केजरीवाल ने दिल्ली में कुछ नहीं किया: नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, Getty Images
एक वक़्त था जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक दूसरे की तारीफ़ करते थे.
2015 में तो अरविंद केजरीवाल ने नीतीश के समर्थन में बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का फ़ैसला किया था.
अब वही नीतीश कुमार ने रविवार को दिल्ली के बुराड़ी में बीजेपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया है. नीतीश कुमार जब ऐसा कह रहे थे तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मंच पर मौजूद थे.
पिछले हफ़्ते ही नीतीश कुमार ने मोदी सरकार की आलोचना करने पर अपने दो नेता पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को पार्टी से बाहर निकाल दिया था.
नीतीश कुमार ने जब चुनावी रैली को संबोधित करना शुरू किया तो सबसे पहले आम बजट की तारीफ़ की और कहा कि पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह जनवादी बजट के लिए बधाई के पात्र हैं.
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलों पर केजरीवाल सरकार का दावा कितना सही?

इमेज स्रोत, Getty Images
नीतीश ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, ''दिल्ली की सरकार ने आख़िर क्या किया है? देश भर में राजनीति और काम होते हैं, उसके बारे में थोड़ी जानकारी तो रहती ही है. इसके आधार पर तो यही लगता है कि यहां कुछ काम नहीं हुआ है. हम लोगों को तो बिहार याद आता है जब वहां की जनता ने 2005 में एनडीए को मौक़ा दिया. तब बिहार की जो हालत थी, उसे आप सभी जानते ही होंगे. न सड़क थी न बिजली थी.''
''हम उस स्थिति को दिल्ली में देखते हैं. यहां सड़क का निर्माण कहां हो रहा है? पाँच साल इनको काम करने का मौक़ा मिला. कहां कुछ काम हो रहा है? पानी की बात करते हैं लेकिन पानी ठीक नहीं है. न सड़क का काम कर रहे हैं, न बिजली का काम हो रहा है.''
नीतीश कुमार ने कहा, ''बिहार के हर घर में हमने बिजली पहुंचाई. सारे पुराने तार बदल दिए. दिल्ली मे क्या हालत है? आप ही देखिए. सिर्फ़ अंतिम समय में कहने से काम नहीं चलेगा. इतना समय मिला लेकिन कोई काम नहीं हुआ. मैं तो केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं कि इन्होंने अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया. 15 साल आपने कांग्रेस को मौक़ा दिया. पाँच साल आम आदमी पार्टी को दिया. अब तो एनडीए को मौक़ा दीजिए.''
''दिल्ली के मुख्यमंत्री का मैंने एक बयान सुना था. उन्होंने बिहारियों के बारे में कहा था कि 500 रुपए लेकर आ जाते हैं और पाँच लाख का इलाज करवाकर जाते हैं. अरे आप क्या बिहारियों का इलाज करवाएंगे? केंद्र सरकार आयुष्मान भारत के तहत पाँच लाख रुपए दे रही है उसे तो आपने लागू किया नहीं.''
ये भी पढ़ें: अमित शाह के सवाल पर केजरीवाल का जवाब

इमेज स्रोत, Getty Images
नीतीश कुमार ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, ''आपने कौन सा काम किया है? बिहार के जो लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं वो क्या यहां इलाज नहीं करवाएंगे? दिल्ली में सड़क कहां है?''
''पिछली बार जो वोट मिला वो मिल गया. आप अपना वोट बर्बाद मत कीजिए. अच्छी तरह से बात जान लीजिए कि अगर इस बार बीजेपी को मौक़ा मिल गया तो दिल्ली की तस्वीर बदल जाएगी. यहां की सरकार का न तो सड़क, न स्वास्थ्य और न ही बिजली में कोई काम है. हमने तो 22 हज़ार प्राथमिक स्कूल खोले हैं. दिल्ली में कितने स्कूल खुले हैं?''
दिल्ली में आठ फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और फ़िलहाल हर राजनीतिक पार्टी ज़ोर-शोर से प्रचार में लगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















