बजट से पहले टैक्स पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबड़े ने दिया बड़ा बयान - पांच बड़ी ख़बरें

भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस.ए. बोबड़े ने कहा है कि सरकार की ओर से जनता पर ज़्यादा या मनमाना कर लगाना समाज के प्रति अन्याय है.

न्यायाधीश बोबड़े ने बजट पेश होने से क़रीब एक हफ़्ता पहले ये बात कही है.

मुख्य न्यायाधीश ने कर चोरी को अपराध कहते हुए कहा कि यह दूसरे लोगों के साथ अन्याय है.

न्यायाधीश बोबड़े ने उचित टैक्स पर ज़ोर देते हुए देश में पुराने समय में प्रचलित टैक्स क़ानूनों का भी उदाहरण दिया.

इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल के 79वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नागरिकों से टैक्स उसी तरह वसूला जाए जिस तरह मधुमक्खी फूलों को नुक़सान पहुंचाए बिना रस निकालती है.

1 फ़रवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही हैं.

भीमा कोरेगांव मामले की जांच एनआईए को

केंद्र सरकार ने 2018 के भीमा कोरेगांव मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है.

इसके एक दिन पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने भीमा कोरेगांव हिंसा की समीक्षा का फ़ैसला लिया था.

केंद्र के इस फ़ैसले पर महाराष्ट्र सरकार ने नाराज़गी जताई है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस बारे में राज्य सरकार से पूछा तक नहीं गया.

उन्होंने कहा कि भीमा कोरेगांव मामले की जांच एनआईए को सौंपना संविधान के ख़िलाफ़ है और वो इसकी निंदा करते हैं.

ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोलसोनारो भारत में

ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ायेर बोलसोनारो शुक्रवार को चार दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे.

राष्ट्रपति बोलसोनारो भारत के 71वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे.

बोलसोनारो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को बैठक के बाद भारत और ब्राज़ील तेल और गैस, खनन और साइबर सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

ब्राज़ील के राष्ट्रपति के साथ उनकी बेटी लॉरा बोलसोनारो, बहू लेटिसिया फर्मो, आठ मंत्री, चार सांसद, ब्राज़ील की संसद में ब्राजील-भारत मैत्री समूह के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी और एक बड़ा व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल भी दौरे पर आया है.

लैटिन अमरीका के सबसे बड़े देश ब्राज़ील के साथ भारत के संबंध पिछले कुछ सालों में मज़बूत हुए हैं. ब्राज़ील की आबादी 21 करोड़ और अर्थव्यवस्था 1800 अरब डॉलर है.

विदेश मंत्री ने की ट्वीट पर मदद

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एक ट्वीट पर विदेश में रहने वाले भारतीय को मदद पहुंचाई.

कनाडा के शहर टोरंटो में एक भारतीय छात्रा पर चाकू से हमला किया गया है. इस छात्रा के अंकल ने ट्वीट करके एस. जयशंकर से मदद की अपील की. इसके बाद विदेश मंत्री ने तुरंत विदेश मंत्रालय को इस संबंध में आदेश दिए.

घायल छात्रा के अंकल रोनाल्ड ने लिखा था, ''मेरी भतीजी रशेल पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी. वहां उस पर चाकू से हमला हुआ है और वो अस्पताल में भर्ती है. कृप्या उसकी मदद करें.''

इस पर विदेश मंत्री ने मंत्रालय के अधिकारियों से घायल भारतीय छात्रा के परिवार के लिए फ़ौरन वीज़ा की व्यवस्था करने को कहा.

तुर्की में भूकंप, 14 की मौत

तुर्की के पूर्वी हिस्से में एक शक्तिशाली भूकंप आया है, जिसकी चपेट में आकर कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है.

सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में बचावकर्मियों को मलबा हटाते हुए देखा जा सकता है.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 तक मापी गई है. इस भूकंप के झटके पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए हैं.

तुर्की में अक्सर ज़ोरदार भूकंप आते रहते हैं. 1999 में इज़मित में आए भूकंप में क़रीब 17 हज़ार लोगों की मौत हो गई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)