You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
CAA पर चीन ने कहा, आपका देश, आप समझिएः पाँच बड़ी ख़बरें
भारत में चीन के उपराजदूत ज़ा लिउ ने कहा है कि नागरिकता क़ानून भारत का अंदरुनी मसला है और इसे भारत ही सुलझा सकता है.
कोलकाता में चीन के कौन्सुल जेनरल ने वहाँ पत्रकारों से कहा, "ये भारत का अंदरुनी मामला है, हमें इस पर कुछ नहीं कहना, ये आपका देश है, और आपके मु्द्दों को आपको ही सुलझाना पड़ेगा."
भारत में नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई थी और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त के कार्यालय ने इसे "मौलिक रूप से भेदभावपूर्ण" बताया था.
मगर चीन ने इस मुद्दे पर अभी तक कुछ आलोचनात्मक नहीं कहा है.
हालाँकि चीन कश्मीर से अनुच्छेद 370 को बेअसर किए जाने को लेकर खुलकर अपनी राय जताता रहा है.
उसने इस सप्ताह भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे पर बंद कमरे में बहस करवाने का प्रस्ताव रखा था मगर दूसरे देशों का समर्थन नहीं मिलने के बाद उन्होंने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया.
एलओसी पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालातः सेना प्रमुख
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान से लगी नियंत्रण रेखा पर हालात कभी भी ख़राब हो सकते हैं.
जनरल रावत ने बुधवार को कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा,"सीमा पर स्थिति कभी भी बिगड़ सकती है, लेकिन हम पूरी ताकत के साथ जवाब देने के लिए तैयार हैं.''
सेना प्रमुख रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनके बाद भारतीय सेना की कमान लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे संभालेंगे.
लेफ़्ट पार्टियों का आज भारत बंद का आह्वान
नागरिकता क़ानून के विरोध में वामपंथी पार्टियों और मुस्लिम संगठनों ने गुरुवार को भारत बंद का आह्वान किया है.
सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), फ़ॉरवर्ड ब्लॉक और आरएसपी ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि इस दौरान देश भर में विरोध प्रदर्शन किए जाएँगे.
इस विरोध को कई विपक्षी दलों ने भी समर्थन देने का एलान किया है.
उत्तर प्रदेश, बेंगलुरु और मेंगलुरु में प्रशासन ने किसी भी गड़बड़ी की आशंका को दखते हुए धारा 144 लागू कर दी है.
कर्नाटक के कई ज़िलों में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी का भी एलान कर दिया गया है.
उत्तर भारत में शीतलहर, यूपी में स्कूल बंद
उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही जिससे जनजीवन पर असर पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने अचानक से आई शीतलहर के कारण शुक्रवार 20 दिसंबर तक सभी स्कूलों को बंद रखे जाने का आदेश दिया है.
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाण और कश्मीर के ज़्यादातार इलाक़ों में घने कोहरे की वजह से रेल, सड़क और विमान सेवाएँ प्रभावित हो रही हैं.
राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग पर संसद में मतदान
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाए जाने को लेकर अमरीकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में मतदान हो रहा है.
ऐसा समझा जा रहा है कि ट्रंप ऐसे तीसरे अमरीकी राष्ट्रपति बन जाएँगे जिनके ख़िलाफ़ महाभियोग की कार्रवाई होगी.
रिपब्लिकन राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ महाभियोग के दो आरोप लाए गए हैं जिनपर उनके विरोधी डेमोक्रेट मंज़ूरी देने वाले हैं.
इसके बाद अगले महीने ये मामला संसद के ऊपरी सदन में जाएगा मगर सेनेट पर रिपब्लिकन सांसदों का नियंत्रण है.
ऐसे में इस बात की संभावना बहुत कम है कि राष्ट्रपति ट्रंप को उनके पद से हटाया जा सकेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)