You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गुरु पर्व पर भी 700 सिख ही पहुंचे करतारपुर- पाँच बड़ी ख़बरें
करतारपुर कॉरिडोर खुले मुश्किल से तीन दिन ही हुए हैं और मंगलवार को गुरु नानक की 550वीं जयंती पर भारत से महज़ 700 श्रद्धालु ही वहां गए.
ऐसा तब है जब पाकिस्तान ने गुरु नानक की 550वीं जयंती के मौक़े पर 20 डॉलर का शुल्क माफ़ कर दिया था और श्रद्धालुओं की संख्या भी दोगुनी कर दी थी.
रविवार और सोमवार को भी क्रमशः 250 और 122 भारतीय श्रद्धालु ही करतारपुर पहुंचे थे. इस कॉरिडोर की उद्घाटन नौ नवंबर यानी शनिवार को हुआ था. उद्घाटन समारोह के दिन हज़ारों लोग मौजूद थे और भारत की तरफ़ से इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था.
मंगलवार को 40 हज़ार से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने डेरा बाबा नानक के चोला साहिब गुरुद्वारे में श्रद्धा अर्पित की. यहीं से करतारपुर गुरुद्वारा का रास्ता है और इसकी एक झलक भारत से भी दिखती है. कई लोगों को नहीं पता है कि पाकिस्तान जाने के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है.
हिन्दुस्तान टाइम्स से डेरा बाबा नानक म्यूनिसिपल काउंसिल के प्रमुख परमीत सिंह बेदी ने कहा, ''यह पहली बार है जब प्रकाश पर्व में 40 हज़ार श्रद्धालु यहां आए. इससे पहले यह संख्या आठ से नौ हज़ार होती थी. ऐसा करतारपुर कॉरिडोर खुलने की वजह से ही हुआ है.''
बेदी ने कहा, ''ज़्यादातर श्रद्धालु आधार कार्ड के ज़रिए करतारपुर जाने के लिए आए थे. कई लोगों के पास पासपोर्ट था भी तो उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में पता नहीं था. ऐसे में वो डेरा बाबा के दर्शन स्थान से ही श्रद्धा अर्पित करके चले गए.''
दिल्ली की हवा हुई और ज़हरीली
दिल्ली की हवा एक बार फिर से और ज़हरीली हो गई है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा था कि अगले दो दिनों में दिल्ली हवा में प्रदूषण का स्तर आपातकालीन स्थिति तक पहुंच जाएगा.
अभी दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 475 के आसपास है जिसे बेहद ख़तरनाक माना जाता है. हवा में प्रदूषण के इस स्तर से सबसे ज़्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. सेंट्रल पल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को शाम में चार बजे की बुलेटिन में कहा था कि दिल्ली में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 425 पर पहुंच गया है जो मंगलवार को 360 पर था.
प्रधानमंत्री मोदी ब्राज़ील रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया रवाना हो गए हैं.
ब्रिक्स में ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ़्रीका हैं. यह समिट बुधवार से शुरू हो रहा है.
नई दिल्ली में रूसी मिशन के उप-प्रमुख रोमान बबुश्किन ने कहा है कि इस समिट में कश्मीर, शिन्जियांग और यूक्रेन कोई मुद्दा नहीं है. यह समिट दो दिनों तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्वीपक्षीय मुलाक़ात भी करेंगे.
कांग्रेस, एनसीपी और शिव सेना में बातचीत जारी रहेगी
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद शिव सेना, एनसीपी और कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर वो आपस में बातचीत जारी रखेंगे लेकिन सत्ता में हिस्सेदारी के मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही ऐसा होगा.
एनसीपी और कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की संभावनाओं पर बातचीत आगे भी होगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा, ''हम किसी भी फ़ैसले पर पहुंचने से पहले कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर बात करेंगे.''
मेक्सिको में राजनीतिक शरणार्थी बने बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति
राजनीतिक शरण मिलने के बाद बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस मेक्सिको पहुंच गए हैं. मेक्सिको पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपना देश छोड़कर भागना पड़ा क्योंकि उनकी जान को ख़तरा था.
उन्होंने रविवार को अपन पद से इस्तीफ़ा दे दिया था क्योंकि सेना ने भी उनसे पद छोड़ने के लिए कह दिया था. बोलीवियाई सीनेट की उप प्रमुख जीनन अनेज़ ने खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया है. मोरालेस का कहना है कि वो तख़्तापलट का शिकार हुए हैं.
"अंततः मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने जनता की भलाई के लिए इस्तीफ़ा देने के फैसला किया था....ताकि और ख़ून ख़राबा न हो, झगड़े न हों. हम, बोलीविया की सरकार, आपको बताना चाहते हैं कि हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं क्योंकि मेक्सिको के राष्ट्रपति ने मेरी ज़िंदगी बचाई है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)