CPI (माओवादी) दुनिया का छठा सबसे खतरनाक चरमपंथी संगठन - अमरीकी रिपोर्ट : प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, AFP
अमरीका के विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) को दुनिया का छठा सबसे खतरनाक चरमपंथी संगठन बताया गया है.
साथ ही रिपोर्ट ये भी कहती है कि भारत चरमपंथ से बुरी तरह प्रभावित चौथा देश है. जम्मू-कश्मीर में पिछले साल 57% चरमपंथी घटनाएं हुई हैं.
ये खबर हिंदुस्तान टाइम्स अखबार में है. अमरीकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि सीपीआई (एम) पर 2018 में 177 चरमपंथी घटनाओं में 311 लोगों की जान लेने का आरोप लगाया है.
जबकि गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक समूह ने 240 हत्याओं और 833 हिंसा की घटनाओं को अंजाम दिया था.
रिपोर्ट में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को तालिबान (अफ़ग़ानिस्तान), इस्लामिक स्टेट, अल शबाब (अफ्रीका), बोको हराम (अफ्रीका) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ फिलीपींस के बाद छठा सबसे खूंखार चरमपंथी संगठन बताया गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'25 सेना विधायक महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के संपर्क में'
बीजेपी को समर्थन देने वाले अमरावती ज़िले के बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि अगर शिवसेना, बीजेपी के साथ नहीं जाती तो टूट जाएगी.
शिवसेना नेता संजय राउत को पार्टी का "तोता" बताते हुए राणा ने कहा, "सेना ने बीजेपी से गठबंधन के बूते राज्य में 56 सीटों जीती हैं. 25 सेना विधायक मुख्यमंत्री फणवीस और मेरे संपर्क में हैं. और अगर सेना विपक्ष में बैठने का फैसला करती है तो वो फ़डणवीस के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो जाएंगे."
इस बीच मंगलवार को भी सरकार गठन पर बीजेपी और शिवसेना में गतिरोध जारी रहा.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीजेपी ने ये कहते हुए बॉल अपने सहयोगी के पाले में डाल दी कि उसे सेना से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. वहीं सेना ने जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री के पद को साझा करने और मंत्रियों के बराबर बंटवारे पर बहुत पहले प्रस्ताव दिया जा चुका है.
पुरानी विधान सभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म होने वाला है.

इमेज स्रोत, Ani
बैंक धोखाधड़ी में 190 जगहों पर सीबीआई के छापे
सीबीआई ने सात हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के बैंक धोखाधड़ी के कई मामलों की जांच के सिलसिले में मंगलवार को देशभर में 190 जगहों पर एक साथ छापे मारे.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एजेंसी ने 42 एफआईआर दर्ज करने के बाद 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में छापे मारे.
सूत्रों के मुताबिक छापा मार कार्रवाई में एक हज़ार से ज़्यादा अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
सीबीआई ने बताया कि कम से कम चार मामलों में एक हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा की धोखाधड़ी की गई.
अधिकारियों के मुताबिक ज़्यादातर छापे महाराष्ट्र में (58 जगहों पर) मारे गए, उसके बाद पंजाब (32).

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली में प्रदूषण फैलाने पर 10 गिरफ्तार
प्रदूषण फैलाने और खुले में कूड़ा जलाने पर दिल्ली में मंगलवार को पहली बार 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
हिंदुस्तान अखबार के मुताबिक एनजीटी 2010 की धारा 15 के तहत इन लोगों को गिरफ्तार किया गया और 170 मुकदमे दर्ज किए गए.
ओखला और द्वारका इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ने पर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की टीम ने कचरा जलाने और अवैध मलबा डालने के लिए एक मामले में 400 व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की.
इन पर मुकदमा दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.
निगम ने प्रदूषण के खिलाफ 304 चालान किए और 4 लाख 45 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया.
उधर उत्तरी नगर निगम ने भी प्रदूषण फैलाने पर 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की.

इमेज स्रोत, PTI
मांगे मानी तो आरसीईपी में हो सकते हैं शामिल - पीयूष गोयल
भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत की चिंताओं को दूर करते हुए एक बेहतर प्रस्ताव दिया जाता है और भारत के घरेलू उद्योग को मार्केट में ज़्यादा पहुंच दी जाती है तो वो चीन के नेतृत्व वाले मुक्त व्यापार समझौते - रीजनल कॉम्प्रिहेंसिव इकॉनोमिक पार्टनरशिप यानी आरसीईपी में शामिल हो सकता है.
द हिंदू अखबार के मुताबिक, हालांकि उन्होंने कहा कि फिलहाल आरसीईपी में शामिल ना होने का भारत का फैसला तय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में सोमवार को कहा था कि बातचीत में भारत के मुद्दों और चिंताओं पर बात नहीं बनी, इसलिए भारत इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं करेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














