You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
दो लोकसभा और 51 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ बेहतर
महाराष्ट्र और हरियाणा के अलावा बिहार के समस्तीपुर और महाराष्ट्र के सतारा लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतों की भी गिनती हो रही है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की भी मतगणना हो रही है.
समस्तीपुर, बिहार
इस सीट से 2014 में लोक जनशक्ति पार्टी के रामचंद्र पासवान जीते थे. जुलाई 2019 में उनकी मौत हो गई थी जिस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी.
इस सीट पर कांग्रेस के डॉक्टर अशोक कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रिंस राज के बीच मुक़ाबला माना जा रहा है.
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार एलजेपी के प्रिंस राज चुनाव जीत चुके हैं लेकिन आयोग ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
सतारा, महाराष्ट्र
इस सीट से एनसीपी के टिकट पर 2014 में उदयनराजे प्रतापसिन्हे भोंसले जीते थे. लेकिन हाल में वो पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिस कारण ये सीट ख़ाली हो गई थी.
भोंसले अब इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर लड़ रहे हैं और उनका मुक़ाबला एनसीपी के श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल से है.
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार श्रीनिवास दादासाहेब पाटिल चुनाव जीत गए हैं लेकिन अभी चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
16 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 11 सीटों में से बीजेपी ने सात सीटों पर जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी ने रामपुर समेत तीन सीट पर सफलता पाई है जबकि अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट पर जीत हासिल की है.
हिमाचल प्रदेश की दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है.
सिक्किम की 3 में से दो सीटों पर बीजेपी की जीत हुई है और एक पर सिक्किम क्रांतिक्रारी मोर्चा ने जीत हासिल की है.
पुदुचेरी का एक सीट के नतीजे की घोषणा हो गई है. यहां कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया है.
अरुणाचल प्रदेश की एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिल गई है.
गुजरात की 6 सीटों में से कांग्रेस ने तीन पर जीत हासिल कर ली है. बीजेपी एक सीट जीत चुकी है और दो पर आगे चल रही है.
बिहार की 5 सीटों में से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएमआईएम) ने किशनगंज सीट जीत कर बिहार में अपना खाता खोल लिया है. प्रमुख विपक्षी राजद दो सीट जीत चुकी है. एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली है. सत्ताधारी जदयू-बीजेपी गठबंधन केवल एक सीट पर जीत हासिल कर सकी है.
केरल की 5 सीटों में से सीपीएम दो सीटें जीत चुकी है. कांग्रेस दो सीट जीत गई है और एक पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने जीत हासिल की है.
पंजाब की 4 सीटों में से तीन पर कांग्रेस जीत गई है जबकि एक पर शिरोमणी अकाली दल जीती है.
असम की कुल 4 सीटों में से बीजेपी ने तीन पर जीत हासिल की है जबिक एक सीट एआईयूडीएफ़ के खाते में गई है.
राजस्थान की दो में से एक सीट पर सत्ताधारी कांग्रेस जीती है जबकि एक पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को जीत मिली है.
तमिलनाडु की दोनों सीटों पर एआईएडीएमके जीत हासिल कर ली है.
तेलंगाना की एक सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति के उम्मीदवार ने जीत हासिल कर ली है.
ओडीशा की एक सीट बीजू जनता दल ने जीत ली है.
मध्य प्रदेश की एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है.
छत्तीसगढ़ की एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है.
मेघालय में की एक सीट पर यूडीपी ने जीत हासिल की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)