इमरान ख़ान बोले- बीजेपी म्यांमार की तरह करने की तैयारी में- पाँच बड़ी ख़बरें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी दी है कि भारतीय जनता पार्टी की योजना भारत में म्यांमार जैसा नरसंहार दोहराने की है.

तुर्की की समाचार एजेंसी 'अनादोलु' को दिए इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा है कि बीजेपी भारत के मुस्लिम समुदाय को अलग-थलग कर देना चाहती है. उन्होंने कहा कि एनआरसी को अपडेट करने के नाम पर बनाए गए विवादास्पद क़ानून की वजह से बड़ी संख्या में लोग नागरिकता के अधिकार से वंचित हो जाएंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, "ठीक ऐसा ही म्यांमार में हुआ, जहां पहले रजिस्ट्रेशन एक्ट लाया गया. मुसलमानों को इससे बाहर कर दिया गया और उसके बाद नरसंहार हुआ. मुझे डर है कि भारत में हालात उसी दिशा में जा रहे हैं."

क्या भारत के आशंकित घटनाक्रम की वजह से पाकिस्तान और बांग्लादेश में शरणार्थियों की समस्या बढ़ सकती है? इस्लामाबाद में दिए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने इस सवाल पर कहा, "असम में जो लोग नागरिकता रजिस्टर से बाहर किए गए हैं, बांग्लादेश ने पहले ही उनमें से किसी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है."

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि असम में नागरिकता सूची से बाहर किए गए तकरीबन 20 लाख लोगों की वजह से बांग्लादेश पहले से फ़िक्रमंद है. मैं नहीं जानता कि उन लोगों का क्या होगा."

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस संक्रमण चीन की सीमाओं से निकलकर दुनिया के कई देशों तक पहुंच चुका है. दुनिया भर के 22 से अधिक देशों मे इससे संक्रमित लोगों की पहचान की गई है. बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के कई देशों ने चीन से लौटने वाले लोगों के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है.

अमरीका और ऑस्ट्रेलिया ने हर उस यात्री के देश में प्रवेश को रोक दिया है जो हाल में चीन की यात्रा पर था या चीन में था. चीन का वुहान शहर इस संक्रमण का मूल स्थान है जहां दिसंबर में सबसे पहले इस वायरस के संक्रमण के मामले सामने आए थे.

इससे पहले रूस, जापान, पाकिस्तान और इटली भी इसी तरह के यात्रा प्रतिबंध की घोषणा कर चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने शुक्रवार को एक संबोधन में कहा था, "इस तरह यात्राओं को प्रतिबंधित करने से नुक़सान ज़्यादा होगा.''

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइन्स को भेजा लीगल नोटिस

स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइन्स को लीगल नोटिस भेजा है और मुआवज़े के तौर पर 25 लाख रुपए की मांग की है.

इंडिगो एयरलाइन्स ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगाया है. इसका मतलब ये है कि कामरा छह महीने तक इंडिगो की फ़्लाइट में यात्रा नहीं कर सकेंगे. इस प्रतिबंध की प्रतिक्रिया के तौर पर ही कामरा ने एयरलाइंस को नोटिस भेजा है.

मुंबई से लखनऊ की फ़्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ कथित तौर पर ग़लत व्यवहार करने के लिए स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर यह प्रतिबंध लगाया गया है.

'कुणाल-अर्नब का वीडियो' सामने आने के बाद 'इंडिगो एयरलाइंस' के साथ-साथ सरकारी विमान कंपनी 'एयर इंडिया' ने भी कुणाल कामरा के अपने विमानों में यात्रा करने पर छह महीने की रोक लगा दी थी. स्पाइसजेट और गो एयर ने भी कुणाल पर पाबंदी लगाई है.

इस पाबंदी को कई लोग सही ठहरा रहे हैं और डीजीसीए की गाइडलाइन्स का हवाला दे रहे हैं तो एक वर्ग ऐसा भी है जो कुणाल पर बैन लगाए जोने को ग़लत ठहरा रहा है. दो दिन पहले कुणाल कामरा की उड़ान पर पाबंदी के बाद पहली बार उस विमान के पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

कैप्टन रोहित मटेटी ने कहा है कि बिना उनसे पूछे कंपनी ने ये फ़ैसला किया है. इस पर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा, "हमने पायलट के ख़त का संज्ञान लिया है. हमने इससे जुड़े बयान को ले लिया है और एक आंतरिक कमेटी ने इस पूरे घटनाक्रम की जाँच शुरू कर दी है."

शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाले लड़के के बारे में परिवार ने क्या कहा?

जामिया इलाक़े में फ़ायरिग के बाग शाहीन बाग़ में भी गोली चली. जिसकी पुष्टि करते हुए डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि युवक ने हवाई फ़ायरिंग की थी जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया.

फ़ायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. फ़ायरिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हिरासत में लिए जाने के बाद युवक कह रहा है कि 'हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी सिर्फ़ हिंदुओं की चलेगी.'

वीडियो में युवक बता रहा है कि उसका नाम कपिल गुर्जर है और वो दिल्ली के दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने इस युवक के परिवार का पक्ष प्रकाशित किया है.

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, परिवार का कहना है कि उनका बेटा कभी भी कट्टरवादी नहीं रहा है. वह किसी भी आम लड़के जैसा ही है. पर वो शाहीन बाग़ में हो रहे प्रदर्शन से तंग आ चुका था क्योंकि प्रदर्शन की वजह से सड़कें बंद हैं और इस कारण उसे कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा था.

कपिल नाम का यह शख़्स डेयरी का काम करता है.

कपिल के चाचा फतेह सिंह ने बताया, "आम दिनों में उसे बदरपुर डेयरी पहुंचने में दो घंटे का समय लगता है. उसे केवल दस किलोमीटर ही जाना पड़ता है. लेकिन इस प्रदर्शन के कारण उसे 35 किलोमीटर जाना पड़ता था और उसे रोज़ घर आने में रात के एक बज जाते थे."

उनका कहना था, "वो इसकी वजह से काफी थक जाता था लेकिन फिर भी इतना परेशान तो नहीं था कि वो किसी पर गोली चला दे."

कपिल का परिवार इस घटना से सदमे में हैं. उन्हें लगा था कि उनका बेटा क्रिकेट खेलने गया लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि शाहीन बाग़ में गोली चलाने वाला उनके घर का लड़का है.

अस्पताल से ठीक होकर लौटीं शबाना

शबाना आज़मी अस्पताल से ठीक होकर लौट आई हैं. 18 जनवरी को एक सड़क दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. एक ट्वीट करके उन्होंने अपने घर लौटने की जानकारी दी.

18 जनवरी को शबाना आज़मी की कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खलापुर टोल बूथ से दो किलोमीटर पहले हुआ था. पुलिस के अनुसार शबाना के चेहरे, गर्दन और आँख के पास चोट लगी थी. वो ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठी थीं.

शबाना आज़मी ने अपने लौटने की ख़बर ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, "मेरी सेहत की बेहतरी के लिए प्रार्थना करने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वापस घर आ आऊंगी. डॉक्टरों की टीम का शुक्रिया. नर्सिंग टीम की देखभाल का शुक्रिया. टीना अंबानी और कोकिलाबेन अस्पताल की आभारी रहूंगी."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)