फ़ारूक़-उमर अब्दुल्लाह से मिलने के बाद क्या बोले पार्टी के नेता

समाचार एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि नेशनल कांफ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने र​विवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह से श्रीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की.

वहीं इस प्रतिनिधि मंडल ने उमर अब्दुल्लाह से सरकारी गेस्ट हाउस हरि हाउस में जाकर मुलाकात की.

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद फ़ारूक़ अब्दुल्लाह करीब दो महीने से नज़रबंद चल रहे हैं.

फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और उमर अब्दुल्लाह से मुलाकात के बाद नेकां नेता देवेन्द्र राणा ने एएनआई को बताया कि हम खुश हैं कि वे दोनों ठीक हैं. हालांकि, निश्चित रूप से राज्य में हुई गतिविधियों से उन्हें तकलीफ़ है.

इस प्रतिनिधिमंडल में नेकां के नेता हसनैन मसूदी और अकबर लोन भी शामिल थे. उन्होंने फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और उनकी पत्नी मोली से श्रीनगर में उनके आवास पर मुलाकात की.

उन्होंने एएनआई से कहा कि अगर राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करनी है तो मुख्यधारा के नेताओं को रिहा करना होगा.

पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह की तस्वीर करीब दो महीने बाद सामने आई है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में वह काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं. कुछ अन्य तस्वीरों में वह प्रतिनिधिमंडल के अन्य नेताओं से गर्मजोशी से मिलते नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से राज्य के कई अन्य नेताओं को भी नज़रबंद कर दिया गया था. जिनमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री पिता-पुत्र (फ़ारूक़ और उमर) भी शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एक 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को उनके वरिष्ठ नेताओं फ़ारूक़ अब्दुल्लाह और उमर अब्दुल्लाह से मिलने की इजाज़त दी थी.

पांच अगस्त की आधी रात को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने अपने घरों में नज़रबंद किए जाने के बाद कई ट्वीट किए थे.

ये भी पढ़ें —

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)