पाकिस्तान के वायु मार्ग के लिए अमरीका ने जारी की चेतावनी: पाँच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीका के विमानन नियामक प्राधिकरण एफ़एए ने अपनी सभी एयरलाइंस कंपनियों को पाकिस्तान के वायु मार्ग को लेकर चेतावनी जारी की है.
एफ़एए ने यह चेतावनी पाकिस्तान के अंदर चरमपंथी गतिविधियों को लेकर जारी की है.
इस चेतावनी में कहा गया है, "उड़ान के दौरान सावधानी बरतें. आतंकी गतिविधि के कारण पाकिस्तान के वायु मार्ग और उसके क्षेत्र में अमरीका की उड़ान सेवाओं को ख़तरा है."
इसमें पाकिस्तानी एयरपोर्ट पर मौजूद अमरीकी विमानन कंपनियों के स्टाफ़ को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है.
इसमें कहा गया है, "पाकिस्तान में आतंकी तत्वों की मौजूदगी अमरीकी नागरिक विमानों के लिए ख़तरा हैं. इसमें छोटे हथियार, एयरपोर्ट पर हमला, एंटी-एयरक्राफ़्ट हथियार से हमले शामिल हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़ैज़ की नज़्म पर बोले जावेद अख़्तर
मशहूर गीतकार जावेद अख़्तर ने कहा है कि पाकिस्तान के मशहूर उर्दू शायर फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की नज़्म को 'हिंदू विरोधी' कहना बेतुका और मज़ाक़िया है और इस पर गंभीरता से बात करना भी मुश्किल है.
दरअसल, आईआईटी कानपुर ने एक पैनल का गठन किया है जो फ़ैज़ की नज़्म 'हम देखेंगे' की जाँच करेगा कि यह नज़्म हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाती है या नहीं.
समाचार एजेंसी एएनआई से जावेद अख़्तर ने कहा कि फ़ैज़ ने यह नज़्म पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जनरल ज़िया उल हक़ के शासन के ख़िलाफ़ लिखी थी.
उन्होंने कहा, "उन्होंने पाकिस्तान के बाहर अपना आधा जीवन बिताया. उन्हें वहां पाकिस्तान विरोधी कहा जाता था. 'हम देखेंगे' उन्होंने ज़िया उल हक़ की सरकार के ख़िलाफ़ लिखी थी, जो एक सांप्रदायिक और कट्टरपंथी सरकार थी."
नज़्म के 'हिंदू विरोधी' होने की बात को ख़ारिज करते हुए जावेद अख़्तर ने कहा कि इस नज़्म में एक पंक्ति है, 'गूंजेगा अन-अल-हक़ का नारा' जिसका अर्थ 'अहम ब्रह्मा' होता है, जिसका मतलब है कि रचनाकार और रचना एक है, जो इस्लामी विचार नहीं है.

कोटा के अस्पताल भेजी गई केंद्र की टीम
राजस्थान के कोटा के सरकारी अस्पताल में एक महीने में 100 बच्चों की मौत के बाद केंद्र ने विशेषज्ञों की एक टीम भेजी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की और जे. के. लोन अस्पताल के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को भेजा है.
उन्होंने बताया कि शीर्ष बाल रोग विशेषज्ञों की टीम शुक्रवार को कोटा पहुंचेगी जो विश्लेषण के साथ-साथ उपचार का तुरंत उपाय करेगी.
इसके साथ ही यह टीम सरकारी अस्पताल की सुविधाओं और कमियों के बारे में एक रिपोर्ट भी जमा करेगी.

इमेज स्रोत, Facebook
दमकलकर्मी के परिजनों को मिलेगी एक करोड़ की मदद
पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी की एक फ़ैक्ट्री में आग लगने के बाद बचावकार्य के दौरान मारे गए दमकलकर्मी अमित बालियान के परिजनों को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.
पीरागढ़ी इलाक़े में बैट्री बनाने की एक फ़ैक्ट्री में आग लग गई थी. फ़ैक्ट्री में दमकलकर्मियों के बचाव अभियान के दौरान ही इमारत ढह गई. इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं जबकि एक बचावकर्मी की मौत हो गई.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बालियान इसी साल 10 जून को अपनी ट्रेनिंग पूरी करके दिल्ली दमकल सेवा में शामिल हुए थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस घटना पर अफ़सोस जताया है. उन्होंने कहा कि अमित बालियान ने दिल्ली के लोगों की सेवा करते हुए अपनी जान दे दी, प्रियजनों को कोई वापस नहीं ला सकता लेकिन दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी.

इमेज स्रोत, Getty Images
रेलवे की सभी सुविधाओं के लिए एक ही नंबर
भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि यात्रियों की परेशानियों को दूर करने के लिए अब से एक ही हेल्पलाइन नंबर 139 काम करेगा. इस वजह से अब यात्रियों को अलग-अलग नंबर याद नहीं करना पड़ेगा.
1 जनवरी से लागू की गई यह व्यवस्था इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स पर आधारित है.
139 नंबर पर कॉल करके अब पीएनआर की स्थिति, रेलवे सुरक्षा, कैटरिंग संबंधी शिकायत, मेडिकल इमरजेंसी आदि के लिए मदद मांगी जा सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














