल के पास गोली चलाने के ठीक बाद कहे थे. जब उसने ये कहा तब वह पुलिस के शिकंजे में और मीडिया से घिरा हुआ था.
अब दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है. डीसीपी (क्राइम ब्रांच) राजेश देव ने मंगलवार को कहा था कि कपिल गुर्जर और उसके पिता साल 2019 की शुरुआत में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे.
पुलिस ने कुछ ऐसी तस्वीरें भी जारी की जिनमें दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह और आतिशी मार्लेना के साथ नज़र आ रहा था.
डीसीपी राजेश देव ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "जब हमने कपिल से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उसने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी.''
हालांकि कपिल गुर्जर के परिजनों ने दिल्ली पुलिस के दावों से इनकार किया है और कहा है कि उनका आम आदमी पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है.
ये भी पढ़ें:जामिया, शाहीन बाग़: ऐसे ही नहीं चल रही गोली
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कपिल के परिवार का पक्ष
साथ ही ये भी पता चला है कि कपिल के पिता ने साल 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि वो हार गए थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल गुर्जर के चाचा फतेह सिंह ने कहा, "मुझे पता नहीं कि ये तस्वीरे कहां से आ रही हैं. मेरे भतीजे कपिल या मेरे परिवार के किसी सदस्य का आम आदमी पार्टी से कोई सम्बन्ध नहीं है. मेरे भाई गजे सिंह (कपिल के पिता) ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे. उसके बाद हमारे परिवार में किसी का भी किसी राजनीतिक पार्टी से कोई सम्बन्ध ही नहीं रहा.''
कपिल के परिजनों का ये भी कहना है कि संजय सिंह और आतिशी मार्लेना के साथ उसकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो उस वक़्त की हैं कि जब आम आदमी पार्टी के नेता लोकसभा चुनाव के दौरान उनके गांव के पास प्रचार कर रहे थे.
कपिल के चचेरे भाई ने कहा, "मीडिया में कुछ ख़बरें चल रही हैं कि मेरे भाई 2019 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उसकी फ़ोटो चल रही हैं मीडिया में टोपी पहनते हुए. ऐसा कुछ नहीं है. ये 2019 के लोकसभा चुनाव की बात है, जब गांवों में हर पार्टी के प्रत्याशी आते हैं. उस समय तो हर पार्टी के लोग आते हैं. बीजेपी के, आम आदमी पार्टी के, कांग्रेस के और निर्दलीय प्रत्याशी. उस वक़्त उन्होंने हमें ये टोपी पहना दी थी, सम्मान के तौर पर.''
कपिल के भाई ने कहा, "हमारा न तो आम आदमी पार्टी से कोई सम्बन्ध है और न हम पार्टी में किसी पद पर हैं. ये सब हमें ख़ामखां बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.''

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज स्रोत, Kuldeep Kumar/Twitter
सोशल मीडिया पर चर्चा
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जा रहे हैं जिसमें कपिल के पिता गजे सिंह के बासपा से आम आदमी पार्टी में शामिल होने का ज़िक्र है.
3 मई 2019 का ये स्क्रीनशॉट, कोंडली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के नाम से शेयर किया जा रहा है. कुलदीप कुमार का ट्विटर पर ब्लू टिक अकाउंट भी यही है. स्क्रीनशॉट में गजे सिंह के आप में शामिल होने की बात कही गई है. इसमें ये भी लिखा गया है कि गजे सिंह 'मुख्य रूप से बसपा के पटपड़गंज ज़िला अध्यक्ष' हैं.
हालांकि कुलदीप कुमार के ट्विटर एकाउंट में ये ट्वीट अब नहीं दिख रहा.
अब इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर राजनीति करने और दंगा भड़काने का आरोप लगा रही हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बीजेपी का आप पर हमला
दिल्ली पुलिस का बयान सामने आने के बाद बीजेपी के प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "ये राजनीति आम आदमी पार्टी की है और वो दंगा भड़काना चाहती है. ये हिंसा भी करेंगे, बस को आग लगाएंगे, वाहनों को जलाएंगे, पुलिस पर पथराव कराएंगे और हिंसा करके दिल्ली का माहौल ख़राब करने की कोशिश करेंगे. तब भी दिल्ली शांत रही तो इन्होंने ये गोलीकांड करवा दिया. ये ऐसी पार्टी है कि युवक को माला भी पहना दी और उससे गोली भी चलवा दी."
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इस बारे में ट्वीट करके आम आदमी पार्टी को निशाना बनाया. उन्होंने लिखा, "पहले शाहीन बाग में तंबू लगवाओ. फिर अपने कार्यकर्ता से उनपर गोली चलवाओ. चंद वोटों के लिए दिल्ली में आग लगवाओ. पंजाब में भी चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल खालिस्तानी आंतकवादी के घर रुके थे. देश तोड़ना, आग लगाना… यही हैं AAP की राजनीति का सच."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
आम आदमी पार्टी का इनकार
वहीं, आम आदमी पार्टी बीजेपी के दावों पर सवाल उठाने के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर सीधे अमित शाह का नाम लिया और कहा, "बीजेपी दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. अमित शाह जी ऐसे टुच्चे-टुच्चे षड़यंत्र करते हैं. अगर कपिल के आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है तो उसे कठोर सज़ा मिले."
आम आदमी नेता संजय सिंह ने कहा, "अगर कोई फ़ोटो जांच का हिस्सा है तो वो मीडिया के पास कैसे पहुंच गई? भाजपाइयों के पास कैसे पहुंच गई? तीन दिन से भाजपाई लगातार कह रहे हैं कि इसमें आम आदमी पार्टी के लोग शामिल हैं. इसका मतलब क्या ये है कि क्राइम ब्रांच जांच की सारी जानकारी भाजपाइयों के साथ साझा कर रही है?"
आम आदमी पार्टी ने एलान किया है कि वो इस मुद्दे पर चुनाव आयोग जाएंगे.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















