प्रियंका गांधी पर मायावती का तंज़, पूछा- कोटा जाकर मांओं से नहीं मिलेंगी

इमेज स्रोत, Getty Images
कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्विटर के ज़रिए प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है.
हालांकि मायावती ने अपनी ट्वीट में प्रियंका गांधी का नाम सीधे-सीधे नहीं लिया लेकिन, उन्होंने 'कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव' का ज़िक्र किया है. मायावती ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर तंज़ किया कि अब क्या वे कोटा की मांओं से मिलने जाएंगी.
राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है और बीजेपी के साथ साथ अन्य विपक्षी पार्टियां इस घटना पर वहां की गहलोत सरकार पर सवाल उठा रही हैं.
मायावती ने भी राजस्थान की गहलोत सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
उन्होंने लिखा कि "कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा ज़िले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद व दर्दनाक है. तो भी वहाँ के सीएम गहलोत स्वयं व उनकी सरकार इसके प्रति अभी भी उदासीन, असंवेदनशील व गैर-ज़िम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने लिखा, "किन्तु उससे भी ज़्यादा अति दुःखद है कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व ख़ासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना. अच्छा होता कि वह यूपी की तरह उन ग़रीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही आदि के कारण उजड़ गई है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इसके बाद मायावती ने यूपी की जनता को आगाह करते हुए लिखा कि अगर कांग्रेस महासचिव कोटा जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती तो यूपी के पीड़ित परिवारों से मिलना उनका राजनीतिक स्वार्थ और कोरी नाटकबाज़ी ही माना जाएगा.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3

इमेज स्रोत, FB/CONGRESS
यूपी में सक्रिय प्रियंका गांधी
बुधवार को प्रियंका गांधी ने नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने वाले माता-पिता को जेल में डालने के बाद उनकी 14 महीने की बेटी को लेकर चिंता ज़ाहिर की थी.
इससे पहले वे नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध करने पर जेल गए लोगों के परिवार से मिलने लखनऊ और बिजनौर के नहटौर क़स्बे गई थीं.
बीते वर्ष जुलाई में वे सोनभद्र ज़िले में ज़मीन विवाद में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने भी पहुँचीं थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
कोटा की घटना
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राजस्थान के कोटा के जेके लोन अस्पताल में क़रीब 100 बच्चों की मौत हो गई है.
23-24 दिसंबर 2019 को 48 घंटे में सरकारी अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हुई थी.
इसके बाद नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट्स की टीम ने कोटा का दौरा किया.
कोटा के अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर विपक्षी बीजेपी ने भी गहलोत सरकार की तीखी आलोचना की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














