क्रिसमस के मौक़े पर क्या बोले ईसाई धर्मगुरू पोप फ्रांसिस

क्रिसमस

इमेज स्रोत, Getty Images

दुनियाभर में श्रीलंका से लेकर वियतनाम और अमरीका से लेकर ब्रिटेन जैसे यूरोपीय देशों में करोड़ों लोग अपने अपने अंदाज़ में क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं.

ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने इस मौक़े पर दुनिया भर में रहने वाले ईसाई समुदाय के लोगों को संदेश देते हुए कहा है, "आपके मन में ग़लत विचार हो सकते हैं. आप कुछ बहुत ख़राब काम कर सकते हैं. लेकिन ईश्वर फिर भी आपसे प्यार कर सकता है."

83 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने कहा है, "क्रिसमस का मौक़ा हमें ये याद दिलाता है कि परमपिता हमें प्यार करते हैं. और हममें से सबसे ख़राब लोगों को भी प्यार करते हैं. मैं आपसे प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा क्योंकि आप सब मेरी नज़रों में बेहद ख़ास हैं."

श्रीलंका

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में चर्च में प्रेयर के लिए इकट्ठे हुए स्थानीय लोग.

कोलंबो में इसी साल ईस्टर संडे के मौक़े पर चरमपंथियों ने तीन चर्चों पर आत्मघाती हमले किए थे जिनमें 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी.

संयुक्त अरब अमीरात में क्रिसमस का त्योहार मनाती एक महिला

इमेज स्रोत, EPA

संयुक्त अरब अमीरात में ईसाई समुदाय भी अच्छी-ख़ासी संख्या में रहता है.

क्रिसमस के मौक़े पर सेंट जोसेफ़ केथेड्रल में एक महिला दिया जलाती हुई.

वियतनाम

इमेज स्रोत, AFP

वियतनाम की राजधानी में क्रिसमस के जश्न के बीच एक महिला फ़ोटो खींचती हुई.

बिशप

इमेज स्रोत, EPA

केन्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, केन्या की राजधानी में प्रार्थना करते हुए लोग

फ़लस्तीन क्षेत्र में बेथलेहम में आधी रात को लोग प्रार्थना करते हुए नज़र आए. बाइबिल के मुताबिक़, इसी क्षेत्र में ईसा मसीह का जन्म हुआ था.

वेटिकन सिटी में भाषण देते हुए ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, वेटिकन सिटी में भाषण देते हुए ईसाई धर्म गुरु पोप फ्रांसिस

ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े शहर सिडनी में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के हवाई द्वीप में छुट्टियां मनाने के लिए आलोचना की गई. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया इस समय जंगलों में लगी बेहद ख़तरनाक आग से जूझ रहा है.

सिडनी

इमेज स्रोत, EPA

सिडनी की दीवार पर बनी इस मुराल पेंटिंग के ज़रिए उनकी आलोचना करने की कोशिश की गई है.

ऑस्ट्रेलिया में क्रिसमस के रंग में राजनीतिक आलोचना का ये भी एक तरीक़ा उभर कर सामने आया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)