You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
चीन को वापस लेना पड़ा कश्मीर पर चर्चा का प्रस्ताव: पाँच बड़ी ख़बरें
कई सदस्यों के विरोध के बाद चीन ने कश्मीर के मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बहस कराने का अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है.
अन्य देशों ने भारत का समर्थन करते हुए कहा है कि ये द्विपक्षीय मामला है.
कश्मीर की स्थिति पर चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बंद कमरे में चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा था.
भारत ने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी थी. लेकिन ब्रिटेन ने इस मामले में पहली बार भारत का खुले तौर पर साथ दिया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य स्थायी सदस्य रूस ने भी कहा है कि फ़ोरम में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए.
असम में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल
नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में प्रदर्शन जारी हैं.
आज वहाँ पर सभी सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं. असम राज्य में कर्मचारियों की सबसे बड़ी संस्था 'असम राज्य कर्मचारी परिषद' के बैनर तले यह हड़ताल की जा रही है.
असम सरकार ने कहा है कि 'जो भी कर्मचारी हड़ताल पर जा रहे हैं, हम उन्हें रोकेंगे नहीं और ना ही उनका वेतन काटा जाएगा, लेकिन उन्हें हड़ताल में शामिल होने के लिए आधिकारिक तौर पर छुट्टी लेनी होगी.'
असम छात्र संघ पहले ही इस क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहा है.
पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई
निर्भया बलात्कार और हत्याकांड में दोषियों की मौत की सज़ा बरक़रार रखने के शीर्ष अदालत के 2017 के फ़ैसले के ख़िलाफ एक मुजरिम अक्षय ठाकुर की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी.
प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे ने सुनवाई से मंगलवार को ख़ुद को अलग कर लिया था.
सुनवाई से सीजेआई के अलग होने के बाद शीर्ष अदालत ने मंगलवार शाम न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ गठित की जो पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करेगी.
34 वर्षीय बस हेल्पर अक्षय ठाकुर का ताल्लुक बिहार से है. अक्षय को घटना के पाँच दिन बाद 21 दिसंबर 2012 को बिहार से गिरफ़्तार किया गया था.
अक्षय पर बलात्कार, हत्या और अपहरण के साथ ही घटना के बाद सुबूत मिटाने की कोशिश करने का भी आरोप था जिसके लिए वो दोषी ठहराए जा चुके हैं.
क्रिकेट सिरीज़ का दूसरा वनडे
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
तीन मैचों की इस सिरीज़ के पहले मैच में चेन्नई में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज़ के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
बुधवार को दोपहर बाद से खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया को सिरीज़ में वापसी करने के लिए जीत हासिल करनी ही होगी.
किसानों का प्रदर्शन
यूक्रेन की राजधानी कीव में प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें 19 लोग घायल हुए और बीस से ज़्यादा को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
प्रदर्शनकारी एक नए प्रस्तावित क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें ज़मीन को बेचने पर लगा प्रतिबंध हटाने का प्रस्ताव है.
निवेशक नए सुधारों का समर्थन कर रहे हैं जबकि किसान इसका विरोध कर रहे हैं.
किसानों को डर है कि लोग विदेशों से आकर उनकी ज़मीनें ख़रीदने लगेंगे.
इस क़ानून के ख़िलाफ़ किसानों का संघर्ष और तेज़ होने की बात कही जा रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)